khasra khatauni kaise nikale 2024 (जमीन का खसरा कैसे निकाले) : हमें अपने जमीन से संबंधित कागजात जैसे की खतरा खतौनी, अपना खाता खसरा नंबर, खसरा नंबर से जमीन का नक्शा निकालने के लिए कोर्ट, कचहेरी तथा तहसील के ना जाने कितने चक्कर लगाने पड़ते हैं. जिस कारण न जाने हमारा कितना समय बर्बाद हो जाता हैं. लेकिन अब आपको अपना समय बर्बाद करने की कोई जरुरत नहीं हैं. क्यों की अब आप घर बैठे ही अपना खाता खसरा नक़ल/नंबर पता कर सकते हैं. अपना खसरा खतौनी नाम अनुसार ऑनलाइन निकाल सकते हैं. इस लेख की मदद से अब आप जमीन का खाता खसरा कैसे निकाले सीख जाएगे.
इसके अलावा आप इस लेख की मदद से यह भी जान सकते है की किस व्यक्ति के नाम पर कितनी प्लाट, ज़मीन या खेत हैं. Khasra number kaise nikale? अपने ज़मीन का bhulekh khata khasra nakal या khasra khatauni Online कैसे पता सकते हैं? तो चलिए सीख लेते है की भूमि/ज़मीन का Bhulekh khasra khatauni, नक़ल नंबर कैसे निकले? खसरा खतौनी नाम अनुसार kaise देखे?
आज के समय में जमीन की रजिस्ट्री करानी हो या फिर कोई सरकारी योजना का लाभ लेना हो. उसके लिए खसरा-खतौनी का होना बहुत जरुरी है. क्यों की खसरा-खतौनी जमीन के वो कागज़ात हैं. जो न सिर्फ आपको कई योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करते हैं. बल्कि जमीन पर आपके मालिकाना हक का भी सबूत देते हैं.
लेकिन इसे पाने के लिए लोगों को अक्सर बहुत सारी परेशानियो का सामना करना पड़ता हैं. यकींन मानिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप अपने भूमि/ज़मीन का khasra khatauni बहुत ही आसानी से निकाल सकते हैं. अपने नाम से अपना खाता खसरा नंबर निकाल सकते हैं. इसके अलावा Gata number kaise nikale यह भी आपको पता चल जाएगा.
खसरा नकल कैसे निकाले? जानने से पहले मै आपको बता दूँ कि Online खाता खसरा नक़ल या किसी ज़मीन के मालिक का नाम देखना सिर्फ जानकारी प्राप्त करने के लिए है. यदि आपको इसमें कुछ संसोधन करना हो या फिर इसकी सत्यापित प्रतिलिपि चाहिए. तो आपको अपने जिले या तहसील कार्यालय से संपर्क करना होगा. चलिए अब जानते है की अपने मोबाइल फ़ोन से online khasra khatauni कैसे देखें? अपना खाता खसरा नंबर कैसे जाने? nakal kaise nikale?
जमीन का खसरा कैसे निकाले? मोबाइल से 2024
खसरा खतौनी व नक्शा ऑनलाइन हो जीने की वजह से अब कंप्यूटर या मोबाइल पर भूलेख की जानकारी देखना या खाता खसरा नंबर निकालना काफी सरल हो गया हैं. खसरा नंबर निकलने के लिए सभी प्रदेशों की अपनी अलग अलग वेबसाइट्स हैं. उन वेबसाइट्स की मदद से आप लगभग सभी राज्यों का खसरा खतौनी निकाल कर देख सकते है. जैसे की उत्तरप्रदेश (UP) भूलेख, मध्यप्रदेश (MP) भूलेख, झारखण्ड भूलेख, छत्तीसगढ़ (CG) भूलेख, ओडिशा भूलेख, हरयाणा भूलेख, केरला भूलेख, आँध्रप्रदेश भूलेख, बिहार भूलेख, पश्चिम बंगाल भूलेख, पंजाब भूलेख इत्यादि. चलिए अब जानते है की ऑनलाइन website की मदद से भूमि/जमींन का खसरा खतौनी नाम अनुसार कैसे निकाले? jamin ki nakal kaise nikale?
खसरा खतौनी नाम अनुसार कैसे निकाले UP
स्टेप 1: आप जिस भी राज्य के निवासी है या जिस भी राज्य का अपना खाता खसरा नंबर देखना चाहते है. उस राज्य की वेबसाइट पर जाए. कुछ राज्यों के website की लिंक निचे दी गयी हैं. अगर आपको UP की खतौनी देखना है. तो आपको उत्तरप्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना हैं.
Bhulekh UP – https://upbhulekh.gov.in इस डिजिटल पोर्टल को भूमि रिकॉर्ड रखने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की राजस्व परिषद द्वारा शुरू की गयी हैं. आपको बता दे की इस वेबसाइट के शुरू होने से पहले यूपी में भूलेख/जमीन की रिकॉर्ड जैसे कि खतौनी प्रणाली, जमाबंदी इत्यादि से संबंधित सभी कार्य कागजात पर मैन्युअल रूप से दर्ज किए जाते थे.
स्टेप 2: उत्तर प्रदेश के आधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद आप खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल देखें के लिंक पर क्लिक करे या आप यू पी खतौनी के लिंक पर क्लिक करके वहां डायरेक्ट जा सकते हैं. उसके बाद आपको Captcha कोड डालने के लिए कहा जायेगा Captcha कोड डाले और Submit की बटन पर क्लिक कर दे.
स्टेप 3: अब आपको अपना जनपद और तहसील सेलेक्ट करना है. आप जैसे ही अपना जनपद और फिर तहसील सेलेक्ट करेंगे. वैसे ही उस तहसील के अधीन आने वाले सभी ग्राम की लिस्ट आपके सामने आ जायेगी. आप जिस भी ग्राम का भूलेख देखना चाहते है, उसे सेलेक्ट कर लिजिये.
स्टेप 4: यहाँ पर आप खसरा नंबर, खाता नंबर, खातेदार का नाम या नामांतरण दिनांक के अनुसार भूलेख खोज सकते है. ऐसे में अगर आपको अपना खसरा खाता नंबर पता नहीं है. तो खसरा खतौनी नाम अनुसार UP का निकालने के लिए आप खातेदार के नाम द्वारा खोजे के विकल्प पर टैब करके, खातेदार के नाम का पहला अक्षर सेलेक्ट करके खोज सकते है.
स्टेप 5: अब आपके सामने उस अक्षर से शुरू होने वाले सभी नामों की लिस्ट आ जायेगी. आप अपने नाम को सेलेक्ट करे और फिर उद्धरण देखें के विकल्प पर टैब कर दे.
स्टेप 6: Captcha कोड डाले और Continue की बटन पर क्लिक कर दे.
Continue की बटन पर क्लिक करते ही, आपके सामने आपका खाता खसरा नक़ल आ जायेगा. इस तरह आप बहुत ही आसानी से यू पी खतौनी देख सकते हैं और किसी का भी खसरा खतौनी नाम अनुसार निकाल सकते हैं.
ठीक इसी तरह से आप दूसरे सभी राज्यों का भूलेख देख सकते है. हां यह हो सकता है की दूसरे राज्यों का भूलेख देखने का प्रोसेस थोड़ा अलग हो. ऐसे में आपको बस उनके साईट दिए गए निर्देशो को अच्छे से फॉलो करते जाना हैं. वैसे यदि आप Bhu Naksha MP 2024 का देखना चाहते हैं. तो आप भू नक्शा मध्य प्रदेश का कैसे देखे? के लिंक पर क्लिक करके पूरा तरीका जान सकते हैं.
UP Bhulekh पोर्टल पर उपलब्ध अन्य महत्वपूर्ण सेवाएं
Uttar Pradesh सरकार के UP Bhulekh पोर्टल पर आपके भूमि से सम्बन्धित कई अन्य जरुरी सेवाओं भी उपलब्जिध हैं. उनकी सूची निम्नलिखित है.
- खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल देखे
- भूखण्ड/गाटे का यूनीक कोड जाने
- राजस्व ग्राम खतौनी का कोड जाने
- भूखण्ड/गाटे के विक्रय की स्थिति जाने
- भूखण्ड/गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति जाने
- राजस्व ग्राम सार्वजनिक सम्पति
- खतौनी अंश-निर्धारण की नक़ल देखे
- राजकीय आस्थान
- निष्क्रांत सम्पति
- यूपी भूलेख संपर्क विवरण
- शत्रु सम्पति
यूपी भूलेख हेल्पलाइन 2024
यदि UP भूलेख Online पोर्टल पर आपको अपने जमीन से संबंधित जैसे की जमीन की रिकॉर्ड, खतौनी इत्यादि की कोई टेक्निकल समस्या आ रही हैं. तो आप नीचे दिए गए मोबाइल नंबर या ईमेल की मध्यम से सम्पर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं.
- ईमेल आईडी : [email protected]
कंप्यूटर सेल राजस्व मंडल लखनऊ, उत्तर प्रदेश
- लैंडलाइन नंबर : +91-522-2217145
- मोबाइल नंबर : 91-7080100588
ऑनलाइन खाता खसरा नक़ल निकालने वाली अन्य प्रदेशो की वेबसाइट
आप उपर बताये गए एप्लीकेशन के साथ साथ, गवर्नमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट से भी Bhulekh khasra khatauni nakal सकते है। कुछ राज्यों की ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक निचे दिया हुवा है।
1. Khasra Khatauni UP – भूलेख उत्तर प्रदेश
- खाता खसरा नंबर देखने की साइट – upbhulekh.gov.in
2. Khasra Khatauni bihar – भूलेख बिहार
- Official Website – Land Record Bihar
3. Bhulekh Jharkhand – भूलेख झारखण्ड
- झारखण्ड भूलेख Official Website – Land Record Jharkhand
4. Khasra Khatauni CG – भूलेख छत्तीसगढ़
- खाता खसरा नक़ल की Official Website – bhuiyan.cg.nic.in
5. Khasra Khatauni Rajasthan – भूलेख राजस्थान
- राजस्थान भूलेख की Official Website – apnakhata.raj.nic.in
6. Khasra Khatauni Gujrat – भूलेख गुजरात
- Official Website – landrecords.gujarat.gov.in
7. Khasra Khatauni MP – भूलेख मध्यप्रदेश
- Official Website – Landrecords Madhya Pradesh
8. Mahabhulekh Maharashtra – भूलेख महाराष्ट्र
- Official Website – mahabhulekh.maharashtra.gov.in
9. Bhulekh Uttarakhand – खसरा खतौनी उत्तराखंड
- Official Website – Bhulekh Uttarakhand
11. जमाबंदी हरियाणा– Bhulekh Haryana
- Official Website – जमाबंदी हरियाणा
12. West Bengal khasra khatauni – Banglar Bhumi
13. Karnataka – Land records karnataka
14. Kerala – E-Rekha Kerala
15. Odisha – Bhulekh Odisha
16. Assam – Land Record Assam
18. Punjab – Land Record Punjab
FAQ: Jameen ka khasra kaise nikale
Q: खसरा, खाता और खतौनी कैसे अलग हैं?
खसरा, खाता और खतौनी आपके और आपके जमीन के बारे में अलग-अलग बातो को बताते हैं.
खसरा नंबर: खसरा नंबर आपके प्लॉट की जानकारी देती हैं.
खाता नंबर : खाता नंबर से मालिक का विवरण एवं उसके पास कितनी जमीन है का पता चलता हैं.
खतौनी नंबर: खतौनी नंबर में एक परिवार के पास कुल कितनी भूमि/जमीन है. उसकी जानकारी लिखी होती है.
Q: मुझे अपनी जमीन का खसरा नंबर कैसे मिलेगा?
अपने जमीन का खसरा नंबर निकालने के लिए आपको अपने राज्य के भू-राजस्व विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर उस वेबसाइट में लॉग इन करके पता करना होगा.
Q: क्या मैं कोलकाता के जमीन का खसरा नंबर ऑनलाइन हासिल कर सकता हूं?
जी हां आप कोलकाता के भूलेख वेबसाइट पर जाकर अपनी जमीन का खसरा नंबर हासिल कर सकते हैं.
उम्मीद करता हु, अब आप बहुत ही आसानी से अपने कंप्यूटर या मोबाइल की मदद से राज्यों के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना खाता खसरा नक़ल देख सकते है। खसरा खतौनी नाम अनुसार निकाल सकते हैं। अब आपको khasra khatauni nakal kaise nikale? पता चल गया होगा।
लेकिन आपको फिर भी अगर भूलेख खाता खसरा नक़ल देखने में कोई परेशानी आती है। या आप अपना खाता खसरा नंबर नहीं निकाल पा रहे हैं। तो आप हमे नीचे कमेंट जरुर करे। आपकी पूरी मदद कि जायेगी।
आशा करता हु दोस्तों, आपको यह लेख “भूमि/ज़मीन का khasra khatauni kaise nikale” जरुर पसंद आया होगा। आप चाहे तो khasra kaise nikale के इस जानकारी को अपने चाहने वालो के साथ Social media साइट्स पर शेयर कर सकते है। ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता चल सके और वो भी घर बैठे ही ऑनलाइनजमीन का खसरा कैसे निकाले 2024 जान सके।धन्यवाद.
Rohit says
Sir khata number aur khasara number dalne par khatauni aa raha hai aur Naam se dekh rahe hai tb kewal 2 khata sankhya hi aa raha hai baki ka nhi aa raha hai jab khasra no dal rahe hai tb aa raha hai kripya bataye
Ashok kumar says
Village in chakbandi mai