Helps In Hindi

  • Blogging
  • SEO
  • Adsense
  • Make Money
  • Mobile Tips
  • Sarkari Yojna
  • Amazing Facts
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer

PF Balance और Passbook ऑनलाइन कैसे चेक करे?

Posted By: Mangal Gupta Last Updated: May 1, 2021

PF balance check online in hindi: सैलरी क्लास वालो के लिए Provident Fund एक बहुत ही अहम फंड होता है। क्यों की यह हर एक कर्मचारियों का एक सुरक्षित बचत एवं निवेश फंड है। साथ ही इसमें आपको ज्यादा return भी मिलते है। ऐसे में अगर आप भी यह जानना चाहते है की, आपके पीएफ अकाउंट में कितने पैसे जमा हुवे हैं। या फिर आपके पैसे नियमित रूप से जमा हो रहे या नहीं। तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं।

क्यों की आज हमलोग ऑनलाइन pf balance check karna जानेगे। दरासल आप ऑनलाइन ही नहीं बल्कि कई तरीको जैसे की, EPFO portal, ऐप, SMS या फिर मिस कॉल के द्वारा भी अपने pf अकाउंट का balance जान सकते हैं।

PF balance check online

PF अकाउंट का Balance चेक करना अब बहुत ही आसान हो गया है। क्यों की अब आप अपने सुविधा अनुसार कभी भी इसे चेक कर सकते है। इसके लिए आपको पहले की तरह अपने कंपनी द्वारा साल के आखिर में पासबुक की कॉपी का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा।

चलिए और देर ना करते हुवे, अब हमलोग pf balance check करने के तरीकों के बारे में जान लेते है। जिसकी शुरुआत EPFO की वेबसाइट से करते हैं।

  • आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी online कैसे डाउनलोड करे?

PF balance और Passbook ऑनलाइन कैसे चेक करे?

सबसे पहले यहाँ आपको यह बता दे की, pf balance या passbook देखने या download करने के लिए आपका account, यूनीवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) से टैग होना चाहिए। तभी जा कर आप इस वेबसाइट द्वारा अपना पासबुक देख और उसे download कर सकते है।

दरासल EPFO ने 2014 में UAN की शुरूवात कि थी। ताकि इसके द्वारा आप अपने खाते की ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकें। वैसे तो UAN, EPFO द्वारा दिया जाता है। लेकिन इसके Verification और Activation की ज़िम्मेदारी आपके संस्थान की होती है।

ऐसे में आप अपना passbook एक्सेस करने से पहले, यह जरुर सुनिश्चित कर लें कि UAN को आपके संस्थान द्वारा activate कर दिया गया हो।

क्यों की अगर आपका UAN एक्टिव है। तो ही आप वेबसाइट पर अपना UAN अकाउंट एक्टिवेट करके पोर्टल पर लॉग इन कर सकेगे।

अपना UAN Number कैसे पता करे?

UAN activation के समय आपको अपना UAN number जरुर पता होना चाहिए। ऐसे अगर आपको अपना UAN number नहीं पता है। तो आप निचे दिए गए तरीकों को अपना कर बहुत ही आसानी से पता लगा सकते है।

Payment Slip के द्वारा : आपके payment slip पर अपका UAN number लिखा हुआ मिल जाएगा।

Employer द्वारा : अपने एम्प्लायर यानि HR Department के द्वारा भी आप अपना UAN number पता कर सकते है।

EPF Portal द्वारा : आप https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ की website पर जा कर ‘Know your UAN Status’ tab से, अपना pf account number, name, mobile number आदि दर्ज करके। बहुत ही आसानी से अपना UAN number पता कर सकते है।

UAN Activation के लिए जरुरी चीजे

UAN number : आपके पास आपका UAN नंबर होना जरुरी है।

अगर आपके पास UAN number नहीं है। तो EPF ID पता होना जरुरी है, जो आपके payment slip पर लिखा हुआ मिल जाएगा।

अगर आपके पास UAN number और EFP number में से कुछ भी नहीं है। तो आपके पास आपका Aadhar card number होना जरुरी है।

अगर आपके पास UAN number, EFP number या फिर aadhar card में से कुछ भी नहीं है। तो आप अपने PAN card का इस्तेमाल कर सकते है।

Registered Mobile Number : आपने जो mobile number, EPFO Registration के दौरान दिया था। वो मोबाइल नंबर आप के पास होना जरुरी है।

  • मोबाइल से घर बैठे पैसा कैसे कमाए, बेस्ट एंड्राइड ऐप्स

चलिए अब जान लेते है की, आप अपना UAN नंबर एक्टिवेट कैसे करे? ताकि आप अपना PF balance check online आसानी से कर सके।

EPFO portal पर UAN activation कैसे करे?

Step 1 : UAN नंबर एक्टिवेट करने के लिए, सबसे पहले आप EPFO की वेबसाइट पर जाए। फिर ‘Our Services’ के अंदर ‘For Employees’ पर क्लिक करें।

EPFO ki website par jaye

Step 2 : इसके बाद ‘Services’ सेक्शन के अंदर Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) पर क्लिक करें। क्लिक करते ही एक नया window ओपन हो जाएगा।

Member UAN-Online Service par click kare

Step 3 : Open हुई window में ठीक UAN login के निचे, important links section से activate UAN के option पर क्लिक करे।

Click on activate UAN

Step 4 : Activate UAN पर क्लिक करते ही, UAN का फॉर्म ओपन हो जायेगा। जैसा की आप निचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।

UAN form fill up kare

1. इस box में आप अपना UAN number डाले।

2. अपना नाम को डाले।

3. इसमें अपना date of birth डालें।

4. अब आप अपना मोबाइल नंबर डालें।

5. अगर आपके पास कोई ईमेल ID है, तो इस बॉक्स में डाल दे।

6. अब उपर जो captcha दिया गया है। उसे captcha बॉक्स में डाल दे।

7. पूरी डिटेल्स भरने के बाद, आप Get Authorization pin के उपर क्लिक कर दे।

Step 5 : Get Authorization pin के उपर क्लिक करते ही, आपको आपकी पूरी डिटेल्स दिखाई जायेगी। जो आपने fill up किया था।

activate uan

1. अब आप I Agree के बॉक्स पर टिक कर दे।

2. फिर आपके मोबाइल नंबर पर जो OTP आया है, उसे यहाँ इंटर करे।

3. अब आप Validate OTP and Activate UAN के उपर क्लिक कर दे।

UAN activated

Finally अब आपका UAN activate हो गया है। साथ ही आपका password आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया गया होगा। यहाँ एक बात का ध्यान रहे, आप अपने इस पासवर्ड को कभी भी किसी दूसरे के साथ शेयर न करें। अब आप इस पासवर्ड और UAN नंबर के द्वारा login कर सकते है।

epfo login page

नोट : साइट पर रजिस्टर (UAN Activate) हो जाने के बाद ही, आप अपने खाते का बैलेंस देख सकते हैं। साथ ही आप उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। साथ आप यह भी चेक कर सकते हैं कि, आपकी ओर से कितना कंट्रीब्यूशन किया गया है।

तो फिर देर किस बात की, चलिये अब हमलोग pf balance check karna जान लेते है।

Passbook ऑनलाइन कैसे चेक करे?

ऑनलाइन पासबुक चेक करने के लिए सबसे पहले आप EPFO के Home Page>> Our Services>> For Employees पर क्लिक करें। फिर Services कटेगोरी के अंदर Member Passbook पर क्लिक करे।

Member Passbook par click kare

Member Passbook पर क्लिक करते ही, Member Passbook LOGIN पेज ओपन हो जायेगी। जैसा की आप नीचे के स्क्रीन शोट में देख पा रहे है। यहाँ अब आप अपना 12 अंको का UAN नंबर और PASSWORD डाल कर Login कर ले।

Member Passbook LOGIN page

Login करने के बाद आप View passbook के निचे दिए गये बॉक्स पर क्लिक करें।

View passbook ke link par click kare

क्लिक करते ही आपका जो भी PF बैलेंस है, वह ओपन हो जायेगा। जिसमे आपके अकाउंट का पूरा विवरण दिया गया होगा। तो देखा आपने कितनी आसानी से आप EPFO portal द्वारा PF balance check कर सकते है।

  • प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2018, देखिये आप का नाम है कि नहीं

चलिये अब हम लोग PF balance check करने के कुछ और तरीको के बारे में जान लेते है।

SMS के द्वारा अपना PF balance check कैसे करे?

अगर आपका UAN ईपीएफओ के पास रजिस्टर्ड है। तो आप अपने लेटेस्ट योगदान और PF balance की जानकारी एक मैसेज के द्वारा प्राप्त कर सकते है। इसके लिए बस आपको 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG लिखकर भेजना है।

नोट : दरासल आखरी तीन अक्षर भाषा के लिए है। अगर आप हिंदी भाषा में जानकारी प्राप्त करना चाहते है। तो आप EPFOHO UAN HIN लिखकर सेंड कर देना हैं। यह सेवा आपके के लिए अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी, मराठी, कन्नड़, तेलगू, तमिल, मलयालम और बंगाली में भी उपलब्ध है।

यहाँ आपको एक बात और बता दू की, EPFO केवल अपने पास मौजूद सदस्यों की ही जानकारी आपको सेंड करता है। इस लिए यह बहुत ही जरूरी है कि, आपका UAN bank account, पैन और aadhar card से लिंक्ड हो। अगर linked नहीं है, तो अपने नियोक्ता से इसे लिंक करने के लिए कहें।

Missed Call द्वारा अपना PF balance check कैसे करे?

अगर आप UAN portal पर रजिस्टर्ड हैं। तो आप अपने रजिस्टर्ड mobile number से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देकर भी अपना बैलेंस चेक कर सकते है।

दरासल मिस्ड कॉल देने के बाद EPFO की तरफ से आपको एक SMS सेंड किया जाता है। जिसमें आपके PF account की डिटेल्स दि गयी होती है। लेकिन इसके लिए भी यह जरुरी है की, आपके UAN से बैंक एकाउंट, पैन और aadhar card लिंक्ड हो।

  • Pradhan Mantri Awas Yojana Shahri सूची 2018 में अपना नाम देखें

EPFO एप के द्वारा अपना PF balance check कैसे करे?

अगर आपका UAN number एक्टिवेट है। तो आप अपने android phone पर भी “UMANG App” के द्वारा, अपना PF बैलेंस चेक कर सकते है|

इसके लिए बस आपको अपने android phone में गूगल प्ले स्टोर से UMANG App download करके install करना है| इनस्टॉल हो जाने के बाद आप UMANG एप को ओपन करे और EPFO>> Employee Centric Services>> View Passbook के ऑप्शन पर क्लिक करके, अपना UAN नंबर डाल कर login पर क्लिक कर दे|

Login पर क्लिक करते ही, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा| उस OTP को डालने के बाद, आप अपने PF अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है|

आशा करता हू दोस्तों अब आपको भी पता चल गया होगा की, “PF balance check online कैसे पता करे” लेकिन अभी भी आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई परेशानी है। तो आप हमे निचे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम आप की मदद करने की पूरी कोसिस करेगे।

  • घर बैठे Bharat, HP और Indane Gas की Subsidy Status Online कैसे चेक करे?

दोस्तों अगर आपको मेरा यह लेख PF balance check online कैसे पता करे? पसंद आया हो। तो प्लीज आप इस जानकारी को अपने चाहने वालो के साथ Social media जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर Share करे। ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता चल सके और वो भी इसका लाभ उठा सके।

इस तरह के और interesting updates के लिए। आप हमारे Newsletter को भी जरुर से subscribe कर ले। ताकी आप को हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे। धन्यवाद.

Related Posts

pan card se aadhar link
Pan Card को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे?
Pradhan Mantri Awas Yojana Shahri list
Pradhan Mantri Awas Yojana Shahri सूची 2025 में अपना नाम कैसे देखें?
Ration Card बनाने के लिए Online/Offline apply कैसे करे?

About Mangal Gupta

Helpsinhindi.com
He is a Indian blogger and share useful content on this blog regularly. If you like his articles then you can share this blog on social media with your friends. Want learn more then Click Here

WHAT OTHERS ARE READING:

video ki mb size kaise kam kare

Video की MB Size कैसे कम करें मोबाइल से

Blog Ke Liye Free Template Kaha Se Download Kare?

gmail password kaise change kare

Gmail password kaise change kare, सबसे आसान तरीका

Reader Interactions

Share Your Comments & Feedback: Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

कैटेगोरीस

  • Blogging
  • WordPress
  • Seo
  • Adsense
  • Tips And Tricks
  • Facebook
  • Earn Money Online
  • Amazing Facts
  • Whatsapp
  • Internet
  • Mobile
  • Android Apps
  • Youtube
  • Google
  • Festival
  • Computer
  • Web Hosting
  • Affiliate Marketing
  • Jio
  • Life Success
  • Security Tips

Footer

LITTLE ABOUT BLOG AUTHOR

दोस्तों मेरे ब्लॉग Helps In Hindi पर आप सभी का स्वागत है. मै मंगल गुप्ता एक इंडियन ब्लॉगर हु. मैंने ये वेबसाइट लोगो की मदद करने के लिए बनाई है. यहाँ हम अपने audience के लिए internet से सम्बंधित जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करते है.

इस साईट पर आप Make Money Online, Blogging, Youtube, Android Apps, Mobile Tips and Trick और New Website कैसे बनाए के बारे में सिख सकते है.

SUBSCRIBE NEWS LETTER

अगर आप चाहते है की, जब भी हमारे साईट कोई new post publish हो. तो आपको तुरंत उस पोस्ट का notification मिल जाये. तो इसके लिए आप हमारे blog को जरुर से subscribe कर ले.

MOST POPULAR POST

  • किसी दुसरे की Phone Call अपने मोबाइल में सुने.
  • किसी भी Mobile Number की Call Details निकाले.
  • Android Phone के 20 Common Problems With Solution.
  • भूमि/ज़मीन का Bhulekh khasra khatauni, नक़ल नंबर कैसे निकले?
  • 2020 में नई वेबसाइट के लिए 21 आसान एसईओ टिप्स

Copyright © 2025 - Helps In HindiAbout UsContact UsPrivacy PolicyDisclaimerSitemap