कॉल डिटेल निकालना app : कई बार हमें अपने कुछ निजी कारणों या जरूरतों की वजह से अपने mobile number की या फिर किसी दूसरे के मोबाइल की Call Details यानी Call History निकालने की जरूरत पड़ जाती है. लेकिन उस समय हमें यह समझ में ही नहीं आता है की call history kaise nikale? हम सोच में पड़ जाते है की आखिर उन नंबरों की call details kaise nikale?
कभी कभी तो उन नंबरों के ना मिलने की वजह से हमारा बना बनाया काम भी बिगड़ जाता है. इसलिए आज मैं इस लेख की माध्यम से आपको एक ऐसा ट्रिक बताने जा रहा हूँ. जिससे की आप किसी भी मोबाइल नंबर की कॉल हिस्ट्री मिनटों में निकाल सकते है. इस ट्रिक से आप pre-paid और post-paid दोनों की मोबाइल नंबरों की call detail निकाल सकते हैं. तो फिर चलिए जान लेते है की मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल निकालना, किसी भी मोबाइल नंबर की “call details kaise nikale”.
Google Play Store पर एक ऐसा app मौजूद है. जिसकी मदद से आप किसी भी मोबाइल नंबर की Call Details मिनटों में निकाल सकते है. जिसका नाम ‘Recharge Plans & Prepaid Bill by Mubble’ है. यह app लगभग सभी टेलिकॉम कंपनियों की sim पर काम करता है.
आप जिस भी मोबाइल नंबर की Call Detail निकालना चाहते है. उस mobile में आपको ‘mubble app’ install करना होगा. उसके बाद यह app आपके द्वारा use किए गए सभी outgoing call की call detail आपके द्वार दिए गये email id पर send कर देगी.
वैसे तो यह app online recharge करने के लिए बनाया गया है. लेकिन इससे आप call की details भी निकाल सकते है. आप जितने भी दिन की Call Details जानना चाहते है. वह सभी call details आपके gmail id पर आ जाएगी. वैसे आप इस app से 7 दिनों से लेकर 30 तक की call details निकाल सकते हैं. तो चलिए जान लेते है की किसी दूसरे नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले?
किसी भी नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले, call details kaise nikale?
किसी भी मोबाइल नंबर की कॉल हिस्ट्री जानने के लिए सबसे पहले आपको ‘mubble app’ को उस mobile में download करके install करना होगा. Mubble एप्लिकेशन कॉल डिटेल एप फ़ोन में Install हो जाने के बाद जब आप उस app को open करेंगे. तो आप से कुछ परमिशन माँगा जाएगा. जिसे आपको Allow कर देना है. उसके बाद आप जिस भी मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकालना चाहते है. उस नंबर को verify करना है.
अब आपको अपना वो gmail id डालना है. जिस पर आपको call details मँगवाना है. अगर यहाँ आपकी gmail id नहीं आ रही है. तो आप अपने फ़ोन की setting में जाकर Google Account में gmail id डाल दे. उसके बाद यहाँ पर आपकी gmail id show होने लगेगी.
इसलिए mubble एप्लिकेशन कॉल डिटेल app को open करने से पहले ही आप अपने gmail id से login हो जाए.
इसके बाद आपको Accessibility on करने के लिए बोला जायेगा. इसे on करते ही इस app का home page ओपन हो जाएगा. अब यहाँ पर आपको आपके दोनों Sim के नाम show होने लगेंगे. आप जिस भी mobile number की call details निकालना चाहते है. उस पर BILL के option में click करना है.
अब आप जितने भी दिनों की call details निकलना चाहते है. उतने दिनों को select कर ले और page को ऊपर करते हुए “Get Bill By Email” के उपर click कर दे.
अब आपके gmail id पर उस mobile number की पूरी कॉल डिटेल pdf file के रूप में आ जाएगी. जिसे download करने के बाद आप उस मोबाइल नंबर की पूरी call details जान पाएंगे. वैसे क्या आपको पता है? किसी दूसरे की Phone Call अपने मोबाइल में कैसे सुने? अगर नहीं तो इस पोस्ट की मदद से आप किसी का भी फ़ोन कॉल अपने मोबाइल पर सुन सकते है.
Call Details के साथ-साथ बैलेंस और डाटा भी चेक कर सकते हैं.
- इस app की मदद से आप अपना बैलेंस और डाटा भी चेक कर सकते हैं.
- Data बैलेंस Low होने पर यह एप आपको रिमाइंडर भी देता है.
- इस app से आप किसी भी mobile number का recharge भी कर सकते हैं.
लेकिन आप यदि इस एप की मदद से अपने मोबाइल नंबर की Call Details नहीं निकलना चाहते हैं. तो आप हर एक कंपनी जैसे की Jio, Airtel, idea और Vodaphone के Official वेबसाइट या फिर उनके ऑफिसियल App की मदद से भी अपने sim का कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं. आइए एक-एक करके सिख लेते है की आप इन कंपनियों के ऑफिसियल वेबसाइट या एप की मदद से kisi dusre ki call details kaise nikale?
JIO नंबर की Call History कैसे निकले?
यदि आप Jio Sim का इस्तेमाल करते हैं. तो आप अपने Jio सिम की Call details बहुत ही आसानी से निकाल सकते हैं. जिओ ने अपने Users के लिए यह सुविधा बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध करा रखी हैं.
स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Google Play store ओपन करें और My Jio app को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर ले.
स्टेप 2: अब आप अपने फ़ोन में उस Jio App को ओपन करें और उसी जिओ नंबर को डालकर Login हो जाए. जिस जिओ नंबर की आप कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं.
स्टेप 3: एप में लॉग इन होने के बाद आप अपने दाहिने ओर एकदम नीचे दिख रहे Menu के आप्शन पर क्लिक करें और फिर My Usage को सेलेक्ट करें. यही आपको Call Details, Data usage balance और SMS Details दिख जाएगा.
यहाँ आप एक दम नीचे दिख रहे Do you want to view detailed usage statement पर क्लिक करके लास्ट 6 months का Call Details, Data usage balance और SMS Details देखने के साथ-साथ उसे डाउनलोड भी सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे एक बार में आप सिर्फ 1 महीने का ही डिटेल्स डाउनलोड कर पाओगे. इस तरह आप अपने या किसी दूसरे का jio call details निकाल सकते हैं.
Airtel नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले?
यदि आपको अपने Airtel Sim का Call History निकालना बहुत जरूरी हैं. तो आप बस एक Massage की मदद से ही अपने एयरटेल नंबर की कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हैं. वैसे आपको बता दे की पहले के समय में आप Airtel के Official website पर भी जाकर अपना कॉल डिटेल निकाल सकते थे. लेकिन कुछ कारणों की वजह से अब एयरटेल ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट से कॉल डिटेल निकालने की सुविधा हटा दिया है. इसलिए अब आपको Massage के द्वारा ही Call details निकालना पड़ेगा.
नोट: Massage की मदद से अपने Airtel Sim का Call details निकालना Airtel का एक Paid Service है. इसके लिए आपको ₹50 Pay करने होते हैं. इसलिए कॉल डिटेल्स निकालने से पहले आप यह सुनिश्चित कर लीजिए की आपके Airtel Sim में 50 रुपये है या नहीं. 50 रुपये होने के बाद ही आप नीचे बताए गए प्रोसेस को करें. आइए अब जान लेते है की Massage की मदद से Airtel Sim की कॉल डिटेल कैसे निकाले?
स्टेप 1: आपके जिस मोबाइल में एयरटेल का सिम कार्ड लगा हैं. उस मोबाइल से ही आपको मैसेज करना हैं. अपने फ़ोन में Massage Box Open कीजिए और नीचे बताए गए Code को ठीक वैसे ही मेसेज बॉक्स में Type कीजिए.
EPREBILL < SPACE > month name < SPACE > email address
ध्यान दे?
Month name: यहां आपको उस Month का नाम लिखना हैं. जिस महीने का आप Call Detail प्राप्त करना चाहते हैं. जैसे की April, May, June, July, August इत्यादि.
Email address: यहां आपको अपना वह ईमेल आईडी लिखना है. जिस Email id पर आप अपने सिम का Call details प्राप्त करना चाहते हैं. क्यों की उसी email id पर एयरटेल कंपनी आपको उस पूरे महीने की कॉल डिटेल एक PDF फ़ाइल के रूप में भेज देगी.
स्टेप 2: उपर बताए गए मैसेज को हूबहू टाइप करने के बाद आपको उस मैसेज को 121 पर Send कर देना हैं.
Massage को 121 पर Send करते ही उस मैसेज के Reply में आपके पास एक Password आएगा. जिसे आपको संभाल कर रखना हैं. क्यों की इसी पासवर्ड के मदद से ही आप अपने Email Address पर आए PDF file को ओपन कर सकते हैं. तो इस तरह से आप अपने Airtel Sim का Call details निकाल सकते है.
Vi Call history kaise nikale?
Vodafone और idea नंबर की कॉल हिस्ट्री आप बिल्कुल फ्री में उनके Official Website पर जाकर और उनके Vi App दोनों की मदद से निकाल सकते है. आइए जान लेते है की Vi कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले?
स्टेप 1: सबसे पहले आप My Vodafone के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
स्टेप 2: अब इस वेबसाइट पर आपको अपने Vi Sim का Number डालकर उनके द्वारा बताए जा रहे प्रोसेस को फॉलो करते हुए Signup करके Login हो जाना है.
स्टेप 3: अब आप Menu के Option पर क्लिक करके Voice usage के ऑप्शन को सेलेक्ट करे. यहाँ से आप अपने Vodafone नंबर की पूरी Call history देख सकते हैं.
इस तरह आप Vi के Official Website पर जाकर अपने मोबाइल नंबर की कॉल हिस्ट्री देख सकते हैं. वैसे आप चाहे तो Vi App की मदद से भी Call details निकाल सकते हैं. आइए Vi App से कॉल हिस्ट्री निकालना सिख लेते हैं.
स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर से Vi एप डाउनलोड करके उसे ओपन करें.
स्टेप 2: एप ओपन होने के बाद आप अपने Vi नंबर को डालकर एप में Login हो जाए.
स्टेप 3: अब आपके बाए तरफ एक दम नीचे दिख रहे My Account के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
स्टेप 4: उसके बाद आपको Recharge, history & payment bill के आप्शन को सेलेक्ट करना हैं.
स्टेप 5: अब यहाँ आपको एक आप्शन दिखेगा email bill का, आप उसके उपर क्लिक करके अपना ईमेल id इंटर करके सबमिट कर दे.
अब आपके द्वारा दिए गए ईमेल id पर एक OTP आएगा. उस OTP को Vi app में डालकर वेरीफाई कर ले.
स्टेप 6: जब आप फिर से My Account >> Recharge, history & payment bill के आप्शन में जाए. अब आप ईमेल बिल पर क्लिक करेंगे. तो आपसे पूछा जाएगा की आप किस month का कॉल डिटेल प्राप्त करना चाहते हैं. आप उस month को सेलेक्ट करें और सबसे नीचे दिख रहे email bill पर क्लिक कर दे.
कुछ ही समय में आपके Email id पर Call details की एक Pdf आ जाएगी. इस तरह आप Vi App की मदद से भी अपनी Call history निकाल सकते हैं.
FAQ: Call detail kaise nikale
Q: मोबाइल नंबर की कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले?
आप किसी भी मोबाइल नंबर की कॉल हिस्ट्री mubble app और उस कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट तथा एप की मदद से निकाल सकते हैं.
Q: कीपैड मोबाइल की कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले?
कीपैड मोबाइल की कॉल हिस्ट्री आप USSD Code की मदद से निकाल सकते हैं. लेकिन यहाँ आपको एक बात जाननी जरूरी है की हर टेलिकॉम कंपनी का USSD Code अलग-अलग होता हैं. ऐसे में यदि वह टेलिकॉम कंपनी USSD Code की मदद से कॉल हिस्ट्री निकालने की सुविधा देती हैं. तो आप उस USSD Code को अपने कीपैड मोबाइल फ़ोन में डायल करके अपनी call details जान सकते हैं.
Q: किसी भी मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल कितने दिनों तक की निकाली जा सकती हैं?
आप किसी भी मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल ज्यादा से ज्यादा 30 दिनों से लेकर 6 months तक की निकाल सकते हैं.
Q: कॉल डीटेल निकालने वाला ऐप कौन सा है?
कॉल डीटेल निकालने वाला सबसे अच्छा और बेहतरीन ऐप Mubble App है. इस एप की मदद से आप बिना ओटीपी के भी किसी दूसरे के मोबाइल नंबर की कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हैं.
Q: क्या व्हाट्सऐप कॉल की डिटेल्स निकाली जा सकती है?
जी हां, बिलकुल यदि पुलिस चाहे तो वह आपके व्हाट्सऐप की कॉल डीटेल के साथ-साथ आपके व्हाट्सऐप चैट की भी पूरी हिस्ट्री निकाल सकती है. लेकिन आम लोगों के लिए अभी व्हाट्सऐप कॉल की डिटेल्स या चैट हिस्ट्री निकालने की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हैं.
उम्मीद करता हूँ अब आप समझ गए होगे की किसी भी मोबाइल नंबर का call details kaise nikale? यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हैं. तो आप मेरा यह पोस्ट social media पर जरूर share करें. ताकि दूसरे लोगों को भी पता चल सके की kisi bhi mobile number ki call details kaise nikale?
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहूँगा आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे. धन्यवाद.
arti maurya says
Thank you sir bahut badhiya jankari post ki aapne
Sandeep paswan says
Kisi other mobile phone ka details dekhna ho to kaise dekhe
Chandan kumar says
Dusre ka mobile number ka detail kaha nikalta hai sir
Gurjar says
Sir mera mobile mi redmi 3s he phir bhi yah mubble app open hone ke baad set nahi ho pa raha he reply please sir
Udhav pawar says
Sir ye open nahi hota hai full internet connection hai to b net mangta hai
satish says
sir koi aachi site bataiye jo pc ne khul jaye
Mangal Gupta says
filhal meri nazar me yesi koe site nahi hai.
Madhav Netam says
Mubble App Open Karne Par Internet Not On Likhkar SMS Aa Rha Hai.
Neha Kumari says
My detailed call story