Helps In Hindi

  • Blogging
  • SEO
  • Adsense
  • Make Money
  • Mobile Tips
  • Sarkari Yojna
  • Amazing Facts
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer

आईपीएस ऑफिसर (IPS Officer) कैसे बने? हिंदी में

Posted By: Mangal Gupta Last Updated: Sep 6, 2020

ips officer kaise bane : भारतीय police फ़ोर्स में class one officer यानि की IPS (indian police service) बनने के लिए, सिविल सर्विस एग्जाम पास करना अनिवार्य होता है। ऐसे में आज हमलोग जानने वाले है की, IPS Officer बनने के लिए किस तरह की पढाई करनी होती है? आप आईपीएस ऑफिसर (IPS Officer) कैसे बन सकते है? (How to become an IPS Officer information in hindi).

क्या आपको पता है, भारत की प्रथम महिला IPS ऑफिसर डॉ किरण बेदी (जन्म 9 जून 1949), भारतीय पुलिस सेवा की सेनावृति अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, भूतपूर्व टेनिस खिलाडी एवं राजनेता रही है।

आईपीएस बनने के लिए लोग कड़ी से कड़ी मेहनत करते है। क्यों की आईपीएस ऑफिसर बनना कोई आसान काम नहीं है। IPS Officer बंनने के लिए, कई एग्जाम पास करने होते है। तब जाकर आप एक IPS अधिकारी कहलाते है।

IPS ऑफिसर बनने के लिए हर साल लाखों उम्मीदवार UPSC द्वारा कंडक्ट किये गए एग्जाम में बैठते है। लेकिन उनमे से सिर्फ कुछ ही लोगो का फाइनल सेलेक्शन हो पाता है। इसलिए अगर आप एक IPS अधिकारी बनना चाहते है। तो आप दिन रात एक करके कड़ी से कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार हो जाए।

एक कहावत आपने जरुर सुना होगा। “जब हनुमान जी को पर्वत उठाना था, तो जामवंत जी ने उन्हें उनकी शक्ति याद दिलाई थी” ठीक उसी प्रकार यदि आप कड़ी मेहनत और देश के प्रति कुछ करने के लिए, उसमे योगदान देने के लिए सभी छात्र एवं छात्राओं को कड़ी से कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ पढाई करना होगा। जिससे की देश के प्रति आप अपना योगदान प्रदान कर सके।

अगर आप आईपीएस ऑफिसर बनना चाहते हैं और IPS Officer kaise bane की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो चलिए हम आपको बताते है की, IPS kaise bane? आईपीएस बनने के लिए कौन सा एग्जाम क्लियर करना होता है? आईपीएस बनने के लिए क्या आईपीएस योग्यता चाहिए? इसके लिए शारीरिक योय्ग्य कैसा चाहिए? इन सारे सवालों की पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है।

IPS Officer (आईपीएस ऑफिसर) कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में

ips officer kaise bane

आईपीएस अधिकारी बनने के लिए कई Exam पास करने होते है, Physical Test और इंटरव्यून (Interview) देने पड़ते है। कई सारे टेस्ट किये जाते है फिर ट्रेनिंग दी जाती है। इन सारे चीजों को क्लियर करने के बाद ही आपकी पोस्टिंग होती है। तब जाकर आप एक IPS Officer (आईपीएस ऑफिसर) पुकारे जाते है।

आईपीएस के लिए एलिगिबिल्टी (Eligibility) क्या है, कितनी हाइट होनी चाहिए, कितना चेस्ट होना चाहिए, आईपीएस योग्यता और IPS पाठ्यकर्म क्या है? इत्यादि जैसे कई चीजों के बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए। तो आइये जान लेते है की, IPS Officer (आईपीएस ऑफिसर) के लिए क्या क्या चाहिए?

IPS ka Full Form – आईपीएस का फुल फॉर्म क्या होता है?

IPS का Full Form “Indian Police Service” होता है। जिसे हिंदी में लोग “भारतीय पुलिस सेवा” के नाम से जानते है।

आईपीएस बनने के लिए योग्यता

शैक्षिक योग्येता एवं उम्र सीमा –

  1. आपके पास किसी भी फिल्ड में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
  2. आईपीएस एग्जाम (IPS Exam) में इंडिया (india), नेपाल (Nepal) और भूटान (bhutan) के ग्रेजुएट लोग बैठ सकते है।
  3. आईपीएस उम्मीदवार की उम्र (Age) 21 से 30 साल के बीच में होनी चाहिए। वही यदि आप एससी (SC) / एसटी (ST) के उम्मीदवार है। तो आपको 5 साल की छुट मिल जाती है।

शारीरिक योग्यता (Physical Requirement for IPS Officer in hindi)

लम्बाई (Height)

Male (पुरुष) : जनरल कैंडिडेट (General Candidate) के अंतर्गत पुरुषो की लम्बाई (Height) कम से कम 165 cm होनी चाहिए।

वही अगर आप एससी (SC) / ओबीसी (OBC) के उम्मीदवार है। तो आपकी लम्बाई (Height) 160 cm होनी चाहिए।

Female (महिला) : महिला उम्मीदवारों की लम्बाई कम से कम 150 cm होनी चाहिए। अगर आप जनरल कैंडिडेट के अंतर्गत आती है।

वही एससी (SC) / ओबीसी (OBC) महिला उम्मीदवारों की लम्बाई 145 cm होनी चाहिए।

सीना (Chest)

पुरुष (Male) : पुरुषो के लिए कम से कम 84 cm चेस्ट (Chest) यानि सीना होना चाहिए।

महिला (Female) : महिलाओ की चेस्ट कम से कम 79 cm होनी चाहिए।

ऑय साईट (eye sight) : सवस्थ आखों के लिए आखो का विज़न 6/6 या 6/9 होना चाहिए। वही विक आई विज़न (Vision) 6/12 या 6/9 होना चाहिए।

आईपीएस बुक (IPS Books)

आईपीएस एग्जाम को क्लियर करने के लिए, आप निचे बताए गए निम्न 10 किताबों को जरुर पढ़े। वैसे आईपीएस की तैयारी के दौरान लोग काफी सारे किताबे पढने की सलाह देते है। जिसके कारण आप अपने मकसद से भटक जाते है। इसलिए आप लिमिटेड किताबों से ही ज्यादा से ज्यादा पढने की कोशीस करे।

1. General Studies Solved Pappers

By – Vijay Tiwari

2. General Studies CSAT

By – Access Publishing

3. Ethics Integrity & Aptitude

By – Arihant

4. You to can become IPS Officer

By – C Sylender Babu IPS

5. Geography of India

By – Majid Hussain

6. Devira’s Current Affairs

By – Sabrinathan

7. Environment

By – Mindmap Chart

8. History of Modern India

By – Bippan Chandra

9. IAS Mains General Studies Papper – 2

By – Arihant

10. IAS Mains General Studies

By – Arihant

इसके अलावा आप निचे दिए गए निम्न विषयों पर भी अधिक ध्यान दे:

  • भारत और विश्व का भूगोल
  • आर्थिक और सामाजिक विकास (सस्टेनेबल डेवलपमेंट, गरीबी, जनसंख्या)
  • भारतीय इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन,
  • पर्यावरण पारिस्थितिकी (एनवायरमेंट इकोलॉजी)
  • जैव विविधता (बायो-डायसिर्टी)
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स
  • भारतीय राजतंत्र और गवर्नर (संविधान, पॉलिटिकल सिस्टम, पंचायती राज, पब्लिक पॉलिसी)
  • क्लाइमेट चेंज और जनरल साइंस

आईपीएस सैलरी किनती होती है?

आईपीएस ऑफिसर पुलिस विभाग में कार्य करते है। अगर इनके salary की बात करे। तो IAS की salary IPS से ज्यादा होती है। सातवें पे कमीशन की बात करे, तो एक IAS का वेतन 56,100 रूपये से लेकर 25 लाख प्रतिमाह होता है। इसके साथ उन्हें बहुत सारी अन्य सुविधाए भी दी जाती है।

वही एक आईपीएस (IPS) की salary 56,100 रूपये से लेकर 2,25,0000 रूपये प्रति माह तक हो सकती है। एक छेत्र में एक ही IAS होता है। जबकि IPS एक से अधिक हो सकते है।

पदानुक्रम रैंक की बात की जाए। तो एक IAS ही किसी जिले का DM बनता है। वही एक जिले में SP एक IPS बनता है।

10 वीं के बाद आईपीएस

10 वीं के बाद या 12 वीं के बाद आईपीएस अधिकारी की तैयारी करने के लिए, यह matter नहीं करता है की आप किस विषय को लेकर पढ़ रहे है। आप science, arts या commerce कुछ भी लेकर पढ़ सकते है।

यदि कोई आईपीएस अधिकारी बनना चाहता है। तो वह 10 वीं के बाद से ही आईपीएस की तैयारी शुरू कर सकता है। जिससे की graduation (ग्रेजुएशन) complete होते ही आप IPS का form fill कर सके।

आईपीएस की तैयारी करने वाले छात्र एवं छात्रओ को Current Affair, News Paper प्रतिदिन पढना चाहिए। जिससे की देश में क्या चल रहा है। उन सबकी जानकारी प्राप्त हो सके। तभी वो आईपीएस ऑफिसर बनकर देश में अपना योगदान प्रदान कर सकते है।

यदि आप ग्रेजुएट के लास्ट ईयर में है। तो भी आप ips form fillup कर सकते है। ताकि रिजल्ट आने के बाद आप परीक्षा दे सके। आईपीएस अधिकारी बनने के लिए, बस आपका ग्रेजुएशन कम्पलीट होना चाहिए।

आईपीएस मुख्य परीक्षा पेपर

हर सुयोग्य भारतीय का सपना होता है की, वो अपने देश के प्रति अपना योगदान दे सके। IPS की पेपर देने के लिए, कई युवा सालों साल तैयारी करते है। जिससे की वो paper में अव्वल आए।

कितने युवा साथी अपनी पेपर की तैयारी इतने स्मार्ट तरीके से करते है। जिससे की उन्हें पहली बार में ही सफलता मिल जाती है। आईए जानते है आईपीएस के पेपर में आपको कितने attempt मिलते है।

IPS के पेपर में Attempt

  • General – 6 Attempt
  • OBC – 9 Attempt
  • ST/SC – Age Limit

वास्तव में यदि आप IPS की पेपर देने के लिए उत्सुक है। तो केवल सपने देखने से वो पुरे नहीं हो जाते है। उसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। आईए जानते है आईपीएस परीक्षा के लिए आप ख़ुद को कैसे तैयार करे?

IPS बनने के लिए सिविल सर्विसेस की परीक्षा पास करनी होती है UPSC हर साल इस परीक्षा को आयोजित करती है।

IPS Officer kaise bane? Full Guide in Hindi

IPS, IAS, IFS तथा अन्य प्रशाशनिक पदों की नियुक्ति के लिए, upsc द्वारा आयोजित सिविल सर्विस की परीक्षा पास करना जरुरी है। आईपीएस परीक्षा के तीन चरण होते है: प्रिलिमनेरी (प्रीलिम्सव), मेन और इंटरव्यू (Interview). चलिए आपको स्टेप बाई स्टेप समझाते है, IPS Officer kaise bane की पूरी जानकारी हिंदी में।

1. ग्रेजुएशन कम्पलीट करे किसी भी स्ट्रीम से

12 वी पास करने के बाद, आप किसी भी सब्जेक्ट से अपनी ग्रेजुएशन डिग्री पूरा करे। क्यों की IPS Officer बनने के लिए, ग्रेजुएट होना जरुरी है। ग्रेजुएट पास लोग ही IPS Exam में बैठ सकते है।

2. UPSC Exam के लिए अप्लाई करे

ग्रेजुएशन कम्पलीट होने के बाद, आपको यूपीएससी एग्जाम के लिए अप्लाई करना है। वैसे आप ग्रेजुएशन के फाइनल इयर में भी यूपीएससी exam के लिए अप्लाई कर सकते है। क्यों की IPS, IAS, IRS जैसे किसी भी एग्जाम के लिए, आपको UPSC द्वारा कंडक्ट किये गए Exam को देना होता है।

यह एग्जाम थोड़ा मुश्किल जरुर होता है। लेकिन अगर आपके मन में इस एग्जाम को पास करने का जूनून सवार है। तो कुछ भी मुश्किल नहीं रह जाता है। जब आप UPSC Exam के लिए अप्लाई करते है। तो आपको 3 तरह के एग्जाम क्लियर करने होते है।

  1. Preliminary Exam (प्रेलिमिनारी एग्जाम)
  2. Mains Exam (मेन एग्जाम)
  3. Interview (इंटरव्यू)

इन सभी एग्जाम को क्लियर करने के बाद, आपको ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आप आईपीएस ऑफिसर (IPS Officer) बन जाते है।

3. पहले Preliminary (प्रेलिमिनारी) एग्जाम क्लियर करे

यूपीएससी द्वारा आयोजित एग्जाम में सबसे पहले आपको The preliminary exam क्लियर करना होगा। इस एग्जाम में 200 – 200 अंको के दो पेपर होते है और दोनों ही पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप के होते है। अगले राउंड में जाने के लिए, आपको इस एग्जाम को क्लियर करना बेहद ही जरुरी है।

4. अब Mains (मेन) Exam क्लियर करे

प्रेलिमिनारी एग्जाम को क्लियर करने के बाद, आपको मेन एग्जाम क्लियर करना होता है। यह एग्जाम काफी टफ होता है। इस लिखित परीक्षा में आपको कुल 9 पेपर देने होंते है। जिन्हें 2 भागों में विभाजित किया गया है। क्वालीफाइंग पेपर (A & B) और मेरिट पेपर के तौर पर।

  • क्वालीफाइंग पेपर- इसमें 2 पेपर होते है (Paper A और Paper B). ये दोनों paper 300-300 अंकों के होते है। इनके अंक चयन के समय नहीं जोड़े जाते है।
  • मेरिट पेपर- इसमें 7 पेपर 250-250 अंकों के होते है। यानी कुल पेपर मिलाकर 1750 अंकों के हो जाते है।

यह एग्जाम थोडा कठिन होता है। जिसके कारण काफी लोग इसे क्लियर नहीं कर पाते है। लेकिन आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए, आपको एग्जाम में टॉप मार्क्स लाने जरुरी है। प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा पास करने के बाद, आपको Interview के लिए बुलाया जाएगा।

5. अब Interview (साक्षात्कार) राउंड क्लियर करे

दोनों राउंड क्लियर हो जाने के बाद, आपको पर्सनल इंटरव्यू (Personal interview) के लिए बुलाया जाएगा। जो करीब 40 से 45 मिनट तक चलेगा। इंटरव्यू में निम्न ट्रोपिक के उपर सवाल पूछे जा सकते है।

  • मानसिक सतर्कता (mental alertness)
  • स्पष्ट और तार्किक प्रदर्शन (Clear and logical performance)
  • निर्णय का संतुलन (Balance of decision)
  • आत्मसात की महत्वपूर्ण शक्तियां (Important powers of assimilation)
  • विविधता और रूचि की गंभीरता (Diversity and seriousness of interest)
  • बौद्धिक और नैतिक अखंडता (Intellectual and moral integrity)
  • सामाजिक सामंजस्य और नेतृत्व की क्षमता (Social cohesion and leadership ability)

इंटरव्यू लेने के लिए एक पैनल आपके सामने होगा। जो आपसे काफी कठिन और ट्रिकी सवाल पूछेगे। लेकिन आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए, आपको इंटरव्यू क्लियर करना जरुरी है। क्यों की तभी आप एक काबिल ips officer बन सकते है। Interview क्लियर हो जाने के बाद, आपको IPS की Training पर भेजा जाता है।

6. फाइनली IPS ऑफिसर की ट्रेनिंग पूरी करे

तीनों राउंड क्लियर होते ही, आपको आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है। जिसे आपको मन लगाकर पूरी करनी होती है। चयनित कैंडिडेट को एक साल की Training के लिए, पहले मसूरी और फिर हैदराबाद भेजा जाता है।

भावी पुलिस अधिकारियों को भारतीय दंड सहिता, स्पेशल लॉ और क्रिमिनोलॉजी की training दी जाती है। ऑफिसर्स को फिजिकल ट्रेनिंग भी दी जाती है। जैसे ही आपकी ट्रेनिंग पूरी हो जाती है। कुछ वेरिफिकेश करने के बाद, आपको पोस्टिंग दे दी जाती है। तो इस तरह आप एक आईपीएस ऑफिसर (ips officer) बन जाते है।

IPS Success Tips in Hindi

आईपीएस ऑफिसर बनने का डगर काफी संघर्षो से भरा होता है। लेकिन आप अगर सही मार्ग पर चल रहे है। तो आप अपने लक्षय तक बहुत ही आसानी से पहुच जाएगे।

इसलिए Civil Services की तैयारी करने से पहले आपको इस एग्जाम के फिलोसफी को समझना ज्यादा जरुरी है। क्योंकि दिन-रात एक करके पढना, अच्छी कोचिंग लेना या सैकड़ों किताबें पढना exam में सफलता की गारंटी नहीं है। इसलिए आपको आईपीएस ऑफिसर बनने की राह में आने वाले सभी पहलूओ को ध्यान में रखकर आगे बढ़ाना होगा।

आईपीएस ऑफिसर हिंदी में

अगर आपने आईपीएस ऑफिसर बनने की ठान ली है। तो आप पूरी मेहनत और लगन के साथ लग जाए। एक ना एक दिन आपकी लगन और मेहनत जरुर रंग लाएगी। आप बस धर्य बनाए रखे और अपने हौसले को टूटने ना दें।

  • बुरा वक़्त आने पर खुद को कैसे तैयार करें, जानें Chanakya ke Anmol Vachan

इस पोस्ट में हमने आपको “आईपीएस ऑफिसर बनने की पूरी जानकारी हिंदी में” देने की पूरी कोशीस की है। लेकिन फिर भी अगर आपके मन में आईपीएस ऑफिसर बनने को लेकर कोई सवाल या सुझाव है। तो आप हमे कमेंट करके जरुर बताए।

अगर आपको हमारी यह लेख “IPS Officer Kaise Bane?” की यह जानकारी हेल्पफुल लगी हो। तो आप यह लेख IPS Officer kaise bane को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। ताकि दुसरे लोगों को भी आईपीएस ऑफिसर बनने की पूरी जानकारी हिंदी में मिल सके। धन्यवाद.

Related Posts

bharat me kul kitne jile hai.
भारत के सभी राज्यों में कितने जिले हैं? 2025 में
mobile ka avishkar kisne kiya
मोबाइल का आविष्कार किसने और कब? जानिए
Chanakya ke Anmol Vachan
बुरा वक़्त आने पर खुद को कैसे तैयार करें, जानें Chanakya ke Anmol Vachan

About Mangal Gupta

Helpsinhindi.com
He is a Indian blogger and share useful content on this blog regularly. If you like his articles then you can share this blog on social media with your friends. Want learn more then Click Here

WHAT OTHERS ARE READING:

pdf file ko jpg me kaise convert kare

PDF File को JPG में कैसे Convert करें? Online – Offline तरीका

Nokia Mobile Me Software Kaise Dale Without Box

Nokia Mobile Me Software Kaise Dale Without Box In Hindi

trp means in hindi

TV TRP क्या है? TRP means in hindi – TRP full form

Reader Interactions

Comments

  1. Deepak says

    so nice post for any article sir ji

    Reply

Share Your Comments & Feedback: Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

कैटेगोरीस

  • Blogging
  • WordPress
  • Seo
  • Adsense
  • Tips And Tricks
  • Facebook
  • Earn Money Online
  • Amazing Facts
  • Whatsapp
  • Internet
  • Mobile
  • Android Apps
  • Youtube
  • Google
  • Festival
  • Computer
  • Web Hosting
  • Affiliate Marketing
  • Jio
  • Life Success
  • Security Tips

Footer

LITTLE ABOUT BLOG AUTHOR

दोस्तों मेरे ब्लॉग Helps In Hindi पर आप सभी का स्वागत है. मै मंगल गुप्ता एक इंडियन ब्लॉगर हु. मैंने ये वेबसाइट लोगो की मदद करने के लिए बनाई है. यहाँ हम अपने audience के लिए internet से सम्बंधित जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करते है.

इस साईट पर आप Make Money Online, Blogging, Youtube, Android Apps, Mobile Tips and Trick और New Website कैसे बनाए के बारे में सिख सकते है.

SUBSCRIBE NEWS LETTER

अगर आप चाहते है की, जब भी हमारे साईट कोई new post publish हो. तो आपको तुरंत उस पोस्ट का notification मिल जाये. तो इसके लिए आप हमारे blog को जरुर से subscribe कर ले.

MOST POPULAR POST

  • किसी दुसरे की Phone Call अपने मोबाइल में सुने.
  • किसी भी Mobile Number की Call Details निकाले.
  • Android Phone के 20 Common Problems With Solution.
  • भूमि/ज़मीन का Bhulekh khasra khatauni, नक़ल नंबर कैसे निकले?
  • 2020 में नई वेबसाइट के लिए 21 आसान एसईओ टिप्स

Copyright © 2025 - Helps In HindiAbout UsContact UsPrivacy PolicyDisclaimerSitemap