Facebook पर ऐसे बहुत सारे यूजर होते है, जो अपने जान पहचान वाले दोस्तों की friend list चेक करते रहते है। फिर वे आप से ही पूछते है की, आपके फ्रेंड्स लिस्ट में ये आदमी क्या कर रहा है। खासकर के ऐसी शिकायते boyfriend और girlfriend एक दूसरे से ज्यादा करते रहते है।
ऐसे में अगर आप भी कुछ इसी तरह की परेशानी की वजह से facebook पर अपने फ्रेंड लिस्ट को हाईड करके रखना चाहते है। या फिर चाहे किसी दुसरे कारण की वजह से आप नहीं चाहते है कि, आपका friend list कोई देख सके। तो यकीन मानिए ये पोस्ट सिर्फ आपके लिए ही है।
वैसे अगर आप अपनी Privacy के लिए, फेसबुक से अपना मोबाइल नंबर हाईड या डिलीट करना चाहते है। तो निचे दिए गए पोस्ट में, आपको इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप मिल जाएगी। आप चाहे तो इस पोस्ट को पढ़ कर जान सकते है।
चलिए अब बिना देर किये जान लेते है की, facebook पर friend list को hide कैसे करे? आप आपने कंप्यूटर और एंड्राइड मोबाइल दोनों पर ही, ये सेटिंग कर सकते है।
Facebook Par Apne Friend List Ko Kaise Chupaye?
इस पोस्ट में हमलोग कंप्यूटर और एंड्राइड मोबाइल दोनों से ही, fb friends list hide करने का तरीका जानेगे। तो चलिए सबसे पहले हमलोग कंप्यूटर या लैपटॉप द्वारा, Facebook Par Apne Friend List Ko Kaise Chupaye, my facebook friends list को कैसे छुपाये जान लेते है।
स्टेप 1 : फेसबुक पर अपने friend list को hide करने के लिए, सबसे पहले आप www.facebook.com पर जाये और अपने Facebook account में Login कर ले। फिर आप अपने नाम के उपर click करे। जैसा की आप निचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।
स्टेप 2 : अब आप अपने फ्रेंड्स (Friends) के लिंक पर क्लिक करे।
1. आपको Friends पर click करना है, जहा आपके सारे friends का list है।
2. अब आपके friend list के ठीक बगल में, Manage (Pencil) आइकॉन का एक button दिया गया है। आप उस Manage के button के उपर क्लिक कर दे।
3. Manage के button पर click करते ही, आपके सामने कुछ options आ जायेगे। यहाँ आप Edit Privacy के उपर click करे।
स्टेप 3 : अब Public के उपर क्लिक करके, Only Me को सेलेक्ट कर ले।
1. Edit Privacy के उपर क्लिक करते ही, आपके सामने Edit Privacy Setting का page open हो जायेगा। यहाँ आप देख पा रहे होगे की, आपका friend list public show हो रहा है।
अब यहाँ आप Public के उपर क्लिक करके, अपने friend list का privacy set कर सकते है। कहने का मतलब है की, आपके friend list को कौन देख सकता है और कौन नहीं देख सकता।
अगर आप चाहते है की, आपके friend list को आपके सारे friends देख सके, तो आप Friends सेलेक्ट करे। वही अगर आप यह चाहते है की, आपके friend list को सिर्फ आप ही देखे, तो आप “Only Me” को सेलेक्ट कीजिए।
2. अपना privacy setting select करने के बाद, आप Done की button पर क्लिक कर दे।
नोट : ठीक ऐसी ही आप चाहे तो Following और Followers के लिए भी, इसी तरह से आप अपना privacy set कर सकते है।
- Facebook क्या है और Facebook पर अपना Account कैसे बनाये?
- Facebook Page क्या है और Facebook पर अपना Page कैसे बनाये?
Mobile phone se facebook friend list hide kaise kare?
चलिए अब एंड्राइड मोबाइल द्वारा, my facebook friends list को कैसे छुपाये जान लेते है। इसके लिए भी बस आपको निचे दिए गए, कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना है।
स्टेप 1 : सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Facebook App को ओपन करके, मेनू (तीन लाइन) के उपर टैप करे। फिर Setting & Privacy के उपर टैप करके, setting को सेलेक्ट करे। ठीक नीचे दिख रहे स्क्रीनशॉट की तरह।
स्टेप 2 : अब आप अपने facebook friend list को hide करने के लिए, Privacy setting को सेलेक्ट कीजिए।
स्टेप 3 : यहाँ अब आपको Who can see your friends list? का एक ऑप्शन मिलेगा। आप उस आप्शन के उपर टैप कीजिये। जैसा की आप नीचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।
स्टेप 4 : अब यहाँ आपको Public, Friends, Friends except और Only Me के चार आप्शन मिलेगे। इनमें से आप “Only Me” को सेलेक्ट कर लीजिए।
फाइनली अब facebook पर आपका friends list hide हो चुका है। लेकिन जैसा की मैंने आपको उपर बताया, अगर आप चाहते है कि सिर्फ आपके फ्रेंड्स ही, आपके facebook friend list को देख सकें। तो आप Only Me की जगह “Friends” को सेलेक्ट कर लीजिये।
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको Facebook Par Apne Friend List Ko Kaise Chupaye, आसन तरीके से बताने की पूरी कोशीस की है। लेकिन फिर भी अगर आपके मन में इस पोस्ट से रिलेटेड, किसी भी तरह की कोई परेशानी या सवाल है। तो आप नीचे हमे कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपको जल्द ही रिप्लाई करेंगे।
आशा करता हु, Facebook पर अपने Friend List को कैसे hide करे, की जानकारी आपको जरुर पसंद आयी होगी। आप चाहे तो इस जानकारी को आप अपने चाहने वालो के साथ Social media जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर Share कर सकते है। ताकि वे भी जान सके की, Facebook पर फ्रेंड लिस्ट को कैसे छुपाएं?धन्यवाद.
kapil says
hello sir ye to muje pata h par ye bataye ke privacy rakhne ke bad bhi apne friends, apne mutual friend dekh sakte h to esaka koi upay bataye
Mangal Gupta says
App Only Me ko select kare to aap ke friends apne mutual friend ko nahi dekh payege, kawal hi apne sare friends ko dekh payege.
kapil says
koi esa upay bataye ke wo uske friends ko apni friends list me nahi dekh sake
Mangal Gupta says
App ke kahne ka matlab samajh me nahi aaya thora clear kar ke bataye.
sanjay kumar says
Kya m apne likers ko hide kar sakta hu
Mangal Gupta says
Haa App Apne Likes Ko Hide Kar Shakte Hai Janne Ke Liye Ye Viedo Dekhe – https://www.youtube.com/watch?v=Xm0DGRtyMPo
saurabh singhal says
Frds ke frds bhi frd req na bhej ske aesa ho skta h kya… Aur koi msg bhi na kr
ske
saurabh singhal says
Frds ke frds bhi frd req na bhej ske aesa ho skta h kya… Aur koi msg bhi na kr
ske
saurabh singhal says
I'm waiting for ur answer….sir
saurabh singhal says
Please sir reply me..
Vandna Namdeo says
Nice article sir thanks for sharing
sandeep tak says
bhut aachi jankari share ki hai apne
Mangal Gupta says
Thanks bro… Keep visit…
Gopal Singh says
Bhai mai ye puch rha tha ki aap kon si theme istemal karte ho.
Mangal Gupta says
StudioPress ka genesis framework
ANAMIKA Gupta says
Sir agar kuch frds show krne Ho public m kuch friends hide krne Ho. Kese karege plzz batay ….thnku
Mangal Gupta says
आप only me की जहग Friends except को सेलेक्ट करे. और जिस friend को शो नहीं करना चाहती है, उन्हें यहाँ ऐड कर दे.
Ar Godara says
Good information Post keep up it