online voice recording jio phone in hindi (जियो फ़ोन में रिकॉर्डिंग कैसे करे) : आज कल बहुत लोग यह गूगल कर रहे है की, Jio phone mein call recording kaise Karen. लेकिन सोचने वाली बात यह है की, एक साधारण से भी दिखने वाले keypad phone में Audio साउंड और Voice Call Recording जैसे feature दिए होते है।
जब की जिओ का कीपैड फोन 4G फ़ोन होते हुवे भी इसमें Audio Recording या Call Recording करने का कोई भी ऑप्शन मौजूद नहीं है। जो हर किसी को थोड़ा जरुर हैरान कर देता है। शायद यह हो सकता है की, कंपनी आने वाले दिनों में आप सभी को Jio phone में call recording app के माध्यम से रिकॉर्डिंग की सुविधा उपलब्ध करा दे।
लेकिन अब सवाल यह आता है की, Jio phone mein voice recording kaise Karen? तो आपको बता दे की, इस पोस्ट में बताये गए ट्रिक की मदद से आप जियो फोन में रिकॉर्डिंग कैसे चालू करें? Jio Phone में Voice या Audio Recording कैसे करे? बहुत ही आसान तरीके से सिखने वाले है।
जियो फ़ोन में voice रिकॉर्डिंग कैसे करे? 2024
वैसे तो के छोटे से दिखने वाले Jio 4G Phone में बहुत सारे features दिए हुवे है। आप इस फ़ोन में 4g internet surfing से लेकर Whatsapp, youtube तक भी चला सकते है। जो आज के डेट में हर किसी की जरुरत भी बन चुकी है। हालाकि जियो के इस 4g phone में Call Recording और Voice Recording की सुविधा मौजूद नहीं हैं। जिसके कारण jio user को काफी परेशानी हो रही है।
देखा जाये तो Recording फीचर को अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन कई बार हमारे सामने कुछ ऐसी परस्तिथियाँ आ जाती है। जब हमे इस फीचर की बहुत ज्यादा जरुरत पड़ जाती है। ऐसे time में Recording feature के ना मिलने से गुस्सा आना स्वाभाविक है।
किसी भी Smartphone में Call Recording या Sound Recording का फीचर, तो बहुत ही आसानी से मिल जाता है। अगर यह सुविधा Smartphone में मौजूद नहीं भी है। तो भी आपको गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐसे Apps मिल जाएगे। जिन्हें आप अपने smartphone में Install करके Recording कर सकते है।
लेकिन Jio Phone में आप ऐसा नहीं कर सकते है क्यों जियो फ़ोन Kai ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलता है। जो की Android वर्शन से बिल्कुल अलग होता है। आपको बता दे की, Kai ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करने वाले एप्स की संख्या बहुत ही कम है। जिसके कारण हमे voice या call record करने के लिए, जरुरी एप्स नहीं मिल पाते हैं।
चलिए अब जान लेते है की, online voice recording jio phone in hindi, जियो फ़ोन में ऑडियो रिकॉर्डिंग कैसे करे? वैसे Jio phone में आप दो तरह से Voice या Audio Record कर सकते है। चलिए एक एक करके हमलोग इन दोनों तरीको के बारे में जान लेते है।
Voice recording jio phone में कैसे करे? पहला तरीका
जियो फ़ोन में वोइस रिकॉर्डिंग करने का पहला तरीका बहुत ही आसान है। पहले तरीके में आप अपने जियो फ़ोन के camera का सहारा ले सकते है।
दरासल जब आप कैमरे की मदद से कोई viedo record करते है। तो उस viedo के साथ साथ आपका ऑडियो भी रिकॉर्ड हो जाता है। हालाकि ऐसा करने पर आपको उतनी अच्छी क्वालिटी की Audio तो नहीं मिलती है। लेकिन इस ट्रिक की मदद से आपका काम जरुर चल जायेगा।
Online voice recording jio phone में कैसे करे? दूसरा तरीका
दूसरा ट्रिक इंटरनेट यानि ऑनलाइन का है। आपको बता दे की, इंटरनेट पर कई ऐसे ऑनलाइन वेबसाइट्स मौजूद है। जिनकी मदद से आप Online Sound Record कर सकते है। उन्ही में से एक website है – https://www.speakpipe.com/
यह साईट Online Audio Record करने के लिए बेस्ट है। तो चलिए स्टेप by स्टेप जान लेते है की, इसका उपयोग करके आप Jio Phone में Voice Recording कैसे करे?
स्टेप 1 – सबसे पहले आप अपने जियो फ़ोन का ब्राउज़र ओपन करे। आप चाहे तो 0 बटन को थोड़ा देर तक प्रेस करके, डायरेक्ट फ़ोन का browser ओपन कर सकते हैं।
स्टेप 2 – ब्राउज़र ओपन होने के बाद, आप गूगल में speakpipe.com/voice-recorder लिख कर सर्च करे। यह साईट ओपन होने के बाद, आप Voice Record करने के लिए, “Start Recording” पर क्लिक करे। जैसा की आप निचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।
स्टेप 3 – Start Recording पर क्लिक करते ही, यह आप से फ़ोन का माइक यूज करने का परमिशन मांगा जाएगा। आपको बस Allow पर click कर देना है। अगर आप इसके बाद भी इस वेबसाईट का इस्तमाल करना चाहता है। तो आप Remember My Choice पर भी जरुर tick mark कर दे। ताकि इस साईट पर आपसे दोबारा माइक इस्तमाल करने का परमिशन न मागा जाए।
स्टेप 4 – अब जैसे की आप Start पर क्लिक करेगे, फ़ोन में रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी। अब आप जो कुछ भी रिकॉर्ड करना चाहते है बोल कर रिकॉर्ड कर ले। जब आपकी रिकॉर्डिंग पूरी हो जाए। तो आप स्टॉप की बटन पर क्लिक कर दे। आप यही से अपनी record की गयी अपनी आवाज को भी सुन सकते हैं। इस रिकॉर्डिंग को download करने के लिए, आप Upload On Server पर क्लिक करे।
स्टेप 5 – अब आपको Save के बटन पर क्लिक करना है। ताकि आपके द्वारा रिकॉर्ड की गयी voice का एक लिंक बन जाए। आप चाहे तो इस link को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
स्टेप 6 – इस लिंक से अपना ऑडियो डाउनलोड करने के लिए, आप Open in New Window पर क्लिक करे। जैसा की आप निचे के screenshot में देख पा रहे है।
स्टेप 7 – अब आपके सामने Download का ऑप्शन आ जाएगा। इस download button पर क्लिक करके, आप अपनी Record की गयी आवाज को अपने jio phone में डाउनलोड कर ले।
तो इस तरह आप बहुत आसानी से अपने Jio Phone में Voice Recording कर सकते है। ऐसा हो सकता है की, जब आप पहली बार इस साईट का इस्तमाल करेगे। तो आपको थोड़ी बहुत दिक्कत महसूस हो सकती है। लेकिन यकींन मानिये जब आप इस साईट पर दोबारा आएगे। तो आपको यह साईट इस्तमाल करने में काफी आसान लगने लगेगी।
उम्मीद करते है, आपको हमारी यह लेख “online voice recording jio phone in hindi, जियो फ़ोन में रिकॉर्डिंग कैसे करे” जरुर पसंद आया होगा। हमने अपने तरफ से पूरी कोशिश की है की, हम अपने readers को Jio phone mein aawaj recording kaise Karen की पूरी जानकारी प्रदान कर सके। ताकि आपको इस सन्दर्भ के विषय में कही और खोजने की जरुरत न पड़े।
अगर आपको हमारा यह लेख, जियो फ़ोन में Voice रिकॉर्डिंग कैसे करे? 2024 का सबसे बेस्ट तरीका पसंद आया हो। तो आप सभी पाठकों से मेरी गुजारिस है की, आप इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों और मित्रों का साथ जरुर Share करें। ताकि वे लोग भी online voice recording jio phone in hindi के विषय में जान सके।
इन्टरनेट से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी पाने के लिए, आप गूगल पर helpsinhindi सर्च करके भी आ सकते है। इस तरह के और भी interesting updates के लिए, आप हमारे Newsletter को जरुर से subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: