conference call kaise kare : अगर आप भी conference call क्या है, conference call कैसे करें, conference call की setting कैसे करे? या conference call करने के लिए, क्या कोई app आता है? जानना चाहते है। तो यकींन मानिए इस पोस्ट में आपको आपके सारे सवालों का सवालो का जबाब मिलने वाला है।
आप सभी ने Conference Call के बारे में, जरूर कुछ न कुछ सुना होगा। दरासल यह एक तरह का मोबाइल Call होता है। जिसमें एक साथ एक ही समय में कई लोग आपस में बात कर सकते है।
आज के डेट में Conference Call का क्रेज काफी बढ़ गया है। किसी भी बात पर विचार-विमर्श (discussion) करने के लिए, Conference Call एक बेस्ट आप्शन है। इसमें आपको कही जाने की जरुरत भी नहीं पड़ती है। आप घर बैठे ही Conference call की मदद से group डिस्कशन कर सकते है।
ऐसे में चलिए जान लेते है की, conference call क्या है? Conference call कैसे करते है? How To Do Conference Call In Hindi?
Conference call क्या है?
सिंपल शब्दों में कहे, तो Conference Call द्वारा कई लोग एक साथ, एक ही समय में, किसी भी जगह से, अपने फ़ोन पर बात कर सकते है। जैसे मान लीजिये की, अगर आप किसी tour पर जाने का प्लान बना रहे है। साथ ही आप चाहते है की, उस टूर में आपके दोस्त भी चले।
तो ऐसी Condition में अपने सभी दोस्तों के साथ group डिस्कशन करने के लिए, आप Conference Call का सहारा ले सकते है। Conference Call करके आप अपने सभी दोस्तों के साथ tour को लेकर, Group में बात चीत कर सकते है।
आपको बता दे की, Conference Call में कॉल करने वाला व्यक्ति बात-चीत के दौरान, किसी भी दुसरे व्यक्ति को अपने कॉल में जोड़ सकता है। इसके लिए ‘कांफ्रेंस ब्रिज’ नाम के तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है।
Conference Call की जरूरत कब पड़ती है?
मान लीजिये की, आप किसी कंपनी में काम करते है। अब उस कंपनी के बॉस आप सभी लोगों के साथ, किसी ट्रोपिक पर बात करना चाहते है। तो ऐसी सिचुएसन में आपके बॉस आप सभी से बात चित करने के लिए, कॉन्फ्रेंस कॉल की मदद ले सकते है।
क्यों की कॉन्फ्रेंस कॉल में कई लोग एक साथ, एक ही समय में जुड़ सकते है। कॉन्फ्रेंस कॉल द्वारा आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी ग्रुप में बात चित कर सकते है। चाहे वो किसी भी सिटी में क्यों न रह रहे हो। तो चलिए अब जान लेते हैं Conference Call करने का तरीका क्या है?
मोबाइल से Conference Call Kaise Kare?
अपने smartphone से Conference Call करने के लिए, आप निचे बताए गए कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करे।
स्टेप 1 : Call Anyone – सबसे पहले आप जिस व्यक्ति से बात करना चाहते है, उसे कॉल करे।
स्टेप 2 : Add Call par click kare – जब वह व्यक्ति आपका Phone उठा ले। तो आप Call के दौरान ही Add Call (+) के बटन पर टैप करे। जैसा की आप निचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।
स्टेप 3 : Dial Number – Add call की बटन पर क्लिक करते ही, आपके सामने दूसरे व्यक्ति को कॉल करने के लिए, Contacts list ओपन हो जाएगी। उनका मोबाइल नंबर Contact List से सेलेक्ट करके कॉल करे। अगर उनका कांटेक्ट नंबर, आपके फ़ोन में save नहीं है। तो आप उनका मोबाइल नंबर डायल करके भी कॉल कर सकते है।
स्टेप 4 : Second Call Start – जब दूसरे व्यक्ति के पास Call जाने लगेगी। तो पहले व्यक्ति का phone Call Hold पर चला जायेगा।
स्टेप 5 : Merge Option par click kare – अब जैसे ही वो दूसरा व्यक्ति आपका फ़ोन Call उठाएगा। वैसे ही आपके मोबाइल Screen पर Merge Call का आप्शन Show होने लगेगा। जैसा की आप निचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।
अब आप उस Merge Call के आप्शन पर टैप कर दे। ताकि दोनों फ़ोन Calls आपस में जुड़ जाए। कॉल जुड़ते ही आप एक दुसरे के साथ बात चित कर पाएंगे।
इस तरह आप अपने किसी भी दोस्त या रिश्तदारो के साथ Conference Call के द्वारा बात कर सकते है। उम्मीद करते है, अब आप समझ गए होगे की, conference call kaise kare.
Conference Call कैसे लेते है?
अब बात आती है की, Conference Call को कैसे उठाया जाए। तो आपको बस अपने mobile पर आई हुई Call को Receive करना है। जैसे की आप बाकि सभी कॉल्स को रिसीव करते है।
कॉन्फ्रेंस कॉल (Conference Call) के फायदे :
1. Conference Call द्वारा एक साथ एक ही समय में, कई लोग आपस में बात कर सकते हैं।
2. आज के डेट में Meeting करने के लिए, बड़ी-बड़ी कंपनियां भी Conference Call का सहारा लेती हैं।
3. इसके अलावा अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से ग्रुप में बात करने के लिए, भी आप Conference Call का मदद ले सकते हैं।
4. Conference Call को आप smartphone के साथ-साथ, आपके key-pad mobile में भी यूज कर सकते हैं।
कांफ्रेंस Call से जुड़े कुछ सवाल-जवाब
Que 1 : कांफ्रेंस कॉल की मदद से कितने लोग आपस में बात कर सकते है?
Ans : कांफ्रेंस कॉल में 5 से 10 लोग एक साथ बात कर सकते है। अब कितने लोग आपस में बात कर सकते है। यह आपके टेलिकॉम कंपनी पर निर्भर करता है।
Que 2 : मर्ज (merge) का मतलब क्या होता है?
Ans : मर्ज का हिंदी में मतलब “मिलाना” होता है।
Que 3 : कांफ्रेंस कॉल किस किस मोबाइल फ़ोन में होती है?
Ans : आप एंड्राइड फ़ोन के साथ साथ, नार्मल फीचर फ़ोन से भी कांफ्रेंस कॉल कर सकते है।
Conclusion
उम्मीद करते है की, अब आप समझ गए होगे की, conference call क्या है, conference call कैसे करते है? आपको हमारी यह पोस्ट, Phone Se Conference Call Kaise Kare कैसी लगी? हमे Comment करके ज़रूर बताईयेगा।
अगर आपको यह पोस्ट conference call kaise kare पसंद आयी हो। तो आप इस पोस्ट को social media पर शेयर जरुर करे। ताकि दुसरे लोग भी जान सके की, Conference call कैसे किया जाता है? धन्यवाद.
Vivek Prasad says
Bahut Badhiya Ji
kishan says
Very detailed post