Fingerprint Lock Kaise Lagaye : आज लगभग हर एक व्यक्ति स्मार्टफोन का यूज करता है। जिसके कारण लोग अब स्मार्टफोन में ही, अपने ज़रुरी डाटा को Save करके रखने लगे है। ऐसे में यह जरुरी हो जाता है की, हम अपने स्मार्टफोन में उन ज़रुरी डाटा को सुरक्षित रख सके। इसी कारण हम अपने स्मार्टफोन में Password लगा कर रखते है। ताकि कोई भी हमारे permission के बिना, आपका स्मार्टफोन यूज ना कर पाए। ऐसे में आप भी अपने स्मार्टफोन की High Security के लिए, Password की जगह Fingerprint Lock का प्रयोग कर सकते है। क्यों की Fingerprint Lock दुसरे लॉक की तुलना में काफी सुरक्षित होता है। चलिए अब जानते है की, स्मार्टफोन में Fingerprint Lock कैसे लगाए?
अगर आपके स्मार्टफोन में लगा हुवा Password कोई एक बार देख लेता है। तो वह आपके मोबाइल को आसानी से खोल सकता है। इसलिए Security के लिहाज से बायोमेट्रिक स्कैनर को अधिक सुरक्षित माना जाता है।
वैसे स्मार्टफोन में Fingerprint Lock का यूज करना बेहद ही आसान है। इसके लिए बस आपको निचे बताए गए, कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा। चलिए जानते है, Android Phone Me Fingerprint Lock Kaise Lagaye.
Smartphone में Fingerprint Lock Kaise Lagaye?
अगर आप यह जानना चाहते है की, किसी भी स्मार्टफोन में Fingerprint Lock Kaise Kare. तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े। क्यों की पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद आप ख़ुद से ही अपने स्मार्टफोन में बहुत ही आसानी से Fingerprint Lock Set कर सकेगे।
Step 1 : Fingerprint Lock को एक्टिवेट करने के लिए, सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन की Setting में जाए और Security के आप्शन के उपर टैब करें। जहां आपको Fingerprint का एक आप्शन मिलेगा, आप उसके उपर टैब करे।
Step 2 : Fingerprint पर टैब करते ही, अनलॉक विद फिंगरप्रिंट की विंडो ओपेन हो जायेगी। इस Unlock section में आपको अपने सुविधानुसार, किसी भी एक आप्शन का चयन करना है।
अगर आप Fingerprint + Pin को सेलेक्ट करते है। तो आपको सबसे पहले यहां चार अंकों का एक पिन डालना होगा। चलिए अब आप याद रखने योग्य कोई 4 अंकों का Pin डाले और Continue की बटन पर टैब कर दे।
Continue की बटन पर टैब करते ही, Finger रखने का आप्शन आ जाएगा। अब आपके उपर है की, आप अपना एक उंगली से या फिर दसों उंगली रखकर सेंसर को पूरा भर सकते हैं।
Step 3 : आप जिस भी उंगली से सेंसर को ओपेन करना चाहते हैं। उस उंगली से फ़ोन के सेंसर पर टच करते जाएं। यह प्रक्रिया तब तक चलती रहेगी, जब तक कि आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिखने वाला गोलाकार सेंसर नीले रंग में न बदल जाए। उसके बाद आप Done की बटन पर क्लिक कर दे।
Finally अब आपके फ़ोन में आपका Fingerprint Lock सेट हो चुका है। आप चाहे तो अपने द्वारा सिलेक्ट किये गए, किसी भी फिंगर से फोन को ओपेन करके देख सकते हैं।
नोट : स्मार्टफोन में Fingerprint Lock कैसे Set करे की जानकारी, हर फोन की सेटिंग में थोड़ी बहुत अलग जरुर हो सकती है। लेकिन Fingerprint सेंसर में Finger का उपयोग और अनलॉक करने का तरीका लगभग सभी फ़ोनों में एक समान ही होता है। अगर फिर भी इस पोस्ट से रिलेटेड आपका कोई सवाल या सुझाव हो। तो आप हमे निचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताए।
इस तरह से आप किसी भी स्मार्टफोन में Fingerprint Lock बहुत ही आसानी से Set कर सकते है। आशा करते है आपको हमारा यह लेख, स्मार्टफोन में Fingerprint Lock Kaise Lagaye जरुर पसंद आया होगा। आप चाहे तो इस जानकारी को आप अपने चाहने वालो के साथ Social media जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर Share कर सकते है। ताकि वे भी यह जान सके की, स्मार्टफोन में Fingerprint Lock Kaise Lagaye?
इस तरह के और interesting updates के लिए, आप हमारे Newsletter को भी जरुर से subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा। आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
Share Your Comments & Feedback: