पीएनबी भारत के सबसे बड़े bank में से एक हैं। यदि आप पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक हैं और SMS या Miss Call से अपने अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करें? जानना चाहते हैं। तो यह लेख आपको सिखाने वाली है की SMS और मिस्ड कॉल से pnb ka balance kaise check kare?
PNB अपने ग्राहकों के लिए net banking, mobile app, upi, sms तथा missed call आदि के जरिए account balance चेक करने की सुविधा प्रदान करती हैं। इनकी मदद से आप अपने PNB Account में बचे Amount को चेक कर सकते हैं।
लेकिन SMS या Missed Call से अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके पीएनबी बैंक में रजिस्टर होना चाहिए। साथ ही आप यह भी सुनिश्चित कर ले की आपका debit card active हो।
लोगों की व्यस्त भरी जिन्दगी में किसी के पास इतना समय नहीं होता है की वे Bank या ATM जाकर अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करें। ऐसे में पीएनबी बैंक द्वारा प्रदान की जा रही SMS और मिस्ड कॉल से अकाउंट बैलेंस चेक करने की यह सुविधा लोगों को काफी पसंद आ रही हैं। तो चलिए जान लेते की pnb ka balance kaise check kare?
PNB ka balance kaise check kare? 2024
पीएनबी बैलेंस चेक करने के काफी सारे तरीके हैं. इस लेख में हम लोग SMS और Missed Call के साथ-साथ UPI, Mobile Banking, Net Banking और ATM मशीन से पीएनबी बैलेंस चेक करने का तरीका सीखेंगे।
SMS से PNB Balance चेक करें
- अपने register mobile number से मैसेज बॉक्स में जाकर ‘BAL <space> (16 डिजिट PNB अकाउंट नंबर)’ लिखे।
- फिर उस मैसेज को 5607040 पर सेंड कर दे।
- मैसेज सेंड होने के कुछ समय बाद PNB Bank की तरफ से रिप्लाई में एक मैसेज आ जाएगा। जिसमें आपके पीएनबी बैंक अकाउंट के बैलेंस की जानकारी होगी।
Missed Call से PNB Balance चेक करें
- मिस्ड कॉल से पीएनबी अकाउंट बैलेंस चेक करने का तरीका बहुत ही सरल हैं। ग्राहकों को बस पीएनबी के टोल फ्री नंबर 18001802223 पर अपने register mobile number से मिस्ड कॉल देना होता हैं।
- उसके बाद call connect होगा फिर खुद से ही डिस्कनेक्ट हो जाएगा।
- कॉल डिस्कनेक्ट होते ही आपके register mobile number पर एक SMS आएगा। जिसमें आपके account balance की जानकारी होगी।
UPI App से PNB बैलेंस चेक करें
पीएनबी बैंक बैलेंस जांचने का यह भी बहुत फ़ास्ट और सरल तरीका हैं। UPI App से PNB बैलेंस जांचने के लिए सबसे पहले आपको Google Play Store पर जाकर कोई भी एक UPI ऐप डाउनलोड करना हैं। जैसे की GPay, PhonePe, BHIM, Paytm इत्यादि.
अब आप अपने जिस मोबाइल नंबर को पीएनबी बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर करवा रखे हैं। उस मोबाइल नंबर के साथ UPI App में लॉग इन करें।
फिर अपने बैंक खाते को एप के साथ लिंक करके एक UPI पिन जनरेट करें। लेकिन ध्यान रहे आप जो भी पिन जनरेट करें, उसे याद रखें। क्योंकि PNB बैलेंस चेक करने के लिए आपको इस पिन की आवश्यकता पड़ेगी।
अब आप UPI App के Homepage पर आकर “Check Balance” के विकल्प पर टैप करें और फिर आपने जो यूपीआई पिन जनरेट किया है, उसे इंटर करके ओके कर दे।
ऐसा करते ही आपके पीएनबी अकाउंट का बैलेंस मोबाइल स्क्रीन पर दिख जाएगा।
मोबाइल बैंकिंग से ऐसे चेक करें PNB balance
यदि आप किसी थर्ड पार्टी UPI App का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं। तो आप PNB के ऑफिसियल Mobile Banking App का इस्तेमाल करके अपने पीएनबी अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
सबसे पहले आप Google Play Store पर जाए और PNB ONE मोबाइल बैंकिंग ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करें।
उसके बाद अपने net banking के user id और password के माध्यम से App में लॉग-इन हो जाए।
रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद, आप सीधा अपने अकाउंट का balance चेक कर पाएंगे।
PNB Balance ऑनलाइन चेक कैसे करें?
नेट बैंकिंग की मदद से आप कंप्यूटर या लैपटॉप पर अपना अकाउंट बैलेंस ऑनलाइन देख सकते हैं। लेकिन इस सेवा का लाभ पाने के लिए आपको अपने अकाउंट को नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
Net Banking से बैलेंस चेक करने के लिए आप PNB के ऑफिसियल website पर जाएं।
उसके बाद Retail Internet banking पर कर क्लिक करें।
फिर अपना user id और password डालकर लॉग इन हो जाए।
अब डैशबोर्ड पर दिख रहे ‘Account Summary’ विकल्प पर क्लिक करें।
इस तरह आप Net Banking से अपना Bank Balance देख सकते हैं।
ATM मशीन जाकर PNB बैलेंस चेक करें
अपने घर के किसी नजदीक PNB ATM मशीन पर जाए।
फिर मशीन में ATM Card डालकर अपना 4 digit वाला PIN एंटर करें।
उसके बाद “Balance Enquiry” के विकल्प को चुने।
इस विकल्प को चुनने के कुछ सेकेंड बाद ही screen पर आपके अकाउंट का बैलेंस दिख जाएगा।
उम्मीद करते है अब आप समझ गए होगे की pnb ka balance kaise check kare? लेकिन आपको अभी भी pnb ka balance check करने में कोई समस्या आ रही हैं। तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं।
यदि आपको यह जानकारी pnb me balance kaise check kare? का तरीका पसंद आया हो या आपको इससे कोई लाभ मिला हो। तो आप यह लेख pnb ka balance kaise check kare? को सोशल साइट्स पर शेयर कर सकते हैं। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: