पैसों की लेन देन करनी हो या SHOPING PhonePe ऐप्लीकेशन ने इस कार्य को बहुत ही सरल बना दिया हैं। लेकिन लोगों को यह समझ में ही नहीं आता है की आखिर PhonePe Wallet se paise kaise nikale? PhonePe वॉलेट से पैसे निकालने का तरीका क्या हैं? फोन पे Wallet का पैसा अपने Bank Account में कैसे Transfer करें?
PhonePe वॉलेट में पैसे Deposit करके रखने से हमें online payment करने में बहुत आसानी होती हैं। किसी भी चीज़ की ख़रीदारी करते समय PhonePe Wallet से पैसा पेमेंट तुरंत हो जाता हैं। हमें किसी भी प्रकार की server problem face नहीं करना पड़ता हैं।
वही बैंक से डायरेक्ट पमेंट करने पर कभी बैंक ठीक से काम नहीं करता हैं। तो कभी server problem की issue आती हैं। इसी कारण लोग PhonePe Wallet में पैसे Deposit करके रखते हैं। ताकि payment करने में कोई problem ना आए।
लेकिन PhonePe Wallet में पैसे Deposit करना जितना सरल हैं। ठीक उतना ही मुश्किल है वॉलेट से पैसे अपने बैंक खाते में ट्रान्सफर करना। लेकिन कुछ तरीकों की मदद से आप पैसे निकाल सकते हैं। तो चलिए how to withdrawal phonepe wallet money in hindi, phonepe wallet se paise kaise nikale? सिख लेते हैं।
Phone Pe Wallet Se Paise Kaise Nikale? 2024
फोन पे Wallet से पैसे निकालना थोड़ा मुश्किल काम जरुर हैं। लेकिन मुमकिन हैं। यहाँ हम लोग 2 तरीकों से पैसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करना सीखने वाले हैं।
Phone Pe Wallet से Paise निकालने का पहला तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले अपने फ़ोन में PhonePe App ओपन करें। फिर सबसे नीचे दिख रहे My Money के विकल्प पर टैप करके PhonePe Wallet को सेलेक्ट करें।
स्टेप 2: अब अपने दायीं ओर दिख रहे question mark (?) पर क्लिक करें।
स्टेप 3: यहाँ आपको “How do I Clouse my PhonePe Wallet?” के विकल्प को सेलेक्ट करना हैं।
स्टेप 4: अब आप ध्यान पूर्वक पढ़ते हुए आगे बढ़ें। यदि पैसे निकालने के लिए आप अपना PhonePe Account Close करने के लिए सहमत हैं। तो आप Close Wallet के बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: अब आपको Withdraw wallet balance को सेलेक्ट करना हैं। फिर Confirm & deactivate wallet पर क्लिक करें।
स्टेप 6: Deactivate Wallet पर क्लिक करके आप फाइनली Done पर क्लिक कर दे।
उपर बताए गए प्रोसेस को कम्पलीट करते ही आपके PhonePe Wallet का पूरा Balance आपके Bank Account में आ जाएगा।
नोट : एक बार PhonePe Wallet Deactivate हो जाने के बाद आप इसका दुबारा इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। PhonePe से जुड़े किसी भी समस्या का समाधान पाने के लिए आप Tollfree नंबर 0124-6789-345 पर सुबह 7 AM से रात 11 PM के बीच कभी भी Call कर सकते हैं।
Wallet का पैसा Bank Account में Transfer करने का दूसरा तरीका
इस तरीके के मदद से आप अपना PhonePe Wallet Delete किए बिना ही पैसा अपने Bank Account में Transfer कर सकते हैं।
स्टेप 1: आपको किसी ऐसे व्यक्ति या Shop पर जाना हैं। जिसके पास PhonePe का Business Account हो।
स्टेप 2: अब आप उनसे रिक्वेस्ट करें की आप उनके bank account में पैसे transfer करना चाहते है और बदले में Cash लेना चाहते हैं।
स्टेप 3: यदि वो इस बात के लिए राजी हो जाते हैं। तो आप अपने PhonePe Wallet का पैसा उनके बैंक अकाउंट में transfer कर दे। हां वो आपसे इसके बदले में कुछ charges लेंगे। इसलिए पैसा ट्रान्सफर करने से पहले उनके charges के बारे में भी पूछ लें।
PhonePe वॉलेट से किस तरह के पैसे Transfer नहीं होते हैं?
फोन पे Wallet से आप सिर्फ उन्हीं पैसों को Withdrawal कर सकते हैं। जिन पैसों को आप अपने Bank Account से PhonePe Wallet में Transfer किए हैं। आप निम्न पैसों को बिलकुल भी Withdrawal नहीं कर सकते हैं।
- किसी भी तरह के Cashback की रकम नहीं निकाल सकते हैं।
- KYC Complete ना होने की स्थिति में भी आप पैसे Withdrawal नहीं कर सकते हैं।
- दूसरे व्यक्ति के Account से पैसे नहीं निकाल सकते हैं।
बस इतना समझ लीजिए आप PhonePe वॉलेट से केवल उन्हीं पैसों को निकाल सकते हैं। जिन्हें आपने Wallet में जमा किए हैं। बाकी किसी भी तरह के पैसों को आप नहीं निकाल सकते हैं।
उम्मीद करते है अब आप समझ गए होगे की phonepe wallet se paise kaise nikale? इस तरह आप दोनों की तरीकों से PhonePe Wallet से पैसे निकाल सकते हैं।
यदि आपको यह जानकारी PhonePe Wallet से पैसे कैसे निकाले? पसंद आयी हो या आपको इससे कोई लाभ प्राप्त हुआ हो। तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया साइट्स पर Share कर सकते हैं। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: