email id kaise banaye? Gmail Account Kaise Banaye : आज कंप्यूटर, मोबाइल और इंटरनेट का जमाना है। जिसमे सब कुछ डिजिटल हो चूका है। आज के समय में टेक्नोलॉजी इतनी विकसित हो चुकी है की, अब आप घर बैठे ही किसी को भी ईमेल (Email) द्वारा मैसेज सेंड कर सकते है। लेकिन उसके लिए जरुरी है की, आपके पास कोई Email id हो। वैसे देखा जाए तो आज कल Email Account का इस्तमाल लगभग हर एक जगह होने लगा है। फिर चाहे वो सरकारी नौकरी का फॉर्म हो या फिर बैंक में अपना खाता खोलवाना ही क्यों न हो।
आज हर जगह एक email id की जरुरत पड़ती है। ऐसे में अगर आपको भी ईमेल id बनानी है। तो आज का यह पोस्ट पढ़ने के बाद आपको भी पता चल जायेगा की, email id kaise banaye, google account kaise banaye, मोबाइल में ईमेल id कैसे बनाएं?
जितने भी लोग आज के समय में internet का इस्तेमाल करते है। उन्हें यह बात अच्छी तरह से पता है कि, किसी भी social networking site पर अकाउंट ओपन करने के लिए, एक Gmail account की जरूरत पड़ती है। फिर चाहे वो facebook, Twitter, Youtube या instagram की ही social networking साईट क्यों न हो।
साथ ही youtube या blogger से पैसे कमाने के लिए भी, हमे एक gmail account की जरुरत होती है। अगर आप भी यह जानना चाहते है की, Blogger me login ho kar paisa kaise kamaye? तो इस पोस्ट को पढ़ कर आप जान सकते है और अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते है।
देखा जाये तो हमारे देश में आज भी बहुत सारे ऐसे लोग है। जो यह जानना चाहते है की, gmail account क्या होता है? New gmail account create कैसे करते है? Google खाता कैसे बनाएं? ऐसे में अगर आप भी यह जानना चाहते है की, Gmail Account Kaise Banaye या फिर email account kya hai? तो आप हमारे साथ बने रहे, क्यों इस पोस्ट में हमलोग पूरी डिटेल्स के साथ जानेगे की, Gmail account क्या है और Google खाता कैसे बनाएं?
जीमेल का इतिहास क्या है?
वैसे तो Gmail को 1 April 2004 को Release किया गया था। लेकिन उसे officially तीन साल बाद 7 February 2007 को Public किया गया। Gmail भी गूगल का ही एक प्रोडक्ट है। वैसे Google को 2 लोग Larry Page और Sergey Brin ने 4 september 1998 को “Menlo Park California” में इसकी शुरुआत की थी।
यही दोनों लोग Google के Founder भी हैं। Google का Headquarters “Googleplex, Mountain view, California, U.S. में है। आप कह सकते है की, Google का जन्म हुवे 21 साल हो चूके है।
Email ID क्या होता है?
Email id कैसे बनाते है? जानने से पहले चलिए जान लेते है की, ईमेल (Email) क्या है? दरासल Email का मतलब होता है “Electronic Mail” यानि Electronic Sandesh. और यह सन्देश Internet के माध्यम से भेजा जाता है। किसी भी इलेक्ट्रॉनिक संदेश जैसे की message या doucument को भेजने के लिए, एक Email ID की जरुरत होती है। यानि की आपका इलेक्ट्रॉनिक मेल पहचान, जिसके द्वारा आप पहचाने जा सके। इसी को internet की भाषा में Email Id कहा जाता है।
सिंपल शब्दों में कहा जाये, तो email id भी ठीक आपके घर के address की तरह होती है। ताकि अगर कोई चीज आपके घर post की जाए। तो डाकिया आपके घर का address देखकर आपका सामान आपके घर के address पर पहुचा दे। वैसे ही इन्टरनेट की दुनिया में email id ही, अपना ख़ुद का address होता है। ताकि लोग हमसे contact करके जो भी सुचना है दे सके।
Email-ID का पहला word हमारा नाम होता है, जिसके द्वारा हम पहचाने जाते है। फिर लास्ट में उस साईट का लिंक होता है, जिस पर हम अपना Email-Id बनाते है।
For Example – [email protected]
उपर के उदाहरण में पहला शब्द mangalgupta है, जो कि मेरा नाम है। तो वही लास्ट में @gmail.com है, जो की gmail का link है। वैसे जीमेल पर अगर आपका नाम पहले से available है। तो आप अपने नाम के आगे पीछे कोई भी word या numeric का प्रयोग कर सकते है। चलिए अब फाइनली जान लेते है की, email id kaise banaye?
Email id (Gmail Account) kaise banaye?
अगर आपको भी ईमेल id बनानी है। तो Internet पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है। जहाँ पर आप free me email id bana सकते है। लेकिन यहाँ हमलोग gmail पर email id kaise banaye, जानने वाले है। क्यों की आज के समय में ज्यादातर लोग एंड्राइड फ़ोन का ही इस्तेमाल करते है। जिसके कारण उन्हें फ़ोन में google play store account की जरुरत पड़ती है। ऐमें में जीमेल पर ईमेल id बनाने से, आप गूगल के सारे प्रोडक्ट का यूज कर सकते है।
स्टेप 1 : Signup in Gmail
- www.gmail.com की साईट पर जाए।
- Create Account पर क्लिक करे।
Gmail पर अपना new account बनाने के लिए, सबसे पहले आप gmail की साईट पर जाए। फिर “Create Account” के उपर क्लिक करे।
स्टेप 2 : Enter Personal Info
- अपना first name ओर last name enter करे।
- फिर अपना unique username choose करे।
- कोई strong password डाले, और next की बटन पर click करे।
1. Create Account के लिंक पर क्लिक करते ही, एक नया पेज ओपन होगा। जिसमे आपको अपनी personal information add करनी है। यहाँ पहले वाले कॉलम में आप अपना First और फिर Last Name (surname) डाले। उदाहरण के तौर पर देखे, तो मेरा मान Mangal Kumar Gupta है। इसलिए मै अपना First name “Mangal” और Last name “Gupta” एंटर करुगा।
2. अब दुसरे वाले कॉलम में आपको अपना एक unique username डालना है। जो की जीमेल पर किसी दुसरे व्यक्ति ने पहले से न डाला हो। लेकिन अगर आपके नाम पर पहले से कोई username मौजूद है। तो आप अपने नाम के आगे पीछे कोई नंबर भी डाल सकते है। जैसे mangalgupta1234, ताकि आपको आप का username मिल जाए।
3. तीसरे वाले कॉलम में आपको अपने Gmail account के लिए, कम से कम 8 word का एक strong password डालना है। साथ ही उस password को बगल वाले कॉलम में repeat भी करना है।
Strong password बनाने के लिए, तीन चीजों की जरुरत होती है। वो है word (abcd), number (12345) और spcial character (*@#%&). इन तीनो चीजों को मिलाकर, आप कोई एक स्ट्रोंग password बना लीजिये, जिसे आप आसानी से याद रख सके।
स्टेप 3 : Add Phone, Email and DOB
- अपना mobile number डाले।
- अपना कोई दूसरा email id डाले।
- अपनी date of birth select करे।
- अपना Gender choose करके, Next पर click करे।
अब आपको अपना mobile number ओर recovery email address एंटर करना है। आप चाहे तो mobile number या email id में से कोई भी एक चीज़ डाल सकते है।
उसके बाद अपना date of birth सेलेक्ट करके, अपना Gender choose करे और Next की बटन पर click कर दे।
स्टेप 4 : Verify Phone Number
- OTP एंटर करके, अपना mobile number verify करे।
अब अगर अपने कोई mobile number डाला है। तो आपके उस नम्बर पर एक otp आएगा। जिसे डाल कर, आपको अपना mobile number verify कर लेना है।
स्टेप 5 : Get more from your number
- Yes I’m in के बटन पर क्लिक करे।
अगर आप चाहते है की, आपका मोबाइल नंबर Google के वाकी services में भी यूज हो। तो Yes I’m in की बटन पर click करे, वरना Skip कर दे।
स्टेप 6 : Agree with Privacy and Terms
- अब आपको Google की privacy or terms को agree करना है।
Now finally you are Done!
फाइनली आपका google account create हो चुका है। दरासल Google Account ही, आपका Gmail id या mail address है। इसमें आपको confuse होने की कोई ज़रूरत नही है। अब आप google के सभी services का इस्तेमाल कर सकते है।
वैसे आपके जानकारी के लिए बता दू की, समय समय पर आपको अपने जीमेल अकाउंट का Password बदलते रहना चाहिए। क्यों की ऐसा न करने पर, आपके जीमेल अकाउंट के हैक होना का ख़तरा बढ़ जाता है। ऐसे में अगर आप अपने gmail account का password बदलना चाहते है। तो अपने Gmail account का password कैसे बदले की पूरी जानकारी इस पोस्ट में दि गई है। साथ ही अपने gmail account को Double Security देने के लिए, Gmail Account में 2 Step Verification फीचर इनेबल कर ले।
Gmail Account बनाने के क्या फायदा है?
यकीन मानिये अगर आपको ईमेल id बनानी है। तो आप google पर ही अपना ईमेल id बनाये। क्यों की google पर account बनाने से, हमे बहुत सारे फ़ायदे मिलते है। उनमे से कुछ फायदों के बारे में आप निचे पढ़ सकते है।
1. Google पर आप free में new gmail account create कर सकते है। इसके लिए आपको एक भी पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ती है। Google पर account बनाने के बाद, आप google के Email service (Gmail) को फ़्री में यूज कर सकते है।
2. जीमेल अकाउंट हमें 15GB free स्पेस देता है। जिस पर हम अपना कोई भी जरुरी data online save करके रख सकते है। और जरुरत पड़ने पर हम वापस उस data को अपने फोन या कंप्यूटर में download कर सकते हैं।
3. Gmail अकाउंट का Use करके हम लगभग सभी Social Sites पर अपना Account बना सकते हैं। वह भी बिना किसी Problem के।
4. अगर आप एक एंड्राइड फ़ोन यूजर है। तो बिना google account के आप अपने android phone में google play store का यूज नही कर सकते है।
5. ऐसे में Google पर अकाउंट बनाने के बाद, आप google के सारे services को free में ही use कर सकते है। इसके लिए आपको गूगल पर multiple account बनाने की कोई ज़रूरत नही है। चलिए गूगल के कुछ पॉपुलर सर्विसेज के बारे में, मै आपको बता देता है।
- Google Drive का यूज करके, आप अपने files को online save करके रख सकते हो।
- Google Photos पर आप अपने फोटोज को upload करके store कर सकते है।
- Google Map पर आप location add कर सकते हो। साथ ही इसकी मदद से आप कही भी घूम फिर सकते है। लेकिन क्या आप जानते है की, Google Map Offline कैसे इस्तेमाल करें?
- Google Duo से आप बहुत ही आसानी से, free video call कर सकते हो।
- Youtube पर आप अच्छे अच्छे वीडियोस देख सकते है। साथ ही youtube पर आप अपना ख़ुद का videos upload करके पैसे भी कमा सकते है।
- Blogger पर आप free blog बना कर, अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। जानिये free blog कैसे बनाते है?
- इसके इलावा आप google books, google finance, google play music जैसे बहुत सारे services को यूज कर सकते है।
आशा करता हु, अब आपको email id kaise banaye ka tarika अच्छे से पता चल गया होगा। उमीद है अब आप भी अपने कम्प्यूटर या मोबाइल से, अपने लिए google account bana पायेगे?
अगर आपको हमारा यह लेख, “Gmail account कैसे बनाये – जीमेल आईडी (Gmail id)” पसंद आया हो। तो आप इस जानकारी को आप अपने चाहने वालो के साथ Social media जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर Share कर सकते है। ताकि उन्हें भी पता चल जाये की, अपने लिए Gmail account kaise banaye?धन्यवाद.
shuaib says
kiya ye id har kehin kam karega yani humne yeha banaya to sab pe kam kerega .tweeter. Facebook .etc
Asktechman says
Bahut badiya bro