Jio Vo-Wi-Fi calling kaise activate kare : Reliance Jio ने अपने यूजर्स के लिए, Jio Wi-Fi Calling सर्विस लांच कर दी है। इस सर्विस की वजह से अब यूजर्स को call ड्रॉप जैसी समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। आपको बता दे की, इस सर्विस को jio user अपने किसी भी ऐक्टिव प्लान के साथ यूज कर सकते हैं। इसके लिए jio company आपसे कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं ले रही है।
इस सर्विस में यूजर्स Wi-Fi network पर Jio Wi-Fi calling कर पाएगे। इसमें voice और video calling को experience करने के लिए, VoLTE और wi-fi service के बीच में switch करने की सुविधा होगी।
ऐसे में अगर, आपका smartphone Wi-Fi के द्वारा किसी broadband internet से connect है। तो आप बिना मोबाइल सिग्नल के ही वॉयस कॉलिंग कर सकेंगे। इस सर्विस की वजह से अब कॉल ड्रॉप जैसी समस्याओ से निजात मिल जाएगी।
यूजर्स किसी भी number पर Vo-Wi-Fi Calling feature की मदद से incoming और outgoing call का लाभ उठा सकते है। वैसे फिलहाल, यह service कुछ चुनिंदा smartphone पर ही उपलब्ध है। लेकिन धीरे-धीरे यह service बाकि सभी smartphone और telecom सर्किल में भी उपलब्ध हो जायेगा। चलिए अब जान लेते है की, Jio Vo-Wi-Fi Calling सर्विस फ्री में इनेबल कैसे करें?
Jio Vo-Wi-Fi calling service kaise activate kare?
अगर आप Jio Wi-Fi Calling Service को activate करना चाहते है। तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Wifi calling या voice-over-Wi-Fi (VoWi-Fi) को active करना होगा। लेकिन इस सर्विस को enable करने के लिए, यह जरूरी है की आपका smartphone Wi-Fi internet से connect हो।
ऐंड्रॉयड फ़ोन पर ऐसे करें VoWi-Fi ऐक्टिवेट:
स्टेप 1 : सबसे पहले आप अपने फोन के setting में जाएं और वहाँ मौजूद connections फीचर पर टैप करें।
स्टेप 2 : यहाँ आपको wi-fi calling का ऑप्शन मिलेगा।
स्टेप 3 : अब आप इस ऑप्शन के right side में दिए गए टॉगल को on कर दें। जैसा की आप निचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।
इसे on कर देने के बाद आप Wi-Fi Calling feature का आन्नद उठा सकते है। चलिए अब आपको बता देते है की, आईओएस फ़ोन पर VoWi-Fi calling कैसे ऐक्टिवेट करें?
आईओएस फ़ोन पर ऐसे VoWi-Fi ऐक्टिवेट करें:
स्टेप 1 : आप अपने iOS फ़ोन के सेटिंग्स ऑप्शन में जाएं।
स्टेप 2 : अब आप call सेक्शन में दिए गए wi-fi calling ऑप्शन पर टैप करें।
स्टेप 3 : यहाँ आप ‘Wi-Fi Calling on This iPhone’ वाले टॉगल को on कर दें।
इस तरह आप आईओएस फ़ोन पर भी Wi-Fi Calling feature का आन्नद उठा सकते है।
नोट – जियो के इस नई Wi-Fi Calling सर्विस का इस्तमाल करने के लिए, आपको Android या iOS device को लेटेस्ट software से update करना होगा।
इसके अलावा बेहतर Wi-Fi calling का अनुभव करने के लिए, आपके पास high speed internet और स्टेबल wi-fi internet कनेक्शन होना भी जरूरी है।
किन स्मार्टफोन्स पर Vo-Wi-Fi Calling सर्विस सपोर्ट करेगा?
Jio का यह Vo-Wi-Fi Calling फीचर 150 से भी ज्यादा smartphone पर सपोर्ट करती है। जिसमें Samsung, Lava, Xiaomi, itel, Vivo, Motorola, Apple, Google, Infinix, OnePlus, Coolpad, Mobiistar, Tecno जैसे brands के smartphone शामिल हैं।
Jio कस्टमर्स इन brands के smartphone की पूरी list, Jio कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते हैं। इस list में आप सभी brands के model number देख सकते हैं।
वैसे कुछ लोकप्रिय smartphone की बात करें। तो iPhone 6 के ऊपर के सभी iPhones में आप इस सर्विस का लाभ उठा सकते है। साथ ही Google Pixel 3 series के सभी smartphone पर आपको इसकी सुविधा मिलेगी।
इसके अलावा आप Vivo के पिछले साल launch हुए सभी smartphones पर भी Wi-Fi calling सर्विस का लाभ उठा सकते है। साथ ही आप सैमसंग के फ़ोन्स जैसे की, Galaxy S, Samsung Galaxy M, Galaxy A, Galaxy Note series के स्मार्टफोन्स पर भी इस service का लाभ मिलेगा।
तो वहीं, Xiaomi के मिड और प्रीमियम रेंज के smartphones पर भी Wi-Fi calling service का लाभ लिया जा सकता है।
किसी भी भारतीय नंबर पर करे Free Call
कस्टमर्स देश के किसी भी जगह से किसी भी भारतीय नंबर पर free call कर सकते हैं। अच्छी बात यह है की, Jio Wi-Fi calling का लाभ आप roaming में भी free call करके उठा सकते है।
आपको बता दे की, कंपनी ने Wi-Fi calling service के लिए कस्टमर्स से कोई चार्ज नहीं ले रही है।
उम्मीद करता हु अब आप लोग समझ गए होगे की, Jio Vo-Wi-Fi calling kaise activate kare? आप सभी रीडर्स से मेरी गुजारिस है की, आप लोग इस जानकारी को social media पर जरुर Share करें।
इस लेख में हमने आपको Jio Vo-Wi-Fi calling kaise activate kare के बारे में पूरी जानकारी देने की पूरी कोशिश की है। लेकिन फिर भी आप लोगों को Jio Vo-Wi-Fi calling फीचर को लेकर कोई doubt है। तो आप मुझसे बेझिजक comment करके सवाल पूछ सकते हैं।
Please इस लेख को social media पर जरुर शेयर करे :
Share Your Comments & Feedback: