gana par photo lagane wala apps download : अगर आप भी mp3 गाने पर फोटो लगाने का ऐप्स download करने की कोशीस कर रहे है। तो अब आपको MP3 गाने पर फोटो लगाने वाला Apps डाउनलोड करने के लिए, परेसान होने की कोई जरुरत नहीं है। क्यों की इस पोस्ट में हम लोग यही जानने वाले है की, mp3 गाने पर फोटो कैसे लगाते है?
इस पोस्ट में बताये गए apps की मदद से आप mp3 गाने में अपना फोटो लगाने के साथ साथ, MP3 गाने के टाइटल में अपना नाम add भी कर सकते है। तो फिर चलिए कैसे गाने पर फोटो लगाने वाला ऐप्स डाउनलोड करे और किसी भी mp3 song पर photo कैसे लगाए, जान लेते है।
MP3 गाने में अपनी फोटो डालने के लिए, कई एंड्राइड एप्स गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। जिसके द्वारा आप किसी भी mp3 songs पर अपना फोटो लगा सकते है। साथ ही आप Music का tag भी edit कर सकते है।
गाने पर फोटो लगाने वाला ऐप्स डाउनलोड (gana me photo dalne wala apps download kare)
MP3 song पर फोटो सेट करने के लिए, सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Star Music Tag Editor नाम का एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा। आप चाहे तो इस एप को निचे दिए गए link पर क्लिक करके download कर सकते है।
फ़ोन में यह एप इनस्टॉल हो जाने के बाद, आप किसी भी mp3 या audio song में अपना फोटो सेट कर सकते है। चलिए स्टेप by स्टेप जान लेते है की, गाने पर फोटो कैसे सेट करते हैं?
गाने पर अपनी फोटो कैसे लगाए (gana me apni photo kaise set kare)
स्टेप 1 : सबसे पहले गाने पर photo लगाने वाले app को ओपन करे। जैसे ही Star Music Tag Editor एप ओपन होगा। आपके मोबाइल में पड़े सारे गानों की लिस्ट आपके सामने आ जायेगी। अब आप उस गाने को सेलेक्ट करे, जिसके उपर आप अपना फोटो लगाना चाहते है।
स्टेप 2 : गाना सेलेक्ट करते ही, Music tag editor का विंडो ओपन हो जायेगा। यहाँ आपको Pick Picture के आप्शन पर टैप करना है। जैसा की आप नीचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।
स्टेप 3 : Pick Picture के उपर टैब करते ही, आपको अपने फ़ोन गैलरी से उस फोटो को सेलेक्ट करना है। जिसे आप गाने पर लगाना चाहते है। फोटो सेलेक्ट करने के बाद ऊपर सेव ऑप्शन पर टैप करके, save कर दीजिये।
गाने पर अपना नाम कैसे लिखे (gana par naam kaise likhe)
Music tag editor विंडो में फ़ोटो सेलेक्ट करने के ठीक नीचे ही, Song Title का भी आप्शन दिया गया है। जैसा की आप नीचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है। यहाँ पर आप अपने अनुसार एडिट करके कुछ भी लिख सकते है।
Song Title में आप अपना नाम या कुछ भी add कर सकते है। तो इस तरह गाने पर photo लगाने वाले इस app की मदद से, आप गाने पर अपना फोटो लगाने के साथ साथ नाम भी लिख सकते है।
निष्कर्ष (Conclusion)
उम्मीद करते है कि, अब आप mp3 song पर photo लगाना जान चुके है। लेकिन अभी भी अगर आपको gana par photo lagane wala apps download करने या mp3 song पर अपनी photo set करने में कोई परेशानी आती है। तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है।
अगर आपको “gana par photo lagane wala apps download” और mp3 songs में अपना फोटो कैसे लगाते है पसंद आया हो। तो आप इस पोस्ट को social media पर शेयर करना ना भूलें।
इस तरह के और भी interesting updates के लिए, आप हमारे Newsletter को जरुर subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: