Kahi track to nahi ho raha hai aap ka phone : यह कोइ जरुरी नहीं की नेटवर्क एरर की वजह से ही, हमेसा आप के फ़ोन में प्रॉब्लम आ रही हो। ऐसा भी तो हो सकता है कि, कोई आपका फोन ट्रैक कर रहा हो। आप में से बहुत सारे दोस्तों को हमेसा यह शिकायत रहती होगी की आप का फ़ोन जब देखो तब बिजी ही आता है। कभी कॉल ही नहीं लगता, हमेसा नॉट रिचेबल ही बतलाता है। फ़ोन तो कभी लगता ही नहीं है और कभी लगता भी है। तो फ़ोन कोई और ही उठा लेता है। अगर आप के साथ भी ऐसा हो रहा है। तो अब आपको टेंशन लेने की कोइ बात नहीं, क्यों की आज हमलोग इसी ट्रोपिक के उपर बात करेगे। ताकि आप यह आसानी से पता लगा सके की, आपका फोन कोइ ट्रैक तो नहीं कर रहा है?
आपका मोबाइल नंबर ट्रैक हो रहा है या नहीं, यह आप बहुत ही आसानी से पता लगा सकते हो। इसके लिए आपको बस एक छोटा सा काम करना पड़ेगा। आप निचे दिये गए 4 USSD Code की मदद से यह पता लगा सकते है की, आपका मोबाइल नंबर ट्रैक हो रहा है या नही?
Kahi track to nahi ho raha hai aap ka phone kaise pata kare?
Code 1 – *#62#
कई बार आप ने देखा होगा की, आपका मोबाइल नंबर No-Service या No-Answer बतलाता है। ऐसे में आप *#62# कोड को अपने फोन में डायल करके। यह पता लगा सकते है की, आपका फोन कही किसी दूसरे नंबर पर री-डायरेक्ट तो नहीं किया गया है। क्यों की कई बार आपका मोबाइल नंबर, ऑपरेटर के नंबर पर री-डायरेक्ट हो जाता है।
Code 2 – *#21#
इस कोड को अपने एंड्रॉयड फोन में डायल करके, यह पता कर सकते हैं कि आपके मैसेज, कॉल या कोई और डाटा को कहीं दूसरी जगह डायवर्ट तो नहीं किया जा रहा है। अगर आपका कॉल कहीं डायवर्ट किया जा रहा है। तो *#21# कोड की मदद से नंबर सहित पूरा डिटेल आपको मिल जायेगे। कहने का मतलब है की आप को वह नंबर भी पता चल जाएगा, जिस पर आपका कॉल डायवर्ट किया गया है।
Code 3 – ##002#
यह कोड एंड्रॉयड मोबाइल के लिए, एक ऐसा कोड है। जिसकी मदद से आप किसी भी फोन के सभी फॉरवर्डिंग को डी-एक्टिव कर सकते हैं। अगर आपको लगता है कि, आपका कॉल कहीं डायवर्ट हो रहा है। तो आप ##002# कोड को डायल कर सकते हैं।
Code 4 – *#*#4636#*#*
आप *#*#4636#*#* कोड की मदद से अपने फोन के बारे में, पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। जैसे- फोन में कौन सी बैटरी लगी है, Wi-Fi कनेक्शन टेस्ट, फोन का मॉडल, Ram etc.
आशा करता हु दोस्तों अब आप आसानी से पता लगा सकते है कि, “Kahi track to nahi ho raha hai aap ka phone”. अगर अभी भी आप को इस पोस्ट से related कोई प्रॉब्लम आ रही है। तो आप हमे निचे comment करके जरुर पूछे।
दोस्तों अगर आप को मेरा यह लेख पसंद आया हो। तो आप इस जानकारी को अपने चाहने वालो के साथ Social media जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर Share कर सकते है। ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता चल सके।
इस तरह के और interesting updates के लिए। हमारे Newsletter को भी जरुर से subscribe कर ले। ताकी आप को हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
Only For You :
- डेस्कटॉप पर एक से ज्यादा वॉट्सऐप अकाउंट कैसे चलाये?
- गाड़ी नंबर से गाड़ी मालिक का नाम और एड्रेस कैसे पता लगाये?
- किसी दुसरे की Phone Call अपने मोबाइल में कैसे सुने?
- Memory Card में डाटा सेव, डिलीट या फॉर्मेट न होने पर क्या करे?
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा। आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
मोजेश says
मुझे किसी का नम्बर ट्रेस करना है हो भि बिना OTP का कैसे करू
Vishal says
Sir mujhe aisa lag rha hai mere koi location tape kar rha hai kaise pta karu
Mamta tanwar says
Call forwarding connection problem or invalid MMI code likh kar aa raha h
Piyu says
Apane phone number ko track hone sr kese roke or agar koi track kar raha ho to turant kese pata chalega ki kon kar raha h.
Siba mohanty says
Code 4 – *#*#4636#*#* kam nehi kar raha he.. usko dail karne se , dail kiya hua num amanya bata raha he… ar koi bhi jankari nehi milraha he.
Jaisa ki phone ka model, ram, phone me kaunsa bettary laga he, aisa ki apna call forward ke bare me kuch bhi nahi bataraha he…
Pardeep Agrohia says
Call forwading ke hue h usko kesa stop kara gay je