Download Aadhaar Card Online in Hindi : अगर आप अपने Aadhaar Card के खो जाने की वजह से परेशान हैं। और आप को यह समझ नहीं आ रहा है कि, आगे क्या करें? तो मै आपको यही सलाह दुगा कि, आपको परेशान होने की कोइ जरूरत नहीं है। क्यों की आप अपने आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी, फिर से online डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको अपने आधार नंबर की जरूरत होगी।
लेकिन अगर आपके पास आधार का नंबर भी नहीं है। तो भी आप इसे ऑनलाइन जान सकते है। हाल के दिनों में ये 12 अंकों वाला सरकारी आइडेंटिफिकेशन नंबर कुछ सरकारी संस्थानों में अनिवार्य कर दिया गया है। आप को बता दे की, आधार कार्ड को भारत सरकार की ओर से भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है।
आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी को आप UIDAI की वेबसाइट से फ्री में डाउनलोड कर सकते है। यह एक ऐसी सुविधा है, जो किसी और पहचान पत्र के साथ नहीं मिलती है। क्यों की इसकी डिजिटल कॉपी भी, original card की तरह सभी जगह मान्य होती है।
अगर आप ने अपना आधार कार्ड खो दिया है। और आप उसकी डिजिटल कॉपी ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते है। तो आप UIDAI की वेबसाइट से इसे बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
दरासल आधार कार्ड की कॉपी ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए, आपको Aadhaar No (UID) या Enrolment No (EID) की जरूरत पड़ेगी। अब आप यह सोच रहे होगे की, Aadhaar No तो ठीक है। लेकिन ये एनरोलमेंट नंबर क्या होता है। तो चलिए सबसे पहले यही जान लेते है।
क्या है एनरोलमेंट?
Aadhaar Card बनाने के पहले Enrolment की प्रक्रिया अपनाई जाती है। सेंटर पर Aadhaar Card बनाने के लिए, दर्ज होने वाली जानकारी के बाद। आप को जो पर्ची दी जाती है। उसे एनरोलमेंट पर्ची कहा जाता है। इसी पर्ची पर Enrolment No दिया हुवा होता है। जिसके द्वारा आप अपना आधार कार्ड स्टेटस भी चेक कर सकते हैं। आधार कार्ड स्टेटस की सुविधा भी UIDAI की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
चलिए आगे बढ़ते है और जानते है की, अगर आपने आधार कार्ड की रसीद खो दी है, या फिर आपको आधार कार्ड का नंबर तक नहीं पता है। तो आप अपना आधार नंबर कैसे पता करे।
अपना UID आधार कार्ड नंबर कैसे जानें?
जैसा की मैंने आप को उपर बताया, किसी भी आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए, UID नंबर या इनरॉलमेंट नंबर की जरूरत होती है। अगर आप के पास उसकी हार्ड कॉपी है। तो अच्छी बात है। लेकिन अगर अगर आपके पास इन दोनों में से कुछ भी नहीं है। तो आप अपना UID नंबर या इनरॉलमेंट नंबर जानने के लिए, निचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करे।
Step 1 : सबसे पहले आप UIDAI की वेबसाइट पर जाएं। फिर Retrieve Lost UID/EID के दिए हुवे, लिंक के उपर क्लिक करे। जैसा की आप निचे की इमेज में देख पा रहे है।
Step 2 : यहाँ आप लेफ्ट साईट में दिए गए आप्शन, Aadhaar No (UID) को सेलेक्ट करे। आप चाहे तो Enrolment Number (EID) को भी सेलेक्ट कर सकते है।
1. अब आप अपना पूरा नाम ठीक वैसे ही टाइप करें, जैसा कि आपके आधार कार्ड पर प्रिंटेड था।
2. Email ID या Phone Number में से किसी एक को टाइप करें। लेकिन ध्यान रहे कि, ये डिटेल आपके आधार कार्ड के डिटेल के साथ मैच करनी चाहिए।
3. इमेज में दिखने वाले कैरेक्टर्स को, Enter Security Code के बने बॉक्स में टाइप करें।
4. OTP पाने के लिए Send OTP की बटन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही वन टाइम पासवर्ड आपके ईमेल आईडी या फिर फोन नंबर पर भेज दिया जाएगा।
5. Enter OTP बॉक्स में पासवर्ड डालें।
6. Verify OTP पर क्लिक करें।
जैसे ही आपका OTP वेरिफाई होगा, आपके Mobile या E-mail पर Aadhaar No (UID) or Enrolment No (EID) भेज दिया जाएगा। चलिए अब जान लेते है की, आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी online कैसे डाउनलोड करे?
Download Aadhaar Card Online in Hindi
UID नंबर का इस्तेमाल करके, आप बहुत ही आसानी से अपने आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं। आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए, आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
Step 1 : सबसे पहले आप UIDAI की वेबसाइट पर जाएं। फिर Download Aadhaar या https://eaadhaar.uidai.gov.in/ लिंक के उपर क्लिक करे।
Step 2 : अब आपके सामने जो पेज खुला है। उसमें अपना Aadhaar No (UID) या Enrolment No (EID) भरें। इसके बाद अपना पूरा नाम, पिन कोड और स्क्रीन पर दिखाई दे रहे, Security कोड को Enter Security Code बॉक्स में भरें।
Step 3 : पूरी डिटेल्स भरने के बाद, Request OTP की बटन के उपर क्लिक कर दे।
Step 4 : क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर एक वन टाइम पासवर्ड भेज दिया जाएगा। जिसे आप Enter OTP के बॉक्स में डाल कर, Download Aadhaar की बटन पर क्लिक कर दे।
क्लिक करने के कुछ ही सेकेंड में, आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा। हालांकि यह पासवर्ड प्रोटेक्टेड होगा। इसका पासवर्ड आपके नाम का पहला चार अक्षर और आप का birth year है। कुछ उदहारण निचे दिए गए है। जिन्हें देख कर आप और आसानी से समझ सकते है।
तो देखा आप ने आधार कार्ड online डाउनलोड करना कितना आसान है। आशा करता हु अब आप को भी “Download Aadhaar Card Online in Hindi” समझ में आ गया होगा। लेकिन अगर अभी भी आप को आधार कार्ड डाउनलोड करने में कोई प्रॉब्लम आ रही है। तो आप हमे निचे comment करके जरुर पूछ सकते है।
- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट 2018, देखिये आप का नाम है कि नहीं
- Pradhan Mantri Awas Yojana Shahri सूची 2018 में अपना नाम देखें
दोस्तों अगर आप को मेरा यह लेख पसंद आया हो। तो आप इस जानकारी को अपने चाहने वालो के साथ Social media जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर जरुर शेयर करे। ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता चल सके।धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: