हर किसी को गेम खेलना पसंद होता है। ऐसे में अगर आप ऑफलाइन google chrome par game kaise khele? जानना चाहते है। तो हम आपको Google Chrome ब्राउज़र में छिपे एक ऐसे game के बारे में बताने जा रहे है। जिसे खेलने के लिए आपको internet connection की भी जरुरत नहीं है।
Google Chrome कंप्यूटर और मोबाइल पर सबसे ज्यादा इस्तमाल होने वाला Browser है। अपने बेहतरीन features के कारण यह लोगों के बीच काफी popular है। इसके उन्ही features में से Play Dinosaur Game Offline भी एक है।
जब आप कंप्यूटर पर काम करते करते बोर हो जाए या फिर internet connection चला जाए। तो आप google chrome पर dinosaur game खेलकर अपनी बोरिंग दूर कर सकते है। इस dinosaur game को आप अपने computer और mobile दोनों पर ही play कर सकते है।
गूगल Chrome Browser का यह हिडेन गेम खेलने में काफी मज़ेदार है। गेम में आपको Dinosaur के रास्ते में आने वाली सभी चीजों से उसे बचाते हुवे run करना होता है।
क्यों की जैसे ही Dinosaur किसी चीज़ से टकराएगा game over हो जाएगा। यही google chrome dinosaur game की मज़ेदार बात है। तो चलिए जान लेते है की, google chrome Browser par dinosaur game kaise khele?
Google Chrome par game kaise khele?
Dinosaur Game को अपने android phone और computer पर खेलना काफी आसन है। आप इस game को अपने device में बिना डाउनलोड करें फ्री में खेल सकते है। चलिए जान लेते है की, Google Chrome Browser Me Offline Game Kaise Khele?
स्टेप 1 : सबसे पहले अपने कंप्यूटर या स्मार्टफ़ोन में internet connection off करे।
स्टेप 2 : अब आप Google Chrome Browser को open करे।
स्टेप 3 : अब आप google chrome browser में किसी साईट का लिंक या कुछ भी टाइप करके इंटर करे। आप देखेगे की आपके सामने एक error massage आ जाएगा। जिसमे लिखा होगा की “There Is no Internet connection”. आप निचे के स्क्रीनशॉट को देखकर समझ सकते है।
स्टेप 4 : इस error massage के आने के बाद आपको keyboard से Spacebar का button press करना है। Spacebar का button press करते ही Dinosaur दौड़ना शुरू कर देगा।
DINOSAUR को उपर की तरफ JUMP कराने के लिए आपको कीबोर्ड से Up Arrow key का इस्तमाल करना है। आप चाहे तो Spacebar का भी इस्तमाल कर सकते है।
अगर आप Android Phone में DINOSAUR GAME खेलना चाहते है। तो गेम को स्टार्ट करने के लिए आपको Dinosaur के उपर touch करना है और उसे Jump कराने के लिए भी आपको फिर से mobile screen पर touch करना है।
कहने का मतलब है की mobile screen को touch करने से ही game start होगा और Dinosaur jump भी करेगा। इस तरह आप बिना internet connection के chrome browser पर Dinosaur वाला hidden game खेलकर time pass कर सकते है। इसके अलावा time pass करने के लिए आप Smartphone के Top 5 Best Free Android Games भी खेल सकते है।
Google chrome dinosaur game खेलने का तरीका
उम्मीद करते है अब आप समझ गए होगे की google chrome par game kaise khele? तो फिर देर किस बात की अपना internet connection disconnect कीजिए और Dinosaur Game play करके आनन्द उठाईए।
अगर आपको Google Chrome Browser Me Offline Game Kaise Khele? का तरीका पसंद आया हो। तो आप इस आर्टिकल को अपने चाहने वालो के साथ social media पर जरुर share करे। ताकि वे लोग भी google chrome par game kaise khele? जान सके और Dinosaur Game खेलकर आनन्द उठा सके।धन्यवाद.
Altaf Hussain says
hello sir mujhe aapki backup wali template chaahiye kya milsakti hai.