Ek number se do whatsapp account kaise chalaye : आज हर कोई इंस्टेंट मैसेंजिंग एप “Whatsapp” का इस्तमाल करता है। ऐसे में अगर आप यह जानना चाहते है, एक ही Number से दो Mobile में Whatsapp कैसे चलाये? तो आपको बता दे की, आज हमलोग यही जानने वाले है। एक नंबर से दो whatsapp कैसे चलाएं?
वैसे एक मोबाइल नंबर से सिर्फ़ एक ही वॉट्सऐप अकाउंट चलाया जा सकता है। यानि की एक नंबर से बनाए गए whatsapp account को आप सिर्फ़ एक ही फोन में चला सकते हैं। लेकिन इस पोस्ट में बताए गए ट्रिक की मदद से आप एक ही number से 2 mobile फोन पर whatsapp चला सकते हैं।
ऐसे में अगर आप एक ही नंबर से दो WhatsApp Account चलाना चाहते हैं। तो फिर देर किस बात की चलिए जान लेते है की, Ek number se do whatsapp account kaise chalaye? Tech Guide “how to use two whatsapp accounts with the same number on different devices”.
एक ही मोबाइल नंबर से ऐसे चलाए दो-दो व्हाट्सऐप
दो मोबाइल फोन पर एक ही whatsapp account चलाने के लिए, फोन में एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन का होना जरुरी है। चलिए अब स्टेप by स्टेप जान लेते है, एक ऐसा तरीका जिसकी मदद से आप एक ही फोन में 2 व्हाट्सऐप अकाउंट चला सके।
Ek number se do whatsapp account kaise chalaye?
स्टेप 1 : सबसे पहले आप जिस दुसरे फ़ोन में वॉट्सऐप चलाना चाहते है। उस फ़ोन में chrome browser ओपन करे। फिर 3 डॉट्स लाइन पर टैप करके, Desktop Site वर्जन को सेलेक्ट करे। जैसा की आप निचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।
स्टेप 2 : अब आप ब्राउजर में web.whatsapp.com टाइप करके, व्हाट्सएप की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे।
स्टेप 3 : यहाँ आपको QR code बना हुआ दिख रहा है। इस कोड को पहले फ़ोन में चल रहे व्हाट्सएप के स्कैनर से स्कैन करना है।
स्टेप 4 : QR code को स्कैन करने के लिए, आप पहले वाले फ़ोन में व्हाट्सएप को ओपन करे। उसके बाद आप होमपेज के ऊपर दायी तरफ दिख रहे तीन डॉट टैप करके whatsapp web को सेलेक्ट करे। जैसा की आपको निचे के इमेज में दिख रहा है।
स्टेप 5 : अब आप इस एप स्कैनर से दूसरे वाले स्मार्टफोन में दिख रहे QR Code को स्कैन करे।
स्टेप 6 : Scan complete होते ही आपके दूसरे वाले स्मार्टफोन में भी whatsapp ओपन हो जाएगा। इस तरह आप एक ही mobile number से 2 whatsapp अकाउंट, अलग अलग मोबाइल फोन में इस्तमाल कर सकते हैं।
उम्मीद करते है अब आप समझ गए होगे की, Ek number se do whatsapp account kaise chalaye? इस ट्रिक का इस्तमाल करके आप बहुत ही आसानी से एक Number से दो Mobile में Whatsapp चला सकते है।
आपकी जानकारी के लिए बता दू की, इस तरीके का इस्तमाल करके आप अपने PC या Laptop में भी Whatsapp चला सकते हैं। दोस्तों अगर आपको यह जानकारी “Ek number se do whatsapp account kaise chalaye” पसंद आयी हो। तो आप इस लेख को social media पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे। धन्यवाद.
Somnath sawale says
हेलो सर आपने अपनी वेबसाइट ब्लॉगर से स्टार्ट किया था क्या
Mangal Gupta says
Haa maine blogger se suru kiya tha..