Facebook me apna number kaise chupaye : दुनिया के सबसे पॉपुलर Social networking site, facebook के users पूरी दुनिया में है। आज के समय में facebook का इस्तमाल लगभग हर एक internet user करता है। दरासल आपके Facebook Profile पर आपके पर्सनल इनफार्मेशन दिए होते है, जिसका दुरूपयोग किया जा सकता है। ऐसे में आपको यह जरुर ध्यान रखना चाहिए की, facebook पर आपकी privacy बनी रही। इस लिए आज के इस पोस्ट में हमलोग जानेगे की, facebook में अपना नंबर कैसे छुपाए, Fb में नंबर hide कैसे करे, Facebook में Mobile Number Hide कैसे करे, How to hide number in facebook, facebook par apna mobile number kaise hide kare .
वैसे तो हमलोग facebook पर mobile number, सिक्योरिटी के लिए देते है। लेकिन अगर फेसबुक पर अपने अपना मोबाइल नंबर पब्लिक (public) कर रखा है। तो यह आपकी सिक्योरिटी के लिए ठीक नहीं है। आप चाहे तो facebook की सेटिंग में जाकर, अपने Mobile Number को Hide कर सकते है।
खाकर लड़कियों के लिए, facebook पर अपने मोबाइल नंबर को hide करके रखना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है। क्यों की कुछ फेसबुक यूजर की आदत होती है, लड़कियों के प्रोफाइल को चेक करना। ऐसे में अगर उन्हें आपके फेसबुक प्रोफाइल पर नंबर दिख जाता है। तो वो आपके नंबर पर कॉल या मैसेज करके आपको परेसान कर सकते है।
वैसे आप चाहे तो facebook पर अपने Friend List को भी छुपा सकते है। जानने के लिए आप यह पोस्ट जरुर पढ़े – Facebook पर अपने Friend List को कैसे छुपाये? चलिए अब जान लेते है की, facebook par apna mobile number kaise hide kare.
Facebook me apna number kaise chupaye, बेस्ट तरीका
स्टेप 1 : FB पर अपना mobile number hide करने लिए, सबसे पहले आप अपने एंड्राइड फ़ोन में facebook app को ओपन करे। फिर आप अपने facebook profile में जाये और See More About Yourself को सेलेक्ट कीजिए।
स्टेप 2 : अब आपके प्रोफाइल की सारी information यहाँ शो होने लगेगी। यहाँ आप Contact Info के सामने दिए गए Edit पर टैप कीजिये। जैसा की आप नीचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।
स्टेप 3 : अब mobile number को hide करने के लिए, आप अपने मोबाइल number के सामने दिए गए, लॉक की बटन पर टैप करे। टैप करते ही आपके सामने कुछ आप्शन आ जायेगे। आप उन आप्शन में से, “Only me” विकल्प को सेलेक्ट कर कीजिये। जैसा की स्कीनशॉट में देख पा रहे है।
स्टेप 4 : Finally अब आपका मोबाइल नंबर, facebook पर hide हो गया है। अब आपके फेसबुक प्रोफाइल पर कोई भी दूसरा यूजर आपका नंबर नहीं देख पायेगा। लेकिन किसी कारण की वजह से, आप अपने दोस्तों को अपना मोबाइल नंबर दिखाना चाहते है। तो उन आप्शन में से आप Only me की जगह “Friends” को सेलेक्ट कर कीजिये।
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको Facebook me apna number kaise chupaye, आसन तरीके से बताने की पूरी कोशीस की है। लेकिन फिर भी अगर आपके मन में इस पोस्ट से रिलेटेड, किसी भी तरह की कोई परेशानी या सवाल है। तो आप नीचे हमे कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपको जल्द ही रिप्लाई करेंगे।
आशा करता हु, Facebook पर अपना मोबाइल नंबर कैसे hide करे यानि facebook में अपना नंबर कैसे छुपाए, की जानकारी आपको जरुर पसंद आयी होगी। आप चाहे तो इस जानकारी को आप अपने चाहने वालो के साथ Social media जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर Share कर सकते है। ताकि वे भी जान सके की, Facebook me apna number kaise chupaye.
इस तरह के और interesting updates के लिए, आप हमारे Newsletter को भी जरुर से subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: