Facebook se mobile number kaise hataye : अपने Facebook अकाउंट को secure करने के लिए, हम सभी facebook पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके रखते है। लेकिन आज के समय में ऐसा करना आपके और हमारे प्राइवेसी के लिए सही नहीं है। दरासल आज के समय में सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल जानकारीयो को शेयर करने की वजह से, हमारी प्राइवेसी पर इसका असर पड़ने लगा हैं। ऐसे में अगर आपके भी facebook account में आपका मोबाइल नंबर add है। और अब आप यह जानना चाहते है की, फेसबुक से मोबाइल नंबर कैसे हटाये, facebook नंबर डिलीट कैसे करते हैं, फेसबुक से नंबर हटाने का तरीका, Facebook से Mobile Number कैसे हटाये, Delete करे। तो आपको इस पोस्ट में इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी।
Facebook से अपना mobile number remove करने के लिए, फेसबुक ने हमें इसकी सुविधा भी दि हुई है। आप बहुत ही आसानी से अपने facebook account से mobile number remove कर सकते है। इसलिए बस आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा। चलिए स्टेप by स्टेप जान लेते है कि, facebook se mobile no kaise hataye.
फेसबुक से अपना मोबाइल नंबर कैसे हटाए?
स्टेप 1 : Facebook से Mobile Number kaise हटाये या Delete करने के लिए, सबसे पहले आप अपने मोबाइल से facebook account में login करे। फिर अपने राइट साइड में दिए गए मेनू (तीन लाइन) पर टैप करे और नीचे दिए Account Settings को सेलेक्ट कीजिए।
स्टेप 2 : यहाँ आपको General का एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। अब आप उसके उपर टैप कीजिये। जैसा की आप निचे के स्क्रीनशॉट में दिख रहा है।
स्टेप 3 : अब यहाँ आपको आपका Name, Email address और mobile number शो हो रहा होगा। आपको Phone ऑप्शन पर जाना है।
स्टेप 4 : Phone ऑप्शन में जाने पर, आपको आपका Current Phone number दिखाई दे रहा होगा। ठीक उसी के नीचे Remove from your account का एक आप्शन भी शो हो रहा होगा। अब आप उस आप्शन को सेलेक्ट करे।
स्टेप 5 : यहाँ फाइनली आपसे आपके facebook account का पासवर्ड पूछा जायेगा। आप दिए गए निर्धारित बॉक्स में, अपना पासवर्ड डाले और Remove Phone के आप्शन पर टैप कर दे।
पासवर्ड वेरीफाई होते ही, आपके facebook account से आपका mobile number delete हो जायेगा। Facebook se mobile number delete हुवा है या नहीं, जानने के लिए आप ऊपर बताये गए सारे स्टेप को, फिर से एक बार फॉलो करें। इस बार आपको आपका mobile number नहीं दिखाई देगा।
तो इस तरह आप अपने android phone से ही, facebook account से mobile number remove कर सकते है। हमने इस पोस्ट में आपको आसान तरीके से बताने की कोशिश है, facebook se apna mobile number kaise delete kare. लेकिन फिर भी अगर आपके मन में किसी तरह की कोई परेशानी या सवाल है। तो आप बेझिझक नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते है।
आशा करता हु दोस्तों मेरे द्वारा दि गई यह जानकारी, “Facebook se mobile number kaise hataye” आपको जरुर पसंद आया होगा। आप चाहे तो इस जानकारी को आप अपने चाहने वालो के साथ Social media जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर Share कर सकते है।
इस तरह के और interesting updates के लिए, आप हमारे Newsletter को भी जरुर से subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा। आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
Share Your Comments & Feedback: