Helps In Hindi

  • Blogging
  • SEO
  • Adsense
  • Make Money
  • Mobile Tips
  • Sarkari Yojna
  • Amazing Facts
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer

एक फोन से दूसरे फोन में हॉटस्पॉट द्वारा internet कैसे चलायें?

Posted By: Mangal Gupta Last Updated: Apr 29, 2021

Mobile hotspot kaise kare connect (हॉटस्पॉट kaise करे कनेक्ट) : वैसे देखा जाये दोस्तों, तो आज कल लगभग हर एक जगह Wi-Fi का यूज होने लगा है। फिर चाहे वो हमारा घर हो, ऑफिस हो या फिर कोइ बैंक ही क्यों ना हो। ऐसा इसलिए, क्यों की हमारे ज्यादातर काम अब Internet के द्वारा ही हो जाते है।

ऐसे में दोस्तों अगर आप के मन में भी ये सवाल आ रहा है की, एक फोन से दूसरे फोन में internet कैसे चलायें, किसी दूसरे के फ़ोन से अपने फ़ोन में internet कैसे कनेक्ट करें, एंड्राइड मोबाइल में Wi-Fi Hotspot कैसे कनेक्ट करते है, अपने मोबाइल से किसी दूसरे के मोबाइल में इंटरनेट कैसे चलायें, Hotspot क्या होता है, Wi-Fi Direct क्या है इत्यादि। तो आज के इस पोस्ट में हम दोस्तों mobile hotspot kaise kare connect, इन्ही सब सवालो का जबाब जानेगे।

mobile-hotspot-kaise-kare-connect

कभी कभी हमारे साथ कुछ ऐसा हो जाता है, जब हम internet पर कुछ जरुरी काम कर रहे होते है। तभी ठीक उसी समय हमारे smartphone का data pack खत्म हो जाता है। जिसके कारण हम परेसान हो जाते है। उस समय हमे यह समझ नहीं आता है की अब हम क्या करे?

लेकिन ऐसे स्थिति में अगर आपके आस पास कोई smartphone यूजर है। तो आप उनकी मदद से अपना काम बहुत ही आसानी से पूरा कर सकते है। यानि की उसके मोबाइल फ़ोन से अपने फ़ोन में internet चला कर।

  • Call Barring क्या है, इसे कैसे यूज़ करे?

वैसे देखा जाये दोस्तों, तो आज के डेट में हर एक घर में आपको कम से कम दो या दो से ज्यादा 3G या 4G स्मार्टफोन मिल ही जायेगे। और उन सभी smartphone में Hotspot और WiFi की सविधा दिया हुवा होता है। तो फिर क्यों न आप अपने mobile में उस दिए हुवे फंक्शन का फायदा उठाये। इसलिए चलिए जानते है की हॉटस्पॉट kaise करे कनेक्ट। लेकिन उससे पहले चलिए जान लेते है की, आखिर ये Hotspot क्या होता है?

Hotspot क्या है?

Hotspot एक ऐसा फिजिकल टूल होता है। जहां लोग इंटरनेट सर्विसे प्रोवाइडर (ISP) के कनेक्टs राउटर के साथ wireless local area network (WLAN) के माध्यम से इंटरनेट का यूज कर सकते हैं। आमतौर पर Wi-Fi का उपयोग कर सकते हैं। अधिकांश लोग इन लोकेशन को “Wi-Fi hotspots” या “Wi-Fi connections.” के रूप में भी जानते हैं।

आसान शब्दों में कहा जाये तो, Hotspot एक ऐसा फिजिकल लोकेशन हैं। जहां यूजर्स wireless रूप से अपने laptop, smartphone या फिर टैबलेट जैसे मोबाइल डिवाइस को internet से कनेक्ट कर सकते हैं।

आज के डेट में सभी टेलिकॉम कंपनियाँ hotspot के द्वारा, अपने मोबाइल यूजर को internet की service पहुँचाती हैं। फिर यही hotspot इन internet वाले signals को लगभग 33 फीट से भी ज्यादा एरिया में डिस्ट्रीब्यूट कर देता है।

जिसके कारण उन रेंज में आने वाले, जितने भी devices में Wi-Fi की सुविधा होती है। आप उन डिवाइस में इंटरनेट चला सकते हैं। फिर चाहे वो कोई computer, laptop या फिर कोई smartphone ही क्यों न हो। आप उन सभी को एक ही network के साथ जोड़ सकते हैं।

  • Mobile में Airplane Mode क्यों होता है, इसे कैसे इस्तेमाल करे?

चलिए और देर ना करते हुवे अब हम जान लेते है की, mobile hotspot kaise kare connect. यानि की एक फ़ोन से दुसरे फ़ोन में Wi-Fi Hotspot कैसे Connect करे?

एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल में internet कैसे Connect करे?

एक मोबाइल फ़ोन से दूसरे फ़ोन में internet चलाने के लिए, हम हॉटस्पॉट का यूज करते है। यानि की जिस मोबाइल में हमें internet चलाना है। उस mobile में hotspot ऑन करके दूसरे मोबाइल को wi-fi के द्वारा कनेक्ट करते है। चलिए हम इसे आसान तरीका द्वारा सिख लेते है। उदाहरण के लिए मान लेते है की, आपके पास दो मोबाइल फ़ोन है।

पहला मोबाइल फ़ोन – जिसमें इंटरनेट डाटा है।

दूसरा मोबाइल फ़ोन – जिसमें इंटरनेट डाटा नहीं है।

अब हमे पहले मोबाइल फ़ोन से दुसरे मोबाइल को connect करना है। ताकि हम अपने दुसरे मोबाइल में भी internet चला सके। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने पहले मोबाइल फ़ोन में internet data ON कर देना है। फिर उसी मोबाइल फ़ोन में ही Hotspot को भी ON कर देना है।

वैसे Hotspot ON करने के दो तरीके होते हैं। जिसमें से एक Shortcut तरीका है। तो वही दूसरा तरीका थोड़ा सा लम्बा हो जाता है। लेकिन जगह जगह पर हमे दोनों ही तरीको की जरुरत पड़ती है।

जैसे अगर आपको केवल Hotspot को ON करना है। तो आप का काम पहले तरीके से ही चल जायेगा। लेकिन अगर आप को अपने फ़ोन के Hotspot का password सेट करना है या फिर पहले दिए हुवे password को चेंज करना है। तो आपको दुसरे तरीके कि जरुरत पड़ेगी। इसलिए चलिए हमलोग दोनों ही तरीको के बारे में जान लेते है।

  • Android Phone के 20 Common Problems के Simple Solutions

Mobile hotspot kaise kare connect?

Hotspot ON करने का shortcut तरीका –

hotspot on karne ka tarika

आपको mobile screen पर बस उपर से निचे की तरफ स्लाइड करना है। जहा आपको mobile data, hotspot, Bluetooth, Flashlight etc. जैसे option नजर आ आयेगे। आपको बस उन आप्शन में से Hotspot पर टच करके उसे ON कर देना है। जैसा की आप उपर के स्क्रीनशॉट को देख पा रहे है।

Hotspot ON करने का दूसरा तरीका, Settings द्वारा –

स्टेप 1 : सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Settings को open करना है। फिर other wireless connections के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। जैसा की आप नीचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।

स्टेप 2 : इसके बाद यहाँ आपको Personal Hotspot का ऑप्शन मिलेगा। जिसे आपको सेलेक्ट करना है।

Personal Hotspot Setting in hindi

स्टेप 3 : अब यहाँ आपको enable your personal hotspot के ऑप्शन को enable कर देना है। ताकि आपके मोबाइल का hotspot ऑन हो जाये।

personal-hotspot-ko-enable-kare

स्टेप 4 : यहाँ पर ही आप personal hotspot settings में जाकर, अपने मोबाइल के hotspot का name और password सेट कर सकते है।

mobile hotspot kaise kare connect

क्यों की जब आप अपने दुसरे mobile में wi-fi के द्वारा internet चलाने जायेगे। तो वहा आपसे password पूछा जायेगा। इसलिए जो password आप यहाँ सेट करेगे वही password वहा डालना होगा।

अब आपके पहले smartphone का काम खत्म हो गया है। अब हमें अपने दुसरे smartphone में Wi-Fi ON करना है। ताकि आप हॉटस्पॉट से कनेक्ट करके अपने दुसरे वाले फ़ोन में इंटरनेट चला सके।

  • खराब मैमोरी कार्ड को चंद मिनटों में कैसे ठीक करे?

दूसरे mobile का Wi-Fi ON करें :

स्टेप 1 : अब आप दुसरे मोबाइल फ़ोन के setting में जाये और Wi-Fi को टच करके ON करे।

Enable Wi-Fi

स्टेप 2 : Wi-Fi ON होते ही, आपका दूसरा मोबाइल अवेलेबल Wi-Fi नेटवर्क को सर्च करने लगेगा। उसके बाद आपके पहले मोबाइल का Hotspot name शो होने लगेगा। आप उसे सेलेक्ट कर कीजिये।

select your Hotspot name

स्टेप 3 : Hotspot का नाम सेलेक्ट करने के बाद, आपसे password माँगा जायेगा। जिसे मैंने आपको पहले ही उपर के step में बता दिया है की, hotspot का name और password कैसे सेट करे?

personal-hotspot-setting-in-hindi

स्टेप 4 : अब यहाँ इस बॉक्स में आप उस पासवर्ड को डालकर connect के बटन पर क्लिक कर दे। जैसा की आप नीचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।

mobile hotspot kaise kare connect

Password वेरीफाई होते ही, आपके दुसरे मोबाइल फ़ोन में internet connect हो जायेगा।

अब आप बिना किसी परेशानी के दुसरे मोबाइल फ़ोन में internet चला सकते है। लेकिन इसके लिए आपके पहले मोबाइल में हॉटस्पॉट और डाटा दोनों ही ON होना जरुरी है। वरना आपके दुसरे फ़ोन में इंटरनेट नहीं चल पाएगे।

आशा करता हु अब आप समझ गए होंगे कि, hotspot के द्वारा एक mobile से दूसरे mobile में wifi कैसे connect करे? लेकिन क्या आप जानते है, Wifi Direct क्या है? अगर नहीं तो चलिए जान लेते है।

  • घर बैठे internet से online paise kaise kamaye?

Wifi Direct क्या है?

आप Wifi Direct को Bluetooth 4.0 का प्रतिद्वंदी भी कह सकते है। दरासल पहले यूजर्स को data transfer करने में काफी परेसानियो का सामना करना पड़ता था। खास कर data transfer होने में समय काफी लग जाता था। लेकिन Wifi Direct के द्वारा वायरलेस कनेक्शयन और बिना राउटर की मदद से आप डेटा को ट्रांसफर कर सकते है।

Wi-Fi Direct के इस्तेमाल से आप एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल में Photos, Videos, Files या Documents Without Wireless बहुत ही आसानी से transfer या Share कर सकते है। चलिए अब जान लेते है की, Wi-Fi Direct का Use कैसे करते है?

स्टेप 1 : आप जिस किसी को भी File Share करना चाहते है। उसके फ़ोन की Setting में जाये, फिर Wi-Fi में जाकर Wi-Fi Direct को Enable कर दे।

स्टेप 2 : अब आपको अपने फ़ोन से, जो भी फाइल Share करना है। उस फाइल के उपर Hold करे, फिर नीचे दिख रहे Share Icon पर Click कर दे।

स्टेप 3 : इसके बाद आपको उस File को Share करने के लिए, बहुत सारे Option दिख रहे होगे। लेकिन आप उसमे से Wi-Fi Direct पर Click करे।

स्टेप 4 : Scanning होने के बाद, आपने जिस दुसरे फ़ोन में Wi-Fi Direct Enable किया था। उस फ़ोन डिवाइस का नाम शो होने लगेगा, उसके उपर Click करे।

स्टेप 5 : अब आपके फ़ोन पर Accept और Cancle का Message Show होगा। आप Accept पर Click कर दे, ताकि आपकी File Transfer होने लगे।

इस तरह से आप Wi-Fi Direct का Use करके, एक Mobile से दुसरे Mobile में बहुत ही आसानी से File Transfer कर सकते है।

Conclusion :

आशा करता हु की आप लोगों को हॉटस्पॉट क्या है (What is Hotspot in Hindi), एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल में internet कैसे Connect करे? (mobile hotspot kaise kare connect) और Wifi Direct क्या है? के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी।

लेकिन अगर आप लोगों को हॉटस्पॉट kaise करे कनेक्ट? से रिलेटेड कोइ doubts है या आप यह सोचते हैं की, इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए। तो आप नीचे comments कर सकते हैं।

  • किसी दुसरे की Phone Call अपने मोबाइल में कैसे सुने?
  • किसी भी Mobile Number की Call Details मिनटों में कैसे निकाले?

दोस्तों अगर आपको मेरा यह पोस्ट पसंद आया हो। तो आप इस जानकारी को अपने चाहने वालो के साथ Social media जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर Share कर सकते है। ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता चल सके और वो भी घर बैठे इंटरनेट (internet) से पैसे कमा सके।

आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा। आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.

लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :

Related Posts

Sim kaise band deactivate kare
किसी भी कंपनी का Sim कैसे बंद करे – idea, Airtel, Vodafone, Docomo, BSNL
sabse patla mobile
दुनिया का सबसे पतला और हल्का 5G फोन 2023
Hacking Aur Ehhical Hacking Kya Hota Hai
Ethical Hacking Kya Hota Hai In Hindi (Only For Awareness)

About Mangal Gupta

Helpsinhindi.com
He is a Indian blogger and share useful content on this blog regularly. If you like his articles then you can share this blog on social media with your friends. Want learn more then Click Here

WHAT OTHERS ARE READING:

check memory card orginal or fake in hindi

मेमोरी कार्ड असली है या नकली? चुटकियों में ऐसे पता लगाएं

Download Aadhaar Card Online in Hindi

आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी online कैसे डाउनलोड करे?

Android Mobile Ki RAM Ko Kaise Badhaye

अपने Android मोबाइल की RAM कैसे बढ़ाये?

Reader Interactions

Share Your Comments & Feedback: Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

कैटेगोरीस

  • Blogging
  • WordPress
  • Seo
  • Adsense
  • Tips And Tricks
  • Facebook
  • Earn Money Online
  • Amazing Facts
  • Whatsapp
  • Internet
  • Mobile
  • Android Apps
  • Youtube
  • Google
  • Festival
  • Computer
  • Web Hosting
  • Affiliate Marketing
  • Jio
  • Life Success
  • Security Tips

Footer

LITTLE ABOUT BLOG AUTHOR

दोस्तों मेरे ब्लॉग Helps In Hindi पर आप सभी का स्वागत है. मै मंगल गुप्ता एक इंडियन ब्लॉगर हु. मैंने ये वेबसाइट लोगो की मदद करने के लिए बनाई है. यहाँ हम अपने audience के लिए internet से सम्बंधित जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करते है.

इस साईट पर आप Make Money Online, Blogging, Youtube, Android Apps, Mobile Tips and Trick और New Website कैसे बनाए के बारे में सिख सकते है.

SUBSCRIBE NEWS LETTER

अगर आप चाहते है की, जब भी हमारे साईट कोई new post publish हो. तो आपको तुरंत उस पोस्ट का notification मिल जाये. तो इसके लिए आप हमारे blog को जरुर से subscribe कर ले.

MOST POPULAR POST

  • किसी दुसरे की Phone Call अपने मोबाइल में सुने.
  • किसी भी Mobile Number की Call Details निकाले.
  • Android Phone के 20 Common Problems With Solution.
  • भूमि/ज़मीन का Bhulekh khasra khatauni, नक़ल नंबर कैसे निकले?
  • 2020 में नई वेबसाइट के लिए 21 आसान एसईओ टिप्स

Copyright © 2025 - Helps In HindiAbout UsContact UsPrivacy PolicyDisclaimerSitemap