delete Contacts number kaise recover kare : किसी भी मोबाइल यूज़र के लिए, उसका Contacts number एक तरह से उसकी संपति होती है। ऐसे में जब कभी हमारा फ़ोन ख़राब या फिर चोरी हो जाता है। तो वर्षो से सजोया हुवा हमारा contact number भी उसी के साथ चला जाता है।
इसके अलावा कभी कभी हमारे ही गलती की वजह से भी, हमारा Contacts number delete हो जाता है। जिसके कारण हम काफ़ी परेसान हो जाते है। ऐमें में हम सोचने लगते है की, आखिर phone se delete contact number ko kaise recover kare? अपना डिलीट नंबर वापस कैसे लाये?
ऐसे में अगर आप भी कुछ ऐसी ही समस्याओ से परेसान है। तो अब आपको ज्यादा परेसान होने की जरुरत नहीं है। क्यों की आज हमलोग यही जानने वाले है की, फ़ोन से डिलीट हुए नंबर कैसे निकाले? डिलीट हुआ कांटेक्ट नंबर वापस कैसे लाए?
फ़ोन से डिलीट हुआ कांटेक्ट नंबर वापस कैसे लाए?
अगर आपका भी contact number delete हो गया है या फिर आपने बिना बैकअप लिए ही, अपना स्मार्टफ़ोन फॉर्मेट कर दिया है। तो आप यह जानने के लिए, जरुर बहुत ही उत्सुक होगे की, mobile se delete number kaise nikale?
तो मै आपको यहाँ बता दू की, इस पोस्ट में हमलोग डिलीट नंबर वापस लाने के 2 तरीको के बारे में जानने वाले है।
- Gmail id से डिलीट नंबर वापस कैसे लाए।
- रिकवरी software से delete number कैसे निकले।
पहले तरीके में आप अपने gmail id की मदद से डिलीट फोन नंबर वापस कैसे लाए? जानने वाले है। क्यों की गूगल अकाउंट हमे contacts number Save करके रखने का आप्शन देता है।
तो वही दुसरे तरीके में हमलोग जानेगे की, आप रिकवरी सॉफ्टवेयर की मदद से डिलीट नंबर कैसे प्राप्त करें? तो चलिए एक एक करके हमलोग दोनों तरीकों के बारे में विस्तार से जान लेते है।
फ़ोन से डिलीट हुवे नंबर को जीमेल id से कैसे निकाले?
स्टेप 1 : सबसे पहले आप Google Contacts पर जाकर sign in हो जाये। यहाँ आपके गूगल अकाउंट में आपका सारा saved Contacts number Show होंने लगेंगे। अब आप delete huwe contact number को वापस लाने के लिए, मेनू (तीन लाइन) पर टैप करे।
स्टेप 2 : अब मेनू में आपको More के विकल्प पर टैप करके, Undo Changes के विकल्प को सेलेक्ट करना है। जैसा की आप नीचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।
स्टेप 3 : यहाँ आपको time सेलेक्ट करना है। यानि की आपका contact नंबर कब delete हुवा था। अब आप उस हिसाब से यहाँ time सेलेक्ट कर ले। वैसे आप यहाँ से 30 दिन पहले डिलीट हुवे कांटेक्ट नंबर को वापस ला सकते है।
Time सेलेक्ट करने के बाद, आप CONFIRM पर टैप कर दे। टाइम सेलेक्ट करके कन्फर्म के बटन पर क्लिक करते ही, आपका डिलीट हुए कांटेक्ट नंबर रिकवर हो जायेंगा।
नोट : जीमेल अकाउंट से आप अपना contacts number तभी recover कर पाएगे। जब आपके गूगल अकाउंट में आपका contacts number Save होगे।
Gmail id पर ऐसे बनाएं अपना कॉन्टेक्ट बैकअप
मोबाइल में saved सारे contact number को Gmail backup बनाने लिए, आपको अपने फ़ोन में आपने जीमेल अकाउंट से login करना होगा।
अपने जीमेल अकाउंट से login हो जाने के बाद, आपको फोन की setting में जाना है। उसके बाद आप यहाँ ‘Accounts’ को सेलेक्ट करके, ‘Add account’ का चयन करे।
अब आपको अपने gmail अकाउंट की जानकारी देकर, फोन पर जीमेल अकाउंट एक्टिवेट कर लेना है। ऐसा करते ही, आपके सभी कांटेक्ट नंबर का बैकअप अपने आप ही जीमेल पर होने लगेगा।
Recovery software se delete number wapas kaise laye?
अगर आपके गूगल अकाउंट में आपका contact number सेव नहीं है। तो आपको आपना नंबर निकालने के लिए, contact number recovery software का मदद लेना होगा। आपको बता दे की, Android प्लेटफार्म पर contacts number recover करने के लिए, free और paid दोनों ही तरह के Software मौजूद है।
चलिए आपको कुछ free और paid android data recovery software के बारे में जानकारी दे देते है। ताकि आप अपना डिलीट हुआ कांटेक्ट नंबर वापस पा सके।
Wondershare DR. Fone Android
डाटा रिकवर करने के लिए, Wondershare DR. Fone एक बहुत ही पोपुलर सॉफ्टवेयर है। इस सॉफ्टवेर की मदद से आप बहुत ही आसानी से अपना delete हुवा data रिकवर कर सकते है।
इस सॉफ्टवेयर की मदद से data रिकवर करने के लिए, आपको इसे अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करना होगा। उसके बाद आप अपने फ़ोन को usb cable के द्वारा कनेक्ट करके अपना delete huwa contact number recover कर सकते है।
JiohoSoft Android Phone Recovery
डिलीट हुए कांटेक्ट नंबर को वापस पाने के लिए, JiohoSoft Android Phone Recovery भी एक बेहतरीन टूल है। आप इस टूल की मदद से लगभग सभी तरह के डाटा को रिकवर कर सकते है।
ऐसे में आप सबसे पहले इसके trial version को यूज करके देख ले। अगर आपको इसका रिजल्ट अच्छा मिलता है। तो आप इस software को ख़रीद भी सकते है।
PhoneRescue Android Data Recovery
आप PhoneRescue Android Data Recovery सॉफ्टवेर की मदद से, अपने एंड्राइड फ़ोन का contacts number निकालने के साथ साथ SMS, Photos, Videos और दूसरे सभी जरुर files को भी recover कर सकते है।
Android phone के लिए यह भी एक बेस्ट software है। आप सबसे पहले इसके trial version का इस्तमाल करके देख ले। अगर अच्छा लगे, तो आप इसे purchase कर सकते है।
EaseUS MobiSaver For Android
Contacts और दूसरे जरुरी files को recover करने के लिए, EaseUS MobiSaver For Android एक बहुत ही बेहतरीन सॉफ्टवेयर है। यह data recovery software फ्री और पेड दोनों ही version में उपलब्ध है।
इस एप्लीकेशन की सबसे अच्छी बात यह है की, इससे आप directly अपने Android devices से ही, अपना deleted files Recover कर सकते है। आप इसके free version का इस्तमाल करके देख सकते है।
निष्कर्ष (Conclusion)
उम्मीद करते है, अब आप समझ गए होंगे की, रिकवरी सॉफ्टवेयर की मदद से delete huwa Contacts number kaise nikale? यकींन मानिये Delete हुवा नंबर दुबारा पाने में, आपका जीमेल id और android data recovery software आपकी काफी मदद करेगा।
अगर आपको delete Contacts number kaise recover kare की यहाँ जानकारी पसंद आयी हो। तो आप delete number kaise nikale के इस जानकारी को social media पर जरुर शेयर करे। साथ ही अगर आपको डिलीट हुआ नंबर कैसे निकाले को लेकर कोई सवाल है। तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताए।
Deva singh saiyam says
Delete huye no or photo kaiser wasps ayenge
Ritesh.tiger says
Hii.my.delate.number.pllz.recover.
Hiresh kumari says
Dilit hue mobail Nombar bapas lane he
Shyamu says
Mobile number wapas lana hai jitne MIT gaye hain delete ho gaye
Guddu says
Purana mobile se delete huwa number kaise wapas laye
Divya joshi says
Purane number waapas kese laye