PDF Password Remove Kaise Kare : अगर आप PDF File से Password कैसे हटायें? का तरीका जानना चाहते है। तो इस लेख में आप pdf lock remover (unlock pdf password) का सबसे आसान तरीका जानने वाले है।
कई बार जब हम कोई पीडीएफ फाइल डाउनलोड करते हैं। तो उस PDF File में पहले से ही पासवर्ड लगा होता है। जैसे की आपका aadhar card, bank statement, पोस्टपेड मोबाइल बिल इत्यादि. इन सारे डॉक्युमेंट्स में हमेशा पासवर्ड लगे होते हैं।
ऐसे में जब हमे इन डॉक्युमेंट्स की ओपन फाइल किसी को भेजनी होती है। तो हमे यह समझ नहीं आता हैं की इन पीडीएफ फाइल से पासवर्ड कैसे हटाया जाए।
इसलिए हम आपको पीडीएफ फाइल से पासवर्ड रिमूव करने का बहुत ही आसान तरीका बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप किसी भी PDF File का पासवर्ड हटा सकते हैं। चलिए जान लेते है की PDF Password Remove Kaise Kare? PDF lock remover in hindi.
PDF Password Remove Kaise Kare?
आप गूगल क्रोम या किसी दूसरे ब्राउसर जैसे की Mozilla Firefox, Safari की मदद से PDF Password Remove कर सकते है। चलिए जान लेते है की browser की मदद से PDF Password Remove Kaise Kare?
स्टेप 1 : सबसे पहले आप password protect pdf file को Google Chrome ब्राउसर की मदद से ओपन करे।
स्टेप 2 : फाइल ओपन होने के बाद पासवर्ड डालकर उसे ओपन करे।
स्टेप 3 : पीडीएफ फाइल को पासवर्ड डालकर ओपन करने के बाद आपको Print कमांड (Ctrl+P) देनी है।
स्टेप 4 : अब आपको ‘Save as PDF’ का ऑप्शन ड्राप डाउन मेनू से सेलेक्ट करना है। उसके बाद Save की बटन पर क्लिक करके PDF की डूप्लीकेट फाइल को अपने device में save कर लेना है।
इस तरह आप किसी भी PDF File का Password Remove कर सकते है। इस तरह से आप बिना पासवर्ड के पीडीएफ फाइल ओपन कर सकते हैं।
मोबाइल से पीडीएफ पासवर्ड कैसे हटाए?
अगर आप Android और iOS device की मदद से PDF files के पासवर्ड रिमूव करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको Google Play Store और App Store से एक app download करनी होंगी।
Android user को PDF Utilities app डाउनलोड करनी हैं। इसकी मदद से आप PDF file को एक बार पासवर्ड डालकर ओपन करे। उसके बाद पीडीएफ फाइल को अपने device में एक बार फिर से save करना होगा। इस तरह save की गई डूप्लीकेट पीडीएफ फाइल को आप बिना पासवर्ड के ओपन कर सकते है।
तो वही iOS user को PDF Expert App डाउनलोड करनी हैं। आप इसके free ट्रायल से भी उपर बताए गए तरीके की मदद से पीडीएफ फाइल से password को remove कर सकते हैं।
PDF Lock Remover टिप्स की जानकारी हिंदी में
लेकिन अगर आपको password protect pdf file का पासवर्ड नहीं पता है। तो आपको बता दे की मार्केट में PDF Lock Remove करने के कई तरीके मौजूद हैं। आप PDF Lock Remover सॉफ्टवेर या ऑनलाइन वेबसाइट्स की मदद से भी pdf password unlock कर सकते हैं।
अगर बात करे pdf password recovery software की तो AnyBizSoft PDF Password Remover एक बहुत ही बेस्ट सॉफ्टवेयर हैं। इसकी मदद से आप आसानी से pdf password को unlock कर सकते हैं।
वही ऑनलाइन वेबसाईट की मदद से PDF Password Remove करने के लिए आप https://www.sodapdf.com/unlock-pdf/ की मदद ले सकते हैं।
इसके अलावा आप https://smallpdf.com/unlock-pdf साईट का भी सहारा ले सकते है। PDF Unlock करने के लिए यह वेबसाईट भी काफ़ी अच्छी हैं।
अब आपने PDF File का password कैसे तोड़े? जान लिया हैं। इस तरीके को अपनाकर आप किसी भी PDF File के password को Unlock कर सकते हैं। लेकिन आपके मन में अभी भी अगर कोई डाउट या सवाल हैं। तो आप हमे नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
उम्मीद करते है आपको हमारा यह लेख “PDF Password Remove Kaise Kare?” जरुर पसंद आया होगा। अगर आपको unlock pdf password in hindi का तरीका पसंद आया हो। तो इस लेख को आप अपने चाहने वालो के साथ social media पर जरुर शेयर करे। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: