Sim port karne ka tarika : MNP (मोबाइल नंबर पोर्टेबिल्टीी) एक ऐसी सर्विस है। जिसके द्वारा कोइ भी ग्राहक एक टेलिकॉम सर्कल से दूसरे टेलिकॉम सर्कल में, बहुत ही आसानी से जा सकता है। MNP की सबसे अच्छी बात यह है की, इसके लिए आप को अपना पुराना नंबर भी नहीं बदलना पड़ेगा।
दरासल MNP का इस्तमाल, हमलोग मौजूदा ऑपरेटर की सर्विस से खुश न होने पर करते हैं। अगर आप भी किसी कारणवस अपना मोबाइल नंबर किसी दुसरे कंपनी में बदलना चाहते हैं। तो आज हम आपको मोबाइल नंबर पोर्ट कराने का सबसे आसान तरीका बताने जा रहे है।
हर टेलिकॉम कंपनी हमे बेहतर सर्विस देने के साथ साथ, अच्छे calling और data plan देने की वादा करती है। लेकिन problem हमे तब आती है। जब हम किसी ऐसे टेलिकॉम कंपनी का number ले लेते है। जिसके network में हमेसा कुछ न कुछ problem लगा ही रहता है। कभी slow internet की प्रॉब्लम तो कभी calling की टेंशन।
ऐसे में आप अपना मोबाइल नंबर port करवा के, इस परेसानियो से छुटकारा पा सकते है। तो चलिए जान लेते है, Sim port karne ka tarika, मोबाइल नंबर पोर्ट (MNP) कैसे करे? कोई भी Mobile Number Port कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में.
Sim port karne ka tarika हिंदी में
अगर आप अपनी टेलीकॉम कंपनी से परेशान हैं और आप सिर्फ यह सोचकर दुसरे टेलिकॉम कंपनी में नहीं जाना चाहते है। यानि की आप फिर से कोई दूसरा नया नंबर नहीं लेना चाहते है। तो इसका एक मात्र विकल्प MNP है। MNP की मदद से आप अपने पुराने नंबर को ही port करवा के किसी भी दुसरे टेलिकॉम कंपनी में जा सकते है। फिर उस कंपनी के offer का आनंद उठा सकते है।
देखा जाये तो Jio के आने से Airtel, idea और vodaphone जैसे दिग्गज कंपनियो के लिए भी, अपने कस्टमर्स को रोकना और नए कस्टमर्स बनाने का काम काफी मुश्किल हो गया है। क्योंकी Jio ने अपने सस्ते और अट्रैक्टिव data plan के दम पर, दूसरे सभी टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर के कस्टमर्स को अपनी ओर खींचने में कामयाब रही है। जिसका नतीजा यह है की, JIO में MNP प्रोसेस भी तेज गति से बढ़ी है। चलिए सबसे पहले MNP kya hota hai विस्तार से जान लेते है।
MNP या Number Porting क्या होता है?
कस्टमर्स को एक टेलिकॉम operator के सर्विस से परेशान होकर, किसी दुसरे टेलिकॉम operator के कंपनी का sim खरीदना पड़ जाता था। लेकिन हर रोज़ कोई नया नंबर लेना और फिर उस नये नंबर को अपने दोस्तों और रिलेटिव को बटना काफ़ी मुश्किल काम है। इसी कारण TRAI (Telecom Regulatory Authority Of India), टेलिकॉम मंत्रालय ने MNP की facility को लांच किया है।
MNP का पूरा नाम “Mobile Number Portability” है। यह facility Prepaid और postpaid दोनों ही सीमो पर उपलब्ध है। साधारण शब्दों में कहे, तो MNP का मतलब होता है। बिना अपना नंबर बदले एक टेलिकॉम operator से किसी दुसरे टेलिकॉम operator में अपना नंबर बदलना। जैसे vodafone to idea या फिर idea to Jio. इसमें सबसे अच्छी बात यह है की, आप का नंबर तो वही रहेगा पर कंपनी बदल जाएगी।
MNP और NMNP में क्या Difference है?
MNP : जब आप अपने ही state या same circle में अपना नंबर बदल रहे है। तो उसे MNP कहा जाता है। जैसे मान लीजिये की अगर आप West Bengal में रहते है। और आप west bengal में ही अपना नंबर idea से jio में बदलना चाहते है। तो यह हुवा Mobile Number Portability यानि MNP.
NMNP : जब आप किसी एक state से दुसरे state में अपना नंबर बदल रहे है। तो उसे NMNP कहा जाता है। जैसे मान लीजिये आप U.P. में रह कर जॉब कर रहे है। लेकिन आप जो मोबाइल नंबर U.P. में यूज़ कर रहे है। वो नंबर idea कंपनी का है। ऐसे में अगर आप का transfer Delhi हो जाये और delhi में आप अपने idea number को Jio में transfer करवाना चाहते है। तो क्या ऐसा कर पाना पॉसिबल है।
जी हां यह पॉसिबल है। आप अपने up के idea सिम को ही, delhi में idea to Jio में transfer करा सकते है। इसी प्रोसेस को NMNP कहा जाता है। क्यों की यहाँ state change हो जा रहा है। जैसे Mumbai to Delhi, Delhi to W.B. ये National MNP के उदहारण है।
Mobile Number Port या MNP कैसे करते है?
अब आप यह सोच रहे होगे की, बिना अपना नंबर बदले किसी दुरसे कंपनी में कैसे जाया जाये। तो फिर देर किस बात की, चलिए sim port karne ka tarika को हमलोग step by step जान लेते है। यहाँ आप को एक बता दे की, MNP और National MNP करने का तरीका एक जैसा ही है।
स्टेप 1 : सबसे पहले आप अपने मौजूदा mobile number से ‘< PORT > < space> < Mobile Number >’ लिखकर 1900 पर एक मैसेज send करे। मान लीजिए अगर आपका मोबाइल नंबर 7007453256 है। तो आपको मैसेज में टाइप करना है PORT 7007453256 और 1900 पर send कर देना है। यहाँ आप को बता दू की, इस मैसेज के लिए वर्तमान टेलिकॉम ऑपरेटर का SMS दर लगेगा।
स्टेप 2 : मैसेज सेंड करते ही आपके नंबर पर एक UPC कोड, यानि यूनिक पोर्ट कोड 1901 नंबर से SMS के द्वारा आयेगा। जिसकी वैलिडिटी 15 दिनों की होती है। यानी की आप 15 दिनो के अंदर कभी भी अपना नंबर पोर्ट करवा सकते है।
स्टेप 3 : अब आप जिस भी टेलिकॉम कंपनी में अपना number port करवाना चाहते है। उसके किसी भी नजदीकी मोबाइल स्टोर में जाकर CAF यानि ग्राहक आवेदन फॉर्म भर दें। याद रहे फॉर्म भरने के लिए, आपको Address proof, ID proof और एक फोटो की जरूरत पड़ेगी।
स्टेप 4 : अब मोबाइल स्टोर से आपको एक नया sim card दिया जायेगा। जो कि आपका वही पहले वाला ही number होगा। अब आप का नंबर 7 वर्किंग डे के बीच में पोर्ट हो जाएगा। फिर जैसे ही नया सिम एक्टीहवेट होगा, तो ऑपरेटर आपके पास मैसेज से सूचना भेज देगा।
नंबर पोर्ट होने में कितना समय लगता है?
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण के अनुसार, किसी भी 7 कार्यदिवस के अंदर पोर्टिंग का काम पूरा हो जायेगा। लेकिन जम्मू-कश्मीर, असम और उत्तर पूर्व सेवा क्षेत्रों में, 15 दिनों की समय सीमा निर्धारित की गई है।
Number port हो जाने के बाद, आपका पहले वाला sim card बंद हो जायेगा। तब आप को मोबाइल स्टोर से जो नया sim card मिला है, उसे अपने मोबाइल में लगा ले। और अपने नये टेलिकॉम कंपनी के offer का आनंद उठाये।
कुछ ध्यान रखने योग्य बातें :
1. एक बार नंबर पोर्ट हो जाने के बाद, कस्टलमर 3 महीने से पहले दोबारा नंबर पोर्ट नहीं करवा सकते है। यानी कि अगर आप फिर से किसी दूसरे टेलिकॉम ऑपरेटर में जाना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको कम से कम 3 महीने तक का इंतजार करना पड़ेगा।
2. नंबर पोर्ट हो जाने के बाद, आप के पुराने network में जितना भी balance या data था। वो सारे के सारे खत्म हो जायेगे। इसलिए मै यही कहुगा की, आप अपना सारा data or balance समाप्त करने के बाद ही नंबर पोर्ट करवाए।
3. अगर आप prepaid customer है। तो आप के लिए number port करवाना बहुत ही आसान है। लेकिन अगर आप postpaid customer है। तो आपको MNP करवाने में थोड़ी बहुत परेशानीयो का सामना करना पड़ सकता है।
4. जब आप अपना मोबाइल नंबर पोर्ट करवाने के लिए 1900 पर message करते है। तो आपको उसी मौजूदा network की तरफ़ से call आती है। जिसमे आपको अच्छे अच्छे offers दिए जाते है। अगर आप उस offer का लाभ उठाना चाहते है। तो आप अपने number की porting प्रोसेस को यही रोक भी सकते है।
इस तरह से आप अपना मोबाइल नंबर बहुत ही आसानी से पोर्ट करवा सकते है। इस process के द्वारा आप किसी भी टेलिकॉम कंपनी के number को port करवा सकते है। जैसे-
- aircel to airtel port
- idea to airtel port
- jio to idea port
- airtel to jio port
- idea to jio port
- tata docomo to airtel port
तो देखा आप ने “sim port karne ka tarika” कितना आसान और सरल है। आशा करता हु दोस्तों अब आप को भी पता चल गया होगा कि, Mobile number port या MNP कैसे करते है। अगर अभी भी आप को इस पोस्ट से related कोई प्रॉब्लम आ रही है। तो आप हमे निचे comment करके जरुर पूछे।
दोस्तों अगर आप को मेरा यह लेख कोई भी Mobile Number Port कैसे करें की जानकारी पसंद आया हो। तो आप इस जानकारी को अपने चाहने वालो के साथ Social media जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर Share कर सकते है। ताकि उन्हें भी mnp karne ka tarika पता चल सके।
इस तरह के और भी interesting updates पाने के लिए, हमारे Newsletter को जरुर से subscribe कर ले। ताकी आप को हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे। धन्यवाद.
guru says
ye sab hum khud se online nahi kar sakte kya?
रामनिवास says
आइडिया के नंबर को जिओ में पोर्ट करवाया था जो अभी तक नहीं हुआ है 7 दिन से ऊपर हो गए हैं
Mangal Gupta says
जिओ में नंबर पोर्ट होने में ज्यादा से ज्यादा 4 दिन का समय लगता है. इसलिए आपने जहा से नंबर पोर्ट कराया है, उनसे संपर्क करे.
Suresh says
Mene message Kiya lekin code nhi aaya
Mangal Gupta says
कोड जरुर आएगा, आप एक बार फिर से मेसेज कीजिए..
मनोज says
3 महीने से ज्यादा समय हो जाने पर भी आइडिया यूपीसी कोड नहीं दे रही है क्या करें? 1900 पर मैसेज करने पर “Invalid UPC Request. Please send the UPC request in correct format. SMS “PORTmobile number” to 1900.” मैसेज आता है।
Mangal Gupta says
PORT फिर space देकर mobile number लिखे और 1900 पर send कर दे। रिटर्न मैसेज जरुर आएगा.
Yogesh says
Ha shi bola
Sanjay singh says
mera delhi ka no tha aur gum ho gaya hai mujhe up me same no chalu karana hai kaise hoge plse help me
Mangal Gupta says
sabse pahle aapko police station me sim kho jaane ka fir karana hoga. Phir fir ki copy lekar aapka sim company ka sim hai uske office jaana hoga. Waha we log aapko usi number ka sim card phir se de dege.
sp singh says
bsnl upc code mahi de raha hai
Anand soni says
मेरा नंबर टाटा डोकोमो का सीडीएमए का है झारखंड रांची इसकी सेवा बंद हो चुकी है मुझे पोर्ट नंबर चाहिए मोबाइल नंबर है 9308125985 उपाय बताने की कोशिश करें
Mangal Gupta says
कोई नंबर तभी पोर्ट हो सकता है, जब उसकी सेवा चालू होगी.
Sandeep paikra says
UPC code kab tak valid rahega?
Mangal Gupta says
UPC code ka 4 (four) days validity hota hai.