call aane par photo set kaise kare (फोन नंबर पर फोटो कैसे लगाएं) – हमे जब भी कोई call करता है। तो हमारे मोबाइल स्क्रीन पर, कॉल करने वाले व्यक्ति का नाम और नंबर दिखाई देता है। लेकिन अगर आप यह चाहते है की, आपके मोबाइल स्क्रीन पर उस व्यक्ति का फोटो भी दिखाई दे। तो इस पोस्ट में हमलोग यही जानने वाले है की, हमारे स्मार्टफोन में कॉल आने पर कैसे फोटो सेट करे? यकींन मानिये इस पोस्ट में बताए गए फोटो लगाने वाला ऐप की मदद से, आप बहुत किसी आसानी से कॉल आने पर फोटो सेट कर सकते है। चलिए जानते है, फोन नंबर पर फोटो कैसे लगाएं (phone number par photo kaise set kare) आसान तरीके से।
वैसे आज के डेट में जितने भी स्मार्टफ़ोन आ रहे है। उनमे call aane par photo दिखाई देने वाला फीचर जरुर दिया रहता है। ताकि आप अपने कांटेक्ट लिस्ट के हर व्यक्ति का फोटो सेट कर सके।
लेकिन आपको बता दे की, इस पोस्ट में photo lagane ka apps जो बयाता जा रहा है। उसकी मदद से आप किसी अनजान नंबर से भी कॉल आने पर, आप उसकी फोटो को आपने मोबाइल स्क्रीन देख सकेगे।
वाकई है ना यह जबरदस्त फीचर वाला एंड्राइड एप। तो फिर चलिए जान लेते है की, android phone पर call आने से caller का photo set कैसे करे?
कॉल आने पर Photo Lagane Ka Apps कौन सा है?
Call आने पर अपने Smartphone पर Photo Set करने के लिए, सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड फ़ोन पर Photo Lagane Ka App डाउनलोड करना होगा। जिसका नाम Eyecon: Caller ID, Calls, Phone Book & Contacts है। आप चाहे तो इस एप्लीकेशन को निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है।
इस एप को Google play store पर 4.5 की रेटिंग मिली हुई है। इसे 10,000,000+ लोगो ने डाउनलोड भी किया हुआ है। इससे आपको अंदाजा लग गया होगा की, लोग ने इस एप को कितना पसंद किया है।
कॉल आने पर फोटो सेट करने का तरीका
Eyecon: Caller ID, Calls, Phone Book & Contacts एप install हो जाने के बाद, आपको उस एप मे बस एक बेसिक setting करना होता है। वह है एप द्वारा आपसे मागे जाने वाले परमिशन को allow देना।
उसके बाद आप देखेगे की अपने आप ही, सभी कांटेक्ट नंबर पर फोटो सेट हो गया है। अगर किसी कांटेक्ट नंबर पर पर फोटो सेट नहीं हुवा है। तो आप मैनुअल भी सेट कर सकते है।
इस एप्लीकेशन से रिलेटेड ज्यादा जानकारी और फीचर्स जानने के लिए, आप इसके ऑफिसियल वीडियो को निचे देख सकते है।
तो इस तरह आप बहुत ही आसानी से, किसी का फ़ोन Call आने पर उस Caller का Photo सेट कर सकते है। ताकि जब भी कोई आपके मोबाइल पर कॉल करे। तो कॉल करने वाले का फ़ोटो आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई दे।
चलिए आपको इस एप के कुछ और फीचर्स के बारे में बता देते है। ताकि आप इस एप को अच्छे तरह से जान सके।
- यह एप facebook और दुसरे सोशल मीडिया साइट्स से सिंक करके, ऑटोमैटिक आपके contact number में फोटो ऐड कर देता है।
- इस एप की सबसे अच्छी बात यह है की, यह एप आपको स्पैम और फ्रॉड कॉल से बचाता है।
- ज्यादातर कॉल करने वाले नंबर को यह एप एक साथ आकर्षक आइकॉन के साथ शो करता है।
- इस एप में बहुत ही आसानी से कांटेक्ट नंबर ऐड करने की सुविधा दी गयी है।
- Address Book को customize करने के लिए, इस एप में 30+ थीम अवेलेबल है।
इतने सारे बेहतरीन फीचर्स के साथ साथ इस एप में Call आने पर photo set करने की भी सुविधा प्रदान की गयी है। इस एप को अपने फ़ोन में install कर लेने के बाद, जब भी आपको कोई कॉल करेगा। तो कॉलर का फोटो भी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
निष्कर्ष (Conclusion)
उम्मीद करते है, अब आप जान चुके है की कॉल आने पर Photo Lagane Ka Apps कौन सा है? अगर आपको कॉल आने पर फोटो सेट करने में कोई परेशानी आती है। तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते है।
अगर आपको “call aane par photo set kaise kare” की जानकारी पसंद आया हो। तो आप इस पोस्ट को social media पर शेयर करना ना भूलें। एंड्राइड फ़ोन से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी पाने के लिए, आप गूगल पर helpsinhindi सर्च करके भी आ सकते है।
इस तरह के और भी interesting updates के लिए, आप हमारे Newsletter को जरुर subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा की, आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
Share Your Comments & Feedback: