Facebook se mobile number kaise nikale : फेसबुक एक ऐसा सोशल नेटवर्किंग साइट है। जिसका इस्तमाल आज के डेट में अधिकतर सभी लोग करते है। ऐसे में जाहिर सी बात है, फेसबुक यूजर्स इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा कुछ जानना चाहते है। तो क्या आप भी इसके बारे में यह जानना चाहते है, फेसबुक से नंबर निकालने का तरीका, facebook से लड़कियों के नंबर कैसे निकाले, फेसबुक से mobile नंबर निकालना, जियो फोन से फेसबुक नंबर कैसे निकाले, Facebook Friends Ke Mobile Number Kaise Pata Kare. तो इस पोस्ट में आपको इसकी पूरी जानकारी डिटेल्स में मिल जाएगी। चलिए फिर जानते है की, Facebook ID से मोबाइल नंबर कैसे निकाले।
Facebook पर हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ आपस में जुड़े रहते है। साथ ही हम उनके साथ अपने Photos, Videos भी Share करते रहते है। लेकिन कई ऐसे Facebook यूजर है, जो किसी न किसी दुसरे यूजर की डिटेल निकालने में लगे रहते है। ख़ासकर google पर facebook से लड़कियों के नंबर कैसे निकाले का तरीका सर्च करते रहते है। अगर आप भी यह जानना चाहते है कि, फेसबुक से लड़कियों का नंबर कैसे निकाला जाता है। तो आप इस पोस्ट के साथ लास्ट तक बने रहे।
इस पोस्ट में हम लोग एक ऐसे Facebook Trick के बारे में जानने वाले हैं। जिससे आप घर बैठे ही, अपने facebook friends के mobile number आसानी से पता कर सकते हैं। अगर आपके facebook friend ने facebook पर अपना mobile number रजिस्टर किया हुवा है। तो आप उनका mobile number आसानी से पता कर सकते है। चलिए अब आपको बता देते है, Facebook ID से मोबाइल नंबर निकाले का तरीका.
Facebook Se Mobile Number Kaise Nikale?
अगर किसी यूजर ने facebook पर अपना mobile number update किया हुआ है। तो आप उसकी फेसबुक टाइमलाइन पर जाकर उसका mobile number जान सकते हैं।
स्टेप 1 : फेसबुक आई डी से मोबाइल नंबर निकालने के लिए, सबसे पहले आपको उस facebook यूजर का प्रोफाइल ओपन करना होगा। यहाँ आपको एक ऑप्शन मिलेगा – See More About ……. का, उसे सेलेक्ट कीजिये। जैसा की आप नीचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।
स्टेप 2 : See More About ऑप्शन के उपर क्लिक करते ही, उस फेसबुक आई डी की पूरी डिटेल्स आपके सामने आ जायेगा। जो भी डिटेल्स उस यूजर ने अपने प्रोफाइल में डाला होगा। इन्ही डिटेल्स में Contact Info का एक सेक्शन है, जिसमे उस यूज़र का मोबाइल नंबर दिखाई देगा। जैसा की आप नीचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।
स्टेप 3 : इस तरह से आप किसी भी फेसबुक यूज़र का मोबाइल नंबर देख सकते है। लेकिन अगर किसी यूजर ने अपना नंबर हाईड कर रखा है। तो उनके about सेक्शन में Contact detail missing रहेगा। नीचे की स्क्रीनशॉट के तरह.
तो इस तरह से जिन लोगो ने अपना mobile number hide नहीं किया हुवा है। उनके फेसबुक आई डी से आप उनका नंबर, बहुत ही आसानी से निकाल सकते है।
लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते है, जो अपने मोबाइल नंबर को हाइड करके रखते हैं। ऐसे में उन facebook यूज़र का mobile number नंबर जानने के लिए, आप निचे दिए गए ट्रिक की मदद ले सकते हैं। लेकिन यह ट्रिक मोबाइल पर काम नहीं करेगा। बल्कि इस ट्रिक के लिए, आपके पास कोई computer या laptop होगा जरुरी है।
स्टेप 1 : सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉपमें क्रोम ब्राउजर ओपन करें।
स्टेप 2 : अब आप गूगल में सर्च करे, Toolkit for facebook Extensions टूल और इसे अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इंस्टॉल कर ले।
स्टेप 3 : अब इस Extensions टूल को ओपन करें। यहां आपको कुछ ऑप्शन दिए गए होंगे।
स्टेप 4 : आप उन आप्शन में से Get public phone numbers of multiple/ all Facebook friends के उपर क्लिक करे।
स्टेप 5 : ऐसा करते ही आपके दोस्तों के फोन की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी।
तो इस तरह से आप बहुत ही आसानी से, Facebook यूजर का मोबाइल नंबर निकाल सकते है। ऐसे में आप यह भी कह सकते है की, फेसबुक पर अपना मोबाइल नंबर update करने के हमे फायदे भी है, तो कुछ नुकसान भी। क्यों की अगर आपका मोबाइल नंबर facebook पर विज़िबल होगा। तो आपके कई ऐसे पुराने दोस्त, जिनके पास आपका का mobile number नहीं है। वे facebook से आपका number लेकर, आपको डायरेक्ट कॉल कर सकते है। तो कई लोग हमें परेशान करने के लिए भी, इसका इस्तमाल कर सकते है।
इसलिए मै तो लड़कियों को यही कहुगा की, आप कभी भी अपना मोबाइल नंबर फेसबुक पर update ना रखें। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दू की, अगर आपने facebook पर अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर रखा है। तो आप फेसबुक से आप अपना मोबाइल नंबर कम्प्लीटली डिलीट भी कर सकते है। जानने के लिए आप यह पोस्ट, Facebook से Mobile Number कैसे हटाये, Delete करे पढ़ सकते है।
फेसबुक पर मोबाइल नंबर विजिबल रखना, हम सभी के लिए एक अच्छा आप्शन है। लेकिन यह अलग बात है कि, आज कल के लोग इसका गलत इस्तेमाल करने लगे है। उम्मीद करता हु की, फेसबुक से नंबर निकालने के तरीके का इस्तमाल, आप हमेसा सही कामो के लिए ही करेगे।
आशा करता हु दोस्तों, आपको मेरे द्वारा दि गई यह जानकारी “Facebook se mobile number kaise nikale” जरुर पसंद आयी हो। आप चाहे तो इस जानकारी को अपने चाहने वालो के साथ Social media जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर Share कर सकते है। ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता चल सके और वो भी किसी अच्छे कामो के लिए, Facebook ID से mobile number कैसे निकाले जान सके।
इस तरह के और interesting updates के लिए, आप हमारे Newsletter को भी जरुर से subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा। आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
Govind pawar says
Help me sir mera Facebook lock ho gaya chalu kar do na please