Helps In Hindi

  • Blogging
  • SEO
  • Adsense
  • Make Money
  • Mobile Tips
  • Sarkari Yojna
  • Amazing Facts
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer

Amazing Whatsapp Facts in Hindi – वाट्सएप से जुड़े 28 रोचक तथ्य

Posted By: Mangal Gupta Last Updated: Nov 24, 2019

Amazing Whatsapp Facts in Hindi (व्हाट्सएप्प की रोचक जानकारी) : व्हाट्सएप्प क्या है? आज के डेट में यह बात किसी से पूछने की जरुरत नहीं है। क्यों की इन्टरनेट इस्तमाल करने वाला हर एक यूज़र whatsapp messaging app के बारे में अच्छे से जानता है। लेकिन क्या आपको पता है, व्हाट्सएप्प के जनक कौन है? व्हाट्सएप भारत में कब आया? वर्तमान में व्हाट्सएप के सीईओ कौन है?

वैसे तो WhatsApp हमारे बीच काफी सालों से मौजूद है। लेकिन इस एप को 2009 में yahoo company के दो employees द्वारा बनाया गया था। आपको यह बात जानकर और भी आश्चर्य होगा की, ये वही employees है। जिन्हें Facebook ने interview लेने के बाद, उन्हें reject कर दिया गया था।

WhatsApp के ये दोनों founders Brian Acton और Jan Koum है। इन्होंने एक Russian coder की मदद से whatsapp app को refine किया और इसमें बेहतर features ऐड किए। उसके बाद लोगो ने भी इस messaging app को दुसरे की तुलना में काफी ज्यादा पसंद करने लगे। उसके बाद तो सभी को पता ही है, कैसे यह whatsapp app download होने का सारे रिकॉर्ड तोड़ डाला।

हम आपके लिए ऐसे और भी कई whatsapp ke bare me rochak jankari लेकर आये है। जिन्हें जानने के बाद आपको उन बातों पर यकींन कर पाना मुश्किल हो होगा। तो चलिए बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और जान लेते हैं, व्हाट्सएप्प की रोचक जानकारी हिंदी में, whatsapp ki rochak jankari hindi me.

  • किसी को बिना पता चले Whatsapp पर ऑनलाइन कैसे रहे?

व्हाट्सएप्प एप की रोचक जानकारी हिंदी में

Amazing Whatsapp Facts in Hindi

यह बात तो सभी को पता है की, WhatsApp एक ऐसा free messaging app है। जिसकी सहायता से कोई भी यूज़र internet की मदद से, किसी को भी फ्री में message send कर सकता है। मैसेज सेंड करने के साथ साथ आप इस एप द्वारा photos, document, voice messages और video call जैसे बहुत सारे फीचर का भी फ़ायदा फ्री में उठा सकते है।

ऐसे में आपके दिमाग में यह ख्याल जरुर आ रहा होगा की, आख़िर यह व्हाप्सप्प Messenger एप दुसरे बाकि messaging एप की तुलना में बेहतर कैसे है। दरासल इसमें end-to-end encryption होती है। जिसके कारण आपके messages, photo और videos को कोई दूसरा व्यक्ति देख नहीं सकता है।

इसलिए यह दुसरे बाकि एप्स की तुलना में ज्यादा बेस्ट और secure है। इन्ही सब जानदार features के कारण ही, आज भी WhatsApp popular बना हुवा है। अगर आपने अभी तक WhatsApp डाउनलोड नहीं किया है। तो आप WhatsApp की साईट पर जाकर, वहां दिए गए Android, iPhone, Windows Phone और Windows Computer के लिंक पर क्लिक करके whatsapp app download कर सकते है।

व्हाट्सएप्प का इतिहास (History of Whatsapp App in hindi)

इस एप के बनने के पीछे की कहानी काफी रोमांचक है। दरासल यह कहानी वहाँ से सुरु होती है। जब दो दोस्तों ने यह सोचकर अपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़ दी की, क्यों न कोई अपना काम शुरू किया जाए। लेकिन जब ऐसा नहीं हो पाया, तो दोनों ने फ़िर से दोबारा नौकरी ज्वाइन भी कर ली। लेकिन कहते है न “जहाँ चाह वहाँ राह” होती है। ठीक उसी तरह इन दोनों ने भी कुछ अलग करने की अपनी उम्मीदे नहीं छोड़ी।

वैसे तो whatsapp के ये दोनो founder Brian Acton और Jan Koum ने मिलकर, इस app को 2009 में ही बना लिया था। लेकिन उन्हें लगा की इस एप में अभी भी काफी improvement करना बाकि है। जिसके कारण उन्होंने इस एप को मार्केट में लाना सही नहीं समझा। उसके बाद इन्होंने एक russian coder के मदद से इस एप में काफ़ी सारे improvement किए। जिसके कारण WhatsApp एक user friendly messaging app बन गया।

उसके बाद जब उन्होंने इस एप को मार्केट में लांच किया। तो देखते ही देखते उनका यह एप काफी लोकप्रिय होने लगा। मार्केट में उनके इस एप की कीमत अरबों डॉलर में पहुच गई। उसके बाद क्या हुवा यह आप सभी जानते ही है। जिस facebook कंपनी ने उन्हें अपने यहाँ काम देने से मना कर दिया था। बाद में उन्होंने ने ही इस लोकप्रिय whatsapp app को खरीदने का प्रस्ताव भेजना पड़ा। हम सभी के लिए इनकी कहानी बहुत ही प्रेरनादायी है।

ऐसे में अब आपको Jan Koum और Brian Acton के बारे में और भी कुछ जानने का जरुर मन कर रहा होगा। तो चलिए सबसे पहले हमलोग इन दोनों लोगो के जीवन के बारे में कुछ जान लेते है।

Jan Koum का जन्म एक बहुत ही साधारण परिवार में हुवा था। इनका जन्म 1976 में युक्रेन के एक छोटे से गाँव में हुआ था। इनके पिता एक construction company में काम करते थे। जो की school और hospitals बनाती थी। तो वहीँ इनकी माता गृहिणी थी। Koum ने सन जोस स्टेट यूनिवर्सिटी से Maths और computer science की पढाई पूरी की थी।

ठीक उसी तरह Brian Acton का बचपन central florida में गुजरा था। उसके बाद उन्होंने 1994 में stanford university से computer science में graduation की Degree हासिल की, Degree मिलने के बाद इन्होंने Apple company में बतौर एक software engineer के तौर पर काम किया। उसके बाद 1996 में उन्होंने Yahoo कंपनी को join कर लिया।

लेकिन WhatsApp बनाने का सबसे पहले ख्याल Jan Koum को आया था। दरासल यह ख़याल उन्हें एक movie देखते वक्त आया था। तब उन्हें ऐसा लगा की, क्यूँ न एक ऐसी एप बनाई जाए। जिससे की अपने दोस्तों को किसी भी फिल्म के बारे में निशुल्क message भेजा जा सके।

उसके बाद इन्होंने अपना यह आईडिया अपने दोस्त Brian Acton को बताया। जिसे सुनने के बाद Brian Acton को यह idea practical नहीं लगा। लेकिन बाद में उन्होंने भी इसमें दिलचस्पी दिखाई और फिर क्या था दोनों दोस्तों ने मिलकर यह app बना डाला। चलिए अब फाइनली वाट्सएप एप से जुड़े 28 रोचक तथ्य के बारे में जान लेते है।

  • WhatsApp Call Record Kaise Kare? जानिए सबसे बेस्ट और आसान तरीका

Amazing Whatsapp Facts in Hindi

whatsapp ki rochak jankari

1. Whatsapp का इस्तमाल 53 भाषाओँ में किया जा रहा है। इनमें से कुछ भाषाओँ का नाम है – हिंदी, इंग्लिश, मराठी, तमिल आदि.

2. सोशल मीडिया पर 27% लोग Selfies केवल व्हाट्सएप्प के लिए खीचते है।

3. सबसे पुराना फोन Nokia N95 है। जिसमें Whatsapp अभी भी चलता है।

4. Android स्टोर पर सबसे ज्यादा download होने वाली apps में Whatsapp का 5वां स्थान है।

5. वाट्सएप पर 700,000,000 photo हर रोज शेयर की जाती है।

6. आपको यह जान कर हैरानी होगी की, व्हाट्सप्प की कीमत NASA के एक साल के बजट से भी ज्यादा है। जो की तक़रीबन 17 बिलियन है।

7. Whtasapp ने अपना Web Client जनवरी 2015 में लांच किया था।

8. Whtasapp पर औसतन एक यूजर 1000 मैसेज हर महीने भेजता है।

9. Nokia Series 40 के फोन में वट्सऐप चलाई गई। जो की वह स्मार्टफोन नहीं है।

10. इंडिया में ही व्हाट्सप्प के सबसे ज्यादा यूजर है। जो की तक़रीबन 200 million user के करीब है।

11. व्हाट्सप्प पर 200,000,000 Audio हर रोज शेयर की जाती है।

12. 2008 में WhatsApp के founder Jan Koum को फेसबुक ने जॉब देने से मना कर दिया था। लेकिन बाद में Facebook ने ही WhatsApp को खरीदा।

13. WhatsApp के फाउंडर john koum और ब्रायन एक्टन दोनों दोस्त पहली बार Yahoo के ऑफिस में मिले थे।

14. जनवरी 2012 मे ios app store ने WhatsApp एप को बिना बताए ही remove कर दिया गया था। लेकिन 4 दिन बाद फिर से वापस जोड़ दिया गया था।

15. जितनी तेज़ी से WhatsApp ने यूज़र बनाए है। आज तक के इतिहास में इतने तेज़ी से किसी भी app ने user नहीं बनाए हैं।

16. Whatsapp और Skype जैसी सेवाओं के कारण, दुनियाभ़र की दूरसंचार कंपनियों को $386 बिलियन का नुकसान उठाना पड़ा हैं।

17. Whatsapp इस्तमाल करने वाला एक यूजर हर रोज़ औसतन 23 बार व्हाट्सएप्प एप को ओपन करके देखता है।

18. April 2015 में Whatsapp के 800,000,000 users थे।

19. Whtasapp अब Desktop के लिए भी उपलब्ध है। वैसे क्या आप जानते है – डेस्कटॉप पर एक से ज्यादा वॉट्सऐप अकाउंट कैसे चलाये? 

20. Whtasapp का एक यूज़र एक सप्ताह में तक़रीबन 195 मिनट्स तक Whatsapp का इस्तेमाल करता है।

21. Whatsapp पर हर रोज 100,000,000 Video शेयर की जाती है।

22. आपको यह जानकर हैरानी होगी की, Whatsapp पर हर रोज 10,00,000 से भी ज्यादा लोग जुड़ रहे है।

23. वैसे तो सभी को पता है की, फेसबुक ने व्हाट्सप्प को 19 बिलियन में खरीद लिया है। लेकिन क्या आप जानते है की, Facebook से पहले Google ने 10 बिलियन का ऑफर दिया था।

24. WhatsApp का नाम इसके फाउंडर के द्वारा इसलिए रखा गया था क्योंकि है Whats up जैसा साउंड करता है जिसका मतलब होता है क्या चल रहा है।

25. August 2014 में Whatsapp Android Smart Watches के लिए लांच किया गया था।

26. अगर आपको ऐसा लगता है की, किसी ने आपके contact नंबर को Whatsapp पर ब्लॉक कर दिया है। तो आप उस यूज़र को अपने किसी भी एक ग्रुप में एड करें। अगर उसने आपको block किया होगा, तो यह नहीं हो पाएगा।

27. WhatsApp किसी भी कंपनी का advertise नहीं करता है। क्योंकि यह no ads policy पर काम करता है।

28. व्हाट्सएप्प पर active monthly users की संख्या 100 करोड़ के लगभग हैं। जो की facebook messenger से भी ज्यादा हैं।

आशा करता हूँ, आप लोगों को Amazing Whatsapp Facts in Hindi (व्हाट्सएप्प की रोचक जानकारी) जरुर पसंद आया होगा। वैसे अगर आपके पास Whatsapp के बारे में कोई और भी कोई rochk jankari या सवाल है। तो आप नीचे कमेंट करके जरुर बताएँ।

  • किसी दूसरे को पता चले बिना, WhatsApp मैसेज कैसे पढ़ें – 3 Best Tricks

अगर आपको हमारा यह लेख “Amazing Whatsapp Facts in Hindi” व्हाट्सएप्प की रोचक जानकारीयाँ पसंद आया हो। तो मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की, आप लोग इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों और मित्रों का साथ जरुर Share करें। जिससे की वे लोग भी whatsapp ki rochak jankari के बारे में जान सके।

इन्टरनेट से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी पाने के लिए, आप गूगल पर helpsinhindi सर्च करके भी आ सकते है। इस तरह के और भी interesting updates के लिए, आप हमारे Newsletter को जरुर से subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।

आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा की, आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.

लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :

Related Posts

duniya ka sabse amir aadmi
2023 दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है? चौथा नाम हैरान कर देगा
bharat ka sabse amir aadmi
2024 में भारत के 15 सबसे अमीर आदमी कौन है?
Amazing Facts about Computer in hindi
कंप्यूटर से जुड़े 50 रोचक तथ्य, Amazing Facts about Computer

About Mangal Gupta

Helpsinhindi.com
He is a Indian blogger and share useful content on this blog regularly. If you like his articles then you can share this blog on social media with your friends. Want learn more then Click Here

WHAT OTHERS ARE READING:

Amazing Whatsapp Facts in Hindi

Amazing Whatsapp Facts in Hindi – वाट्सएप से जुड़े 28 रोचक तथ्य

Miss Call SMS Se Bank Balance Check kare

Miss Call या SMS भेजकर अपना Bank Balance चेक कैसे करे?

F1 to F12 keys use in hindi

Kya App Ko Keyboard Ke F1 To F12 Keys Ka Matlab Pata Hai?

Reader Interactions

Share Your Comments & Feedback: Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

कैटेगोरीस

  • Blogging
  • WordPress
  • Seo
  • Adsense
  • Tips And Tricks
  • Facebook
  • Earn Money Online
  • Amazing Facts
  • Whatsapp
  • Internet
  • Mobile
  • Android Apps
  • Youtube
  • Google
  • Festival
  • Computer
  • Web Hosting
  • Affiliate Marketing
  • Jio
  • Life Success
  • Security Tips

Footer

LITTLE ABOUT BLOG AUTHOR

दोस्तों मेरे ब्लॉग Helps In Hindi पर आप सभी का स्वागत है. मै मंगल गुप्ता एक इंडियन ब्लॉगर हु. मैंने ये वेबसाइट लोगो की मदद करने के लिए बनाई है. यहाँ हम अपने audience के लिए internet से सम्बंधित जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करते है.

इस साईट पर आप Make Money Online, Blogging, Youtube, Android Apps, Mobile Tips and Trick और New Website कैसे बनाए के बारे में सिख सकते है.

SUBSCRIBE NEWS LETTER

अगर आप चाहते है की, जब भी हमारे साईट कोई new post publish हो. तो आपको तुरंत उस पोस्ट का notification मिल जाये. तो इसके लिए आप हमारे blog को जरुर से subscribe कर ले.

MOST POPULAR POST

  • किसी दुसरे की Phone Call अपने मोबाइल में सुने.
  • किसी भी Mobile Number की Call Details निकाले.
  • Android Phone के 20 Common Problems With Solution.
  • भूमि/ज़मीन का Bhulekh khasra khatauni, नक़ल नंबर कैसे निकले?
  • 2020 में नई वेबसाइट के लिए 21 आसान एसईओ टिप्स

Copyright © 2025 - Helps In HindiAbout UsContact UsPrivacy PolicyDisclaimerSitemap