Ping kya hai, Ping meaning in hindi : अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तमाल करते है। तो आपने शायद Ping (पिंग) शब्द का नाम जरुर सुना होगा। लेकिन अगर आपने अभी तक ping शब्द का नाम नहीं सुना है और अब आप यह जानना चाहते है की, Ping क्या है? What is ping in hindi? ping meaning in hindi, PING का Full Form क्या होता हैं? तो इस लेख में हमलोग PING की पूरी जानकारी आसान शब्दों में जानने वाले है। दरासल Ping एक ऐसा network utility tool है। जो यह वेरिफाई करता है कि, network data packet बिना त्रुटियों के किसी पते पर वितरित (distribute) करने में सक्षम है या नहीं। Ping utility का इस्तेमाल आमतौर पर नेटवर्क एरर (network errors) को चेक करने के लिए किया जाता है।
हिंदी में पिंग का अर्थ “ध्वनी का स्पंनदन” होता है। इसका इस्तमाल करके, हम बहुत सारे चीजों का पता लगा सकते है। जैसे की किसी website के server को ping request भेजकर यह पता कर सकते है की, वह उससे कनेक्ट है या नहीं। इसके अलावा आप यह भी चेक कर सकते है की, आपका computer आपके सर्वर से connect है या नहीं।
वैसे PING का फुल फॉर्म “Packet InterNet Groper” होता है। इसे Mike Muuss ने 1983 में एक IP network की प्रॉब्लम को solve करने के लिए बनाया था। वैसे देखा जाये तो आम तौर पर Ping का इस्तमाल “किसी की प्रजेंस को चेक करने” के लिए किया जाता है।
पिंग टेस्ट करने के लिए, मुख्य रूप से दो चीजों की जरुरत पड़ती है। पहला host और दूसरा client. ऐसे में जब Client computer अपने host को ping request भेजता है। तो उस समय अगर host network से connected हुआ। तो host client को response भेजता है। रिक्वेस्ट भेजने और host से रिप्लाई प्राप्त करने के दौरान, बीते हुवे समय को पिंग टाइम कलेक्ट करता है।
Ping टेस्ट द्वारा हमें यह आसानी से पता चल जाता है कि, आपका क्लाइंट कंप्यूटर, Server या अन्य डिवाइस के साथ कम्यूसनिकेशन कर रहा है या नहीं। चलिए और अच्छे से जानते है की, Ping meaning in hindi, ping kya hai?
Ping meaning in hindi, पिंग क्या है?
पिंग एक ऐसे स्टैंडर्ड utility software का नाम है। जिसे Network Connections को टेस्टं करने के लिए, इस्तमाल किया जाता है। इसका इस्तमाल यह निर्धारित करने के लिए किया जा सकता है कि, कोई कंप्यूंटर या डिवाइस अपने सर्वर नेटवर्क से कनेक्ट है या नहीं और यदि कनेक्ट है, तो कनेक्शन कि विलंबता (latency) कितनी हैं।
ज्यादातर ping tools, Internet Control Message Protocol (ICMP) का ही इस्तमाल करते है। जिसके द्वारा client अपने host को ping request भेजता है। उसके बाद host एक निश्चित समय में response देता है और उस time को भी माप लेता है। इससे server की internet speed या bandwidth का भी आसानी से पता लगाया जा सकता है।
PING कैसे काम करता है?
जब दो या दो से अधिक computers या सिस्टम, किसी एक नेटवर्क से जुड़े होते हैं। तो उस नेटवर्क पर किसी भी सिस्टम के कनेक्टिविटी का पता लगाने के लिए, एक सिस्टम से दूसरे सिस्टम पर Ping रिक्वेस्ट यानी packets की एक series भेजी जाती है।
उसके बाद दूसरा सिस्टम अपने आपको निर्दिष्ट करने के लिए, एक acknowledgment भेजता है। जिससे हमे यह आसानी से पता चल जाता है की, दोनों सिस्टम उस नेटवर्क के माध्यम से एक दूसरे से आपस में जुड़े हुए हैं।
नेटवर्किंग डिवाइस कैसे पिंग करें, How to Ping Networked Devices?
विंडोज कंप्यूटर पर, Ping Command द्वारा Ping test को run किया जाता है। यह आपके सिस्टम में इन्बिल्ड होता है। आप जिस भी डिवाइस को पिंग करना चाहते है। आपको बस उस डिवाइस का IP Address या Hostname (होस्टिनेम) पता होना चाहिए।
Windows के command prompt में, जब आप ping लिखकर host का IP address डालकर enter प्रेस करते है। तो host के पास ping request चला जाता है।
ठीक उसी तरह linux और macOS में भी, आप terminal में ping लिखकर IP address डालकर ping कर सकते है।
तो वही Android Phone में, इस tool का यूज करने के लिए, आपको Play Store से android terminal emulator download करना होता है। यह tool भी ठीक linux के terminal के ही तरह काम करता है। वही IOS के लिए, आपको app store से network ping lite डाउनलोड करना होगा।
IP Address द्वारा कंप्यूटर को पिंग कैसे करे?
सबसे पहले आपको पीसी पर कमांड प्रॉम्प्ट ओपन करना है। Command Prompt ओपन करने के लिए, आपको अपने कीबोर्ड से Windows key + R एक साथ प्रेस करना होता है। प्रेस करते ही, run dialog box ओपन हो जायेगा। अब आपको Run Dialog में टाइप करना है, Ping फिर स्पेस देकर IP address और Enter प्रेस कर देना है।
Example –
192.168.1.1 आईपी address वाले राउटर के लिए, ping test रन करने का विंडोज कमांड कुछ इस प्रकार होगा।
- ping 192.168.1.1
तो वही किसी website को ping करने का, सिन्टेलक्स कुछ इस प्रकार से होगा।
- ping google.com
How to Read a Ping Test
यहां मैं उदाहरण के तौर पर, 192.168.1.1 आईपी एड्रेस को ping करने वाला हूं। जिसका रिजल्ट आप निचे के स्क्रीनशॉट में देख सकते है। वैसे क्या आप डिटेल्स में जानना चाहते है की, IP Address क्या होता है और आप अपना IP Address कैसे पता करे? तो आप इस पोस्ट को पढ़ कर जान सकते है।
Ping रिजल्ट के परिणामों की व्याख्या
उपर के स्क्रीनशॉट में आप जो रिजल्टक देख पा रहे है। उस रिजल्टे में विशिष्ट पिंग सेशन का रिप्लाकई हैं। जिसमें नेटवर्क रिलेटेड कोई भी एरर शो नहीं हो रहा हैं।
Reply from : माइक्रोसॉफ्ट windows में एड्रेस पर पिंग कमांड, डिफ़ॉल्ट रूप से चार मैसेज की एक सिरिज भेजता हैं। दरासल प्रोग्राम का यह आउटपूट हर एक प्राप्त, मैसेज का response होता हैं। जो टार्गेट कंप्यूटर से आता हैं।
Bytes : प्रत्येक ping request डिफ़ॉल्ट रूप से, 32 बाइट साइज का होता है।
Time : Ping रिक्वेस्ट भेजने और response प्राप्त करने के बीच का (मिलीसेकंड) में समय।
TTL (Time-to-Live) : 1 और 128 कि वैल्यू, TTL टार्गेट तक पहुंचने से पहले पिंग मैसेज कितने अलग-अलग नेटवर्कों से गुजरता हैं, यह उसका काउंट है।
पिंग कमांड सिंटैक्स, Ping Command Syntax in Hindi
पिंग कमांड में आप अपनी आवश्यकता अनुसार, कई सिंटैक्स का उपयोग कर सकते हैं। चलिए देखते है वो क्या क्या है।
-t
यह टार्गेट को तब तक ping करता रहता है। जब तक की, आप उसे Ctrl-C से स्टॉप नहीं कर देते है।
-n
यह आप्शन ICMP भेजने के लिए, इको रिक्वेस्ट को 1 से 4294967295 तक सेट करता हैं। यदि आप –n का इस्तेेमाल नहीं करते है। तो डिफ़ॉल्ट रूप से 4 रिक्वेस्ट भेजे जाते हैं।
-l
यह आप्शन का इस्तमाल इको रिक्वेमस्टत कि साइज, जो की बाइट्स में होती हैं। उसे 32 से 65,527 बाइट सेट करने के लिए होता हैं। अगर आप –l आप्शन का इस्तमाल नहीं करते है। तो ping कमांड डिफ़ॉल्ट रूप से 32-बाइट का इको रिक्वे्स्ट भेजेगा।
-a
अगर संभव हो, तो टार्गेट ip address के होस्टनेम को रिजोल्व करने में, यह पिंग कमांड काम आता है।
Ping of Death क्या होता है?
किसी भी डिवाइस को जब ping request भेजा जाता है। तो उस डिवाइस को client द्वारा 65,535 bytes per पैकेट्स के हिसाब से भेजी जाती है। लेकिन जब इससे ज्यादा bytes का पैकेट्स भेज दिया जाए। तो host device यानि जिस पर request भेजी जा रही है। उस पर DDoS यानी Destributed Deniel of Service attack हो सकता है, जो की illegal है।
1997 में कुछ ऑपरेटिंग सिस्टम में, यह flow पाया गया था। जिसमें अगर device को 65,535 bytes से बड़ा पैकेट्स send किया जाता था। तो वह काम करना बंद कर देता था। इसी को Ping of Death भी कहा जाता है। हालाँकि इस flow को अब fix कर दिया गया है। अब किसी भी डिवाइस में, यह flow नहीं पाया जाता है।
तो दोस्तों यह था, ping meaning in hindi. आशा करता हु अब आप समझ गए होगे की, Ping क्या होता है? What is ping in hindi? Ping कैसे करते है? लेकिन अगर आपके मन में अभी भी इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल या सुझाव है। तो आप हमे कमेंट box में जरुर बताये।
उम्मीद करता हु, आपको Ping क्या होता है? What is ping in hindi? जरुर पसंद आयी होगी। आप चाहे तो इस जानकारी को अपने चाहने वालो के साथ Social media जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर Share कर सकते है। ताकि उन्हें भी पता चल सके, ping meaning in hindi.
इस तरह के और interesting updates के लिए, आप हमारे Newsletter को भी जरुर से subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा। आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
GAJENDRA MAHOUR says
Thanks for sharing a wonderful knowladge about ping IP address