Bina Number Dikhaye Call Kaise Kare : क्या आप चाहते है की, जब आप अपने किसी दोस्त को फ़ोन करे। तो उन्हें आपका मोबाइल नंबर ना दिखे। तो आपको बता दे की आज के टेक्नोलॉजी युग में बिना अपना नंबर दिखाए call करना मुमकिन है। आज के इस पोस्ट में हमलोग यही जानने वाले है की, private number या unknown number se call kaise kare यानी बिना अपना number के call कैसे करे?
कभी किसी कारण की वजह से हमें ऐसे व्यक्ति को call करना होता है। जिसे हम अपना mobile number नहीं दिखाना चाहते है। ऐसे में bina number ke call करने का यह ट्रिक आपके बहुत काम आने वाली है।
दरासल जब आप किसी को बिना नंबर दिखाए Call करेगे। तो Call रिसीव करने वाले व्यक्ति के मोबाइल स्क्रीन पर private number, unknown number लिखा आएगा। तो चलिए जान लेते है की फ्री में किसी को बिना अपना number दिखाए call कैसे करे।
Bina Number Dikhaye Call Kaise Kare? 2024
बिना अपना mobile number दिखाए call करने के लिए आपको एक एप्लीकेशन download करनी होगी। उस एप्लीकेशन का नाम Primo है। इसकी मदद से आप किसी को भी बिना mobile number दिखाए call कर पायेगे। कॉल करने के लिए आपके मोबाइल में internet होना चाहिए। चलिए अब हमलोग स्टेप by स्टेप जान लेते है।
स्टेप 1 : अपने फ़ोन में Primo एप्लीकेशन को install कर लेने के बाद, आपको इस एप्लीकेशन पर रजिस्टर करना है। इसके लिए इस app को ओपन करके नीचे दिए गए SIGN UP के बटन पर टैब करे।
स्टेप 2 : अब आप अपने देश का code +91 select कीजिये। उसके बाद अपना mobile number डालकर Send Confirmation Code पर टैब कीजिए।
स्टेप 3 : अब आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर 6 Digit का code आएगा। जिसे आप दिए गए बॉक्स में डालकर Create account पर टैब कर दीजिए।
स्टेप 4 : यहाँ अब आप अपना name, username और password डाले। उसके बाद आप फाइनली SIGN UP के बटन पर टैब कर दें। जैसा की आप नीचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।
अब आप Primo एप्लीकेशन पर successfully रजिस्टर हो गए है। चलिए आगे बढ़ते है और जानते है की, इस एप्लीकेशन द्वारा private number, unknown number या बिना number के call कैसे करे?
स्टेप 5 : इस application से calling करने के लिए, सबसे पहले आपको कुछ फ्री मिनट्स जुटाने होंगे। जिसे करना बहुत ही आसान है। ऐसा करने के लिए आपको बस Primo एप्लीकेशन को अपने friends को refer करना है। ऐसा करने पर आपको प्रति इनस्टॉल के लिए 20 मिनट मिल जायेंगे।
स्टेप 6 : इसके अलावा आप इस एप्लीकेशन में video देखकर या कुछ application install करके भी free calling credit जुटा सकते है।
चलिए अब जानते है की, इस एप की मदद से बिना नंबर दिखाए free calling कैसे करे? सबसे पहले आप Primo एप के call आप्शन पर जाए। फिर अपने देश का country code, जैसे इंडिया के लिए +91 नंबर एंटर करके उस व्यक्ति का मोबाइल number एंटर करे। जिसे आप बिन अपना मोबाइल नंबर दिखाए call करना चाहते है।
तो इस तरह आप kisi ko bhi call karo aapka number nahi jayega. यानी उस व्यक्ति को आपका mobile number नहीं दिखाई देगा। बल्कि आपके मोबाइल नंबर के बदले में उस व्यक्ति के पास कभी +301 नंबर से कॉल जायेगा। तो कभी +440999999905 नंबर से या फिर कभी private number. तो कभी unknown number से call जायेगा।
तो इस तरह से आप बिना अपना mobile number दिखाए किसी को भी call कर सकते है। इसके लिए बस आपके मोबाइल का सिर्फ डाटा खर्च होगा। इसके आलावा इस एप में आपको और भी बहुत सारे अमेजिंग फीचर्स फ्री में मिल जायेगे।
ध्यान रहे : इस ट्रिक का इस्तेमाल आप कभी भी किसी को परेशान करने के लिए ना करे। क्योकि ऐसा करने पर आप कभी भी मुसीबत में फस सकते है। इसलिए इस ट्रिक का उपयोग आप सिर्फ जरुरी और अच्छे कामों के लिए ही करें।
उम्मीद करते है, Bina Number Dikhaye Call Kaise Kare? 2024 की जानकारी आपको जरुर पसंद आयी होगी। अगर आपको हमारे इस लेख बिना अपना number दिखाए या private number, unknown number se call कैसे करे? से कोई help मिली हो। तो प्लीज इस article ‘bina number call कैसे करे’ को दुसरो के साथ social media पर share जरुर करे। धन्यवाद.
logical fact says
really helpful , interesting article…
Rohit kumar says
Your content very simple other than content
Very good
Helpfull content