mobile ka lock todna : हर एक स्मार्टफोन यूजर्स अपने पर्सनल डाटा को सुरक्षित रखने के लिए, फ़ोन में पैटर्न लॉक (pattern lock) या पिन लॉक (pin lock) जैसे पासवर्ड लगा देते हैं। लेकिन कई बार हमारे साथ ऐसा होता है की, हम खुद ही अपना लगाया हुवा पासवर्ड या पैटर्न लॉक भूल जाते हैं। जिसकी वजह से हम ख़ुद अपने ही डाटा को एक्सेस नहीं कर पाते है। ऐसे में अगर आप भी अपने Mobile का Pattern या Pin lock भूल गए है। लेकिन फिर भी आप अपने mobile ka lock kholna चाहते है। तो आज के इस पोस्ट में हमलोग यही जानेगे की, phone ka password kaise tode या mobile lock kaise tode. तो चलिए जानते है कि, how to unlock pattern, pin lock.
फ़ोन में password लगाने का मकसद, हमारा सिर्फ इस लिए होता है। ताकि हम अपने पर्सनल मैसेज, फोटो या विडियो को गलत हाथों में जाने से रोक सके। साथ ही हमे फोन चोरी हो जाने का भी डर लगा रहता है।
क्यों की फोन चोरी हो जाने पर कोई भी ग़लत शख्स हमारे मेल, फोटो, विडियो या फिर कोई भी अन्य संवेदनशील डेटा का गलत इस्तमाल कर सकता है। इन्ही सब समस्याओ से बचने के लिए, हम अपने फ़ोन में पासवर्ड लगा कर रखते है।
2 मिनट में कैसे तोड़े किसी भी स्मार्टफोन का लॉक?
वैसे फोन lock होने के कई कारण हो सकते है। जैसे बार बार गलत पासवर्ड डालने पर फोन अपने आप लॉक हो जाता है। तो वहीं कई बार हम ख़ुद ही अपना लगाया हुवा pattern या pin lock भूल जाते हैं। जिसके कारण हमारा फोन हमेशा के लिए लॉक हो जाता है।
लेकिन अब सवाल यह आता है की, उस mobile ka lock todna हो तो वो कैसे करें? इस लिए चलिए आज हमलोग ऐसे ही 4 तरीकों के बारे में जान लेते हैं। जिनका इस्तेमाल करके आप और हम बहुत ही आसानी से किसी भी लॉक फोन को अनलॉक कर सकते है।
1. ऐंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर की मदद से
स्टेप 1 : सबसे पहले आप किसी भी स्मार्टफोन या कंप्यूटर पर ‘https://myaccount.google.com/find-your-phone-guide‘ टाइप करके ओपन करें।
स्टेप 2 : अब आप अपने उस स्मार्टफ़ोन में, जिस भी गूगल अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे हैं। उस email id से लॉग इन करें।
स्टेप 3 : लॉग इन होने के बाद, आपके सामने उन सभी स्मार्टफोन्स की लिस्ट आ जाएगी। जिसमें आपने उस जीमेल अकाउंट से Login किया था।
अब इस list में से आप अपने उस स्मार्टफोन को सेलेक्ट करे, जिसका आपको Lock खोलना हैं।
स्टेप 4 : अगली स्क्रीन पर ‘Lock your phone’ के ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
स्टेप 5 : अब आप अपने स्मार्टफोन में लगे पुराने पिन, पैटर्न या पासवर्ड को बदलने के लिए, कोई दूसरा नया पासवर्ड एंटर करें।
स्टेप 6 : फिर नीचे दिख रहे ‘Lock’ की बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 7 : अब आप अपने स्मार्टफोन पर जाएं और नये पासवर्ड की मदद से फोन को unlock करके, नए screen lock को सेट कर ले।
ध्यान रहे फोन को unlock करने के लिए, इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा होनी जरूरी है।
2. ‘Ok Google’ वॉयस की मदद से
अगर आपने अपना गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) ठीक से set किया है। तो आपने ‘Unlock with voice’ के ऑप्शन पर जरूर ध्यान दिया होगा।
दरासल यह फीचर पहले से रिकॉर्ड वॉयस के आधार पर काम करता हैं। अगर यह फीचर आपके फ़ोन में ऑन है, तो आप बहुत ही आसानी से ‘Ok Google’ बोल कर अपना स्मार्टफोन अनलॉक कर सकते हैं।
3. फैक्ट्री रिसेट की मदद से फ़ोन का पैटर्न, पासवर्ड लॉक तोड़े
अगर पहला और दुसरा तरीका, आपके फ़ोन पर काम नहीं करता है। तो आपको फाइनली अपने स्मार्टफोन की फैक्ट्री सेटिंग्स रिस्टोर करनी होंगी। ध्यान रहे, ऐसा करने पर आपके फोन में मौजूद सारा डाटा डिलीट (delete) हो जाएगा।
स्टेप 1 : फ़ोन को स्विच ऑफ करे
- स्मार्टफोन को बंद (Switch Off) कर दे।
- फ़ोन की बैटरी निकले और फिर से लगाए, अगर removable battery है।
- सैमसंग (Samsung) यूजर, वॉल्यूम अप + होम + पॉवर बटन एक साथ दबाये।
• तो वही अन्य Brand के स्मार्टफोन यूजर, वॉल्यूम अप (Volume Up) + पॉवर (Power) बटन को एक साथ प्रेस करे।
सबसे पहले आप अपने फ़ोन को Switch Off कर दे। उसके बाद फ़ोन की बैटरी निकले और फिर से वापस लगा दे। अगर आपके फ़ोन में removable battery लगा हुवा है। अब अगर आप smasung स्मार्टफ़ोन यूजर्स है। तो फ़ोन का Volume Up + Home + Power बटन को एक साथ दबा कर होल्ड करके रखे। जब तक की आपके फ़ोन का स्क्रीन ऑन न हो जाये। स्क्रीन ऑन होते ही, आप बूटलोडर मोड में पहुच जायेंगे।
तो वही अन्य Brand जैसे की micromax, lava, karboon, vivo etc. के smartphone यूजर Volume Up + Power बटन को एक साथ दबाये।
स्टेप 2 : अब wipe data/factory reset को चुने
- ध्यान रहे बूटलोडर मोड में फ़ोन का टच काम नहीं करेगा।
- ऊपर नीचे करने के लिए, आपको वॉल्यूम अप और वॉल्यूम डाउन का प्रयोग करना होगा।
- Volume Down करके wipe data/factory reset के आप्शन पर आये।
- फिर Power बटन दबा कर उसे सेलेक्ट करे।
आपको बता दे की Recovery mode में आने के बाद, एंड्राइड फ़ोन का टच काम करना बंद कर देता है। ऐसे में उपर निचे करने के लिए, आपको वॉल्यूम अप और वॉल्यूम डाउन बटन का प्रयोग करना है। तो वही किसी चीज़ को सेलेक्ट करने के लिए, Power बटन का प्रयोग करना है।
अब आप Volume Down बटन का प्रयोग करके, “wipe data/factory reset” के आप्शन पर आये। फिर उसे सेलेक्ट करने के लिए, “Power” बटन दबाये।
स्टेप 3 : अब Yes आप्शन को सेलेक्ट करे
- Volume डाउन बटन से, Yes, delete all user data आप्शन पर आये।
- फिर उसे सेलेक्ट करने के लिए, पॉवर बटन दबाये।
फ़ोन को फॉर्मेट (format) यानि पैटर्न अनलॉक (Mobile Pattern Unlock) करने के लिए, आपको वॉल्यूम डाउन बटन का प्रयोग करके “Yes, delete all user data” आप्शन पर आना है। फिर yes आप्शन को सेलेक्ट करने के लिए, पॉवर बटन दबाना है। पॉवर बटन दबाते ही, आपका फ़ोन पूरी तरह से फॉर्मेट होने लग जायेगा। फॉर्मेट पूरा होते ही, आप फिर से सिस्टम रिकवरी मोड में आ जाएगे।
स्टेप 4 : Reboot System Now आप्शन को सेलेक्ट करे
- फ़ोन का format पूरा होने तक इन्तजार करे।
- फॉर्मेट पूरा हो जाने के बाद, आप reboot system now आप्शन को चुने।
- फिर पॉवर बटन दबाकर उसे सेलेक्ट करे।
फॉर्मेट complete हो जाने के बाद, फिर से सिस्टम रिकवरी मोड आ जाएगा। अब आपको रिबूट सिस्टम नाउ (reboot system now) का आप्शन चुनना है और पॉवर बटन दबाकर, उसे सेलेक्ट कर लेना है।
पॉवर बटन दबाते ही, आपका फ़ोन रीस्टार्ट हो जाएगा। जिसे ऑन होने में 2 से 5 मिनट तक का समय लग सकता है। फ़ोन ऑन होते ही आप देख पाएगे की, आपके फ़ोन में किसी भी तरह का कोई भी लॉक नहीं लगा हुवा है। अब आपका फ़ोन बिलकुल नए फ़ोन के जैसा हो गया है। जिसे आपको शुरू से सेटअप करना होगा। सेटअप कम्पलीट होते ही, आपके फ़ोन का पैटर्न अनलॉक (mobile pattern unlock) हो जायेगा।
तो देखा आपने mobile ka lock todna कितना आसन काम है। इस तरह से आप किसी भी फ़ोन में लगे पैटर्न लॉक (pattern lock), पिन लॉक (pin lock) को बहुत ही आसानी से अनलॉक (unlock) कर सकते है। लेकिन ध्यान रहे, मोबाइल का पैटर्न या पिन लॉक Unlock हो जाने के बाद, जब आप उस फ़ोन का सेटअप करेंगे। तो सेटअप करते समय फ़ोन को Google Email से वेरीफाई करने के लिए बोल जा सकता है। दरासल इसे ऍफ़आरपी लॉक (FRP Lock) कहा जाता है।
अगर आपके भी फ़ोन में सेटअप करते समय, ऐसा कुछ आता है। तो आपको अपने फ़ोन में उसी जीमेल अकाउंट से login करना होगा। जिस जीमेल अकाउंट द्वारा आप पहले से उस फ़ोन में login थे। लेकिन अगर आपको याद नहीं आ रहा है की, आप किस जीमेल अकाउंट से उस फ़ोन में login थे। तो आप इस पोस्ट को पढ़े – गूगल अकाउंट वेरीफाई बाई पास कैसे करे? दरासल यह प्रॉब्लम ज्यादातर Samsung फ़ोन में देखने को मिलता है।
4. सैमसंग यूजर्स के लिए
अगर आपका Samsung Smartphone, Samsung Account से सिंक है। तो आप निचे दिए गए कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करें, mobile pattern unlock कर सकते है।
स्टेप 1 : सबसे पहले ‘https://findmymobile.samsung.com/’ को ओपन करें।
स्टेप 2 : अपने आईडी व पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें।
स्टेप 3 : ‘Unlock’ का ऑप्शन सिलेक्ट करें और अपना अकाउंट पासवर्ड कन्फर्म करके अपने स्मार्टफोन को अनलॉक करें।
तो देखा आपने mobile ka lock todna अब कितना आसान हो गया है। उपर बताए गए तरीके से अब आप किसी भी Mobile Ka Pattern/Pin Lock khol सकते है। आशा करता हु, अब आप भी “mobile ka lock todna” जान चुके है। उम्मीद करता हु, हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी phone ka password kaise tode, आपके लिए उपयोगी होगी।
अगर आपको हमारा यह लेख, “जाने 2 मिनट में कैसे तोड़े किसी भी स्मार्टफोन का लॉक” पसंद आया हो। तो आप इस जानकारी को आप अपने चाहने वालो के साथ Social media जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर Share कर सकते है। ताकि उन्हें भी पता चल जाए की, Android Phone का Pattern, Pin Ya password Lock Bhul Jane Par Kya Kare.
- Jio (LYF) Mobile Me Software Kaise Dale?
- Samsung Mobile में Software कैसे डाले, Without Box
- किसी भी Android फ़ोन में Software कैसे डाले – Complete Guide
- Nokia Mobile Me Software Kaise Dale, Without Box In Hindi
इस तरह के और interesting updates के लिए, आप हमारे Newsletter को भी जरुर से subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा। आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
Share Your Comments & Feedback: