व्हाट्सऐप ने जब से अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी की घोषणा की है। लोगो में Signal App के बारे में जानने की उत्सुकता काफी बढ़ गयी है। आख़िर Signal App Kya Hai? इसके Features और Policy कैसी है? लोग यह जानने को बेचेन है।
दरसल Signal App को लोग Whatsapp के सबसे बड़े विकल्प के तौर पर देख रहे है। हालांकि Whatsapp के विकल्प के रूप में Telegram भी एक आप्शन है। लेकिन लोग Signal App के सिक्योरिटी और परमिशन को टेलीग्राम से बेहतर मान रहे है।
काफी लोगों ने तो अपने Data को Safe और Secure रखने के लिए, Signal App Download करके उसका इस्तमाल करना भी शुरू कर दिया है। सिग्नल एप की tagline ही है – ‘Say Hello to Privacy’.
टैगलाइन से तो यह पता चल ही रहा है की Signal App के जरिए users को privacy की गारंटी मिलेगी। जो की किसी भी user के लिए उसका privacy बहुत ही महत्वपूर्ण होता है।
तो आइए विस्तार से जान लेते हैं की “Signal App Kya Hai? Signal App Download और इस्तमाल कैसे करें? इस App की Privacy Policy और Features क्या है?
Signal App Kya Hai? सिग्नल एप हिंदी में
Signal Private Messenger App एक Multimedia Messaging App है। इस एप का इस्तमाल आप android, iOS, Windows और Mac जैसे Devices पर कर सकते है।
व्हाट्सएप या किसी अन्य Messaging App की ही तरह आप सिग्नल एप से भी मैसेज, फोटो, वीडियो या लिंक्स भेजने के साथ साथ Audio या Videos Call कर सकते हैं। इसके अलावा आप 150 लोगों के साथ ग्रुप वीडियो कॉलिंग भी कर पाएंगे।
सिग्नल एप को किसने बनाया?
Signal एप का स्वामित्व Signal Foundation और Signal Messenger LLC के पास है। इन्ही लोगो ने मिलकर इस एप को डेवलप किया है। यह एक नॉन प्रॉफिट कंपनी है।
इस ऐप को अमेरिकी क्रिप्टोग्राफर और वर्तमान में Signal Messenger के CEO मोक्सी मार्लिंस्पाइक द्वारा बनाया गया है। Signal Foundation को Whatsapp के co-founder Brian Acton और मार्लिंसपाइक ने मिलकर स्थापित किया था। एक्टन ने 2017 में Whatsapp को छोड़ दिया था।
वैसे तो इस एप की नींव 2014 में रखी गई थी। लेकिन 10 जनवरी 2018 को इसका निर्माण किया गया। सिग्नल एप एक अमेरिकन एप है।
सिग्नल एप क्यों व्हाट्सएप से बेहतर है?
- Signal एप दुनिया के सबसे secure app में से एक है। यहां user के data share होने का खतरा नहीं है।
- सिग्नल एप का दावा है की यह आपके chat backup को अपने सर्वर पर स्टोर नहीं करती है। आपकी chatting history सिर्फ आपके फोन में ही save रहती है।
- इस एप में Data Linked to You नामक एक फीचर दिया गया है। जिसका काम यह है की कोई भी chat message का स्क्रीनशॉट ना ले पाए।
- इसके अलावा इस app की एक खास feature यह है की यहां old messages खुद ही गायब हो जाते हैं।
- Whatsapp में group बनाकर कोई भी आपको add कर सकता। लेकिन इस एप में सबसे पहले invite भेजना पड़ता है।
- इसके अलावा group के किसी भी चैट को Delete For Everyone फीचर से सभी के लिए डिलीट कर सकते हैं।
- इसमें Relay Calls का भी एक feature है। इसके जरिए आपका call Signal server से जाता है। जिसके कारण सामने वाले कॉन्टैक्ट को आपके IP Address का पता नहीं लगता है।
- Whatsapp सिर्फ message और call को End to End Encrypted करता है। जबकि Signal App मेटा डाटा को भी End to End Encrypted करता है। यानि की user के message और call के साथ साथ उनका निजी data भी End to End Encrypted होता है।
इन्हीं सब कारणों की वजह से Signal एप व्हाट्सऐप से कहीं बेहतर है। ऐसे में अगर whatsapp अपने नई प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव नहीं करता है। तो users निश्चित तौर पर सिग्नल एप को अपना लेंगे।
नोट : आपकी जानकारी के लिए बता दे की whatsapp की new privacy policy को लागू करने की आखरी तारीख 8 फरवरी थी। लेकिन विवाद को बढ़ते देख whatsapp ने प्राइवेसी लागू करने की तारीख 3 महीने आगे बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। यानि की अब यह policy मई में लागू होगी।
Signal App Download और इस्तमाल कैसे करें?
अगर आप एक एंड्राइड फ़ोन यूजर है। तो आप Signal App को Google Play Store से फ्री में download करके अपने स्मार्टफोन में install कर सकते है।
Signal App फ़ोन में install हो जाने के बाद, आपको उसका इस्तेमाल करने के लिए User Name और Password बनाना होता है। इस काम को आप अपना मोबाइल नंबर Registered करके कर सकते है। चलिए Signal App इस्तमाल करने का तरीका step by step जान लेते है।
स्टेप 1 : सबसे पहले अपने फ़ोन में Signal App को ओपन करे। एप ओपन होते ही आपके सामने Privacy से रिलेटेड Message show होगा। आप “Continue” के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाए।
स्टेप 2 : अब आपसे आपके Contacts, Phone Call, Photos, Media files इत्यादि को Allow करने के लिए कहा जा रहा है। आप एक एक करके उन्हें Allow करे।
स्टेप 3 : अपना Country सेलेक्ट करे और Mobile Number डालकर Next की बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4 : अब आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर 6 अंको का OTP आएगा। जिसे डालकर आपको Verify कर लेना है। उसके बाद आप अपना First और Last Name इंटर करके “Next” के बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5 : अब अपको 4 अंको का PIN बनाना है और Confirm करके Next की बटन पर क्लिक करना है।
फाइनली अब Signal App इस्तेमाल करने के लिए रेडी है। लेकिन आपके मन में अभी भी Signal Messenger App को लेकर कोई डाउट या सवाल है। तो आप हमे Comment करके पूछ सकते है।
अगर आपको Signal Private Messenger App kya hai? की जानकारी पसंद आयी हो। तो आप इस लेख को अपने चाहने वालो के साथ social media पर जरुर शेयर करे। ताकि आपके चाहने वालो को भी Signal Private Messenger App के बारे में पता चल जाए। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: