Internet Speed Kaise Badhaye : वैसे तो आज कल 4G का जमाना है। लेकिन फिर भी ना जाने क्यों सभी मोबाइल कंपनियों का इंटरनेट स्पीड स्लो होना आम सी बात हो गई है। हम अपने फ़ोन में 4G के महंगे data plans एक्टिवेट तो जरुर करवा लेते है। लेकिन 4G स्पीड का मजा नहीं उठा पाते है।
फोन में इंटरनेट स्पीड स्लो चलने के कारण हम इरिटेट तक हो जाते हैं। इसलिए हम आपके इसी परेशानी को देखते हुए, आपके लिए एक ऐसा ट्रिक लेकर आएं हैं। जिसकी मदद से आप कुछ ही मिनटों में अपने मोबाइल फ़ोन के इंटरनेट स्पीड को आसानी से बढ़ा सकते है।
आज लगभग हर कोई Slow Internet Connection की वजह से परेसान है। इसलिए लोग गूगल पर सर्च करते रहते है की, mobile internet ki speed fast kaise kare. वैसे आपको बता दे की, android phone में slow internet चलने के बहुत सारे कारण होते है।
ऐसे में जब आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ेगे। तो आपको भी उन सारी वजहों का पता चल जायेगा। चलिए अब जान लेते है की, अपने Android Phone की Internet Speed कैसे बढ़ायें।
Mobile Ki Internet Speed Kaise Badhaye?
1. अपने स्मार्टफ़ोन में करें ये सेटिंग
सबसे पहले आप अपने फोन की Setting में जाएं और Celluler Network पर टैप करें। अगर आपको setting में Celluler Network नहीं दिख रहा है। तो आप setting में दिख रहे, More के आप्शन पर टैप करें। क्यों की ज्यादातर फोन में Celluler Network, more ऑप्शन में दिया गया होता है।
फिर Acess Point Names (APN) पर जाएं और जिस भी Sim से आप Data यूज कर रहे हैं, उसके उपर टैप करें।
Setting 1 – अब आपके सामने APN की Setting लिस्ट ओपेन हो जाएगी, इसमें Server पर टैप करें। यहाँ पर कुछ भी लिखा नहीं होगा, आपको यहाँ www.google.com लिखकर ओके कर देना है।
Setting 2 – अब आप नीचे की तरफ स्क्रॉल करके Authentication type पर टैप करें। यहां आपको None लिखा हुवा दिखाई देगा, जिसे आप चेंज करके PAP कर दे।
Setting 3 – फिर नीचे की तरफ आने पर आपको APN type का एक ऑप्शन मिलेगा। इस पर टैप करके उसमें Default कर दें।
इन सारी settings को कर देने के बाद, आप ऊपर दिख रहे तीन डॉट पर टैप करें। यहां पर आपको Save का एक ऑप्शन मिलेगा, उस पर टैप कर दें। Setting सेव होते ही, आपके phone की speed पहले से बढ़ जाएगी।
2. फ़ोन के Internet Browser को Update करें?
Mobile फ़ोन के internet browser का update ना होना भी, slow internet चलाने का सबसे बडी वजह होती है। इस लिए आप हमेसा अपने फ़ोन के internet browser को update करके रखे। ऐसा करने से आपके फ़ोन का internet speed 20% तक बढ़ जाती है।
दरासल किसी भी internet browser को ज्यादा समय तक यूज करने पर, उसमे virus जैसी problem आ जाते है। इसी कारण सॉफ्टवेर कंपनियां भी अपने internet browser का update समय समय पर भेजती रहती है। इसलिए आप जो भी internet browser अपने फ़ोन में यूज़ करते है। उसका नया update आपने पर उसे update जरुर कर ले।
Internet browser के साथ साथ ही, आप Google Play Service और Google Play Store को भी update करते रहे। ताकि आपके फ़ोन का internet speed slow ना हो। खास कर google play service को तो जरुर update करते रहे।
3. Clear Cache
किसी भी मोबाइल फ़ोन में fast internet चलाने के लिए, internal memory का ज्यादा से ज्यादा खाली होना बहुत ही जरुरी होता है। कहने का मतलब है की, जितना हो सके आप अपने फ़ोन के internal memory को खाली रखे।
अपने फ़ोन के internet memory को बढ़ाने के लिए, आप फ़ोन के extra application को remove कर सकते है। साथ ही फ़ोन के apps की cache history और unwanted files को clear करके भी, आप अपने फ़ोन के internal memory को बढ़ा सकते है। हमने निचे आपके लिए, internal memory को बढ़ाने के 3 tricks बताये है।
1. Clear cache : आपके फ़ोन में जितने भी apps है। उनका समय समय पर caches Clear यानि डिलीट करते रहे। इसके लिए आप अपने स्मार्टफ़ोन की setting >> storage >> cached data या apps पर जाकर, caches को डिलीट कर सकते है।
2. Uninstall Useless Apps : अपने smartphone से उन सभी apps को uninstall कर दीजिये। जो आपके किसी भी काम के लायक ना हो। कहने का मतलब है की आप जिस भी एप का यूज नहीं करते है, उसे Uninstall कर दे।
3. Delete Unwanted Files : Phone memory और Memory card में unwanted files का अपने आप बनना, Smartphone की एक सबसे बड़ी problem है। जिसके कारण Phone memory जल्दी भर जाती है और हमे कई सारी परेसानियो का सामना करना पड़ जाता है। ऐसे में आपको थोड़ा समय निकल कर, उन unwanted files को delete करते रहना चाहिए।
4. Uninstall Extra Apps
अगर आपके पास smartphone है, तो आप अपने फ़ोन में game जरुर इनस्टॉल करके रखे होंगे। ऐसे में आपको तो पता ही है, मोबाइल फोंस में ज्यादा apps का इस्तमाल करने से फ़ोन की internal memory जल्दी full हों जाती है। जिसके कारण आपके फ़ोन का internet speed भी slow हो जाता है। इस लिए आप उन सभी extra apps को uninstall कर दीजिये। जिनके नहीं रहने से भी आपका काम चल जाये।
आप उन सभी बेकार apps को delete कर दे। जो आपके phone के internal memory को बेकार में full किये हुवे है। ऐसा करने पर internet speed के साथ साथ, आपके फ़ोन की भी speed बढ़ जायेगी।
5. Big Size की Files Download ना करें
स्मार्टफ़ोन में internet speed slow चलने का एक और बड़ा कारण है। फ़ोन में बड़ी-बड़ी साइज़ का file जैसे की HD movies, video songs download करना। ऐसा करने पर आपके मोबाइल फ़ोन की internet speed automatically slow हो जाती है। इसलिए जहा तक हो सके फ़ोन में big size की file को download करने से बचे।
साथ ही फ़ोन के download folder को भी खाली करके रखे। दरासल internet से हम हमेशा कुछ न कुछ download करते रहते हैं। जिसके कारण डाउनलोड फोल्डर काफी भर जाता है। इसलिए हमेसा कोशिश करें कि डाउनलोड को हमेशा क्लिन रखें।
कहने का मतलब है की, आप जो भी फाइल फ़ोन में download करें। वो फाइल download हो जाने के बाद, उसे memory card में move कर ले।
Finally, मैं आप से यही कहुगा की phone में internet speed fast चलाने के लिए, आप हमेशा अपने फ़ोन को clean करके रखे। कहने का मतलब है की, आपका phone जितना clean होगा। फ़ोन में उतना ही fast internet भी चलेगा।
आशा करते है यह ट्रिक Mobile Ki Internet Speed Kaise Badhaye आपको जरुर पसंद आयी होगी। आप इस trick को एक बार जरुर try करके देखे। मुझे उम्मीद है की यह ट्रिक आपके जरुर काम आएगी।
अगर आपको हमारा यह लेख, Mobile Ki Internet Speed Kaise Badhaye पसंद आया हो। तो आप इस जानकारी को अपने चाहने वालो के साथ Social media जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर Share कर सकते है। ताकि वे भी जान सके की अपने फ़ोन का internet speed कैसे बढ़ाये?
इस तरह के और interesting updates के लिए, आप हमारे Newsletter को भी जरुर से subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: