गाड़ी किसके नाम है कैसे पता करें : अगर आप gadi number se malik ka naam online पता करना चाहते हैं। तो आपको बाते दे की आज के इस पोस्ट में हमलोग gadi ke number se malik ka naam kaise pata kare यही सीखने वाले हैं।
कभी कभी हमारे सामने कुछ ऐसी परस्तीथियाँ खड़ी हो जाती हैं। जब हमे गाड़ी नंबर से गाड़ी मालिक का नाम और एड्रेस पता लगाने की जरुरत पड़ जाती हैं।
जैसे की अगर आप कोई Second hand car, bike या फिर दुरसा कोई भी वाहन खरीदना चाहते हैं। तो ख़रीदने से पहले ही आप vehicle number द्वार यह तुरंत पता लगा सकते है, की आपको जो व्यक्ति गाड़ी बेच रहा हैं। वो उस गाड़ी का वास्तविक मालिक है या नहीं।
ताकि आप किसी झमेले में पड़ने से बच सके। आप इस पोस्ट में बताये गए तरीके से Gadi kiske naam par hai, उनका पता, गाड़ी की रजिस्ट्रेशन डेट और भी बहुत कुछ पता लगा सकते हैं।
आज टेक्नोलॉजी ने इतनी ज्यादा तरक्की कर ली है की अब आपको गाड़ी किसके नाम है पता करने के लिए RTO office के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे। अब आप घर बैठे ही Gadi kiske naam par hai सिर्फ दो मिनट में पता लगा लेगे।
अब आप समझ गए होगे की यह जानकारी हम सभी के लिए कितना महत्वपूर्ण हैं। तो फिर चलिए जानते है की, gadi number se malik ka naam online कैसे पता करे? गाड़ी नंबर से पता करे मालिक ऑनलाइन हिंदी में.
Gadi Number Se Malik Ka Naam Pata Kare?
आपको बताते चले की Fuel से चलने वाली जितने भी वाहन (Vehicle) होते हैं। उस वाहन के आगे और पीछे दोनों तरफ Number Plate लगी होती हैं। इस प्लेट पर लिखा नंबर उस Vehicle की पहचान बताती हैं।
आप इस Number Plate को देखकर यह जान सकते हैं की वाहन किस राज्य (state) और जिले की है। हालाकि गाड़ी पर मालिक (owner) का नाम प्रिंट नहीं होता हैं। लेकिन इंटरनेट के की मदद से आप Gadi kiske naam par hai online जान सकते हैं।
आप गाड़ी के नंबर से गाड़ी मालिक का डिटेल तीन तरह से पता कर सकते हैं।
- RTO Vehicle Information App
- परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट
- SMS की मदद से
Gadi number se malik ka Naam app डाउनलोड करे
अगर आपके पास कोई Smartphone है। तो आप बहुत ही आसानी से RTO Vehicle Information App के द्वार Gadi kiske naam par hai पता कर सकते है। गाड़ी मालिक का Naam batane wala app का नाम mParivahan हैं। चलिए जान लेते है की mParivahan app से गाड़ी किसके नाम है कैसे पता करें?
स्टेप 1 : सबसे पहले आप निचे दिए गये लिंक या google play store से mParivahan ऐप को अपने फ़ोन में download करके उसे open कीजिए।
स्टेप 2 : ऐप ओपन होने के बाद इसके होमपेज पर दिख रहे RC ऑप्शन पर टैप कीजिए। उसके बाद आप Enter vehicle number to get detail वाले box पर टैप कीजिए।
स्टेप 3 : अब आप इस box में जिस भी गाड़ी मालिक का vehicle owner information जानना चाहते है। उस गाड़ी मालिक का vehicle number टाइप करे और search की button पर टैप कर दे। जैसा की आप नीचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे हैं।
स्टेप 4 : सर्च की बटन पर टैप करते ही आपके सामने उस गाड़ी के मालिक का नाम पूरी डिटेल्स के साथ आ जाएगा। यानि की जिसके नाम पर वह गाड़ी registered है। आपके मोबाइल स्क्रीन पर उस व्यक्ति का नाम, RTO डिटेल के साथ आ जाएगा।
इस तरह आप किसी भी Car/bike या किसी दुसरे vehicle के मालिक का नाम, पूरी details के साथ प्राप्त कर सकते है। आप चाहे तो अपने ही किसी bike या Car का नंबर डालकर check भी कर सकते हैं।
Website से गाड़ी मालिक का नाम कैसे बता करे?
वेबसाइट से गाड़ी का स्टेटस पता करने के लिए आपको सबसे पहले Parivahan विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाना होगा।
यहाँ आपको Online Services >> Know your Vehicle Details के लिंक पर क्लिक करना है। इसके अलावा आप गाड़ी मालिक का नाम बताने वाला पेज https://parivahan.gov.in/rcdlstatus/ पर क्लिक करके डायरेक्ट जा सकते हैं। जैसा की आप निचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।
- यहां गाड़ी का नंबर टाइप करे। जिसके विषय में आप जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं।
- गाड़ी नंबर टाइप करने के बाद आप Check Status की बटन पर क्लिक कर दे।
ऐसा करते ही आपके सामने उस गाड़ी की पूरी डिटेल आपके सामने आ जाएगी। चलिए अब जान लेते है की SMS se kaise jane?
SMS से vehicle owner name कैसे पता करे?
अगर आपके पास कोई smartphone नहीं हैं। तो भी आपको tension लेने की कोई जरुरत नहीं है। क्यों की आप SMS की मदद से भी vehicle number द्वारा गाड़ी मालिक का name पता कर सकते है।
SMS द्वारा Gadi malik ka Naam पता करने के लिए आप फ़ोन के SMS box में type कीजिए –
VAHAN<SPACE>VEHICLE NUMBER
For Example- VAHAN UP65C1234
SMS type करने के बाद आप इस मैसेज को 7738299899 पर send कर दीजिए। उसके बाद कुछ ही सेकंड में आपके फ़ोन पर Return SMS आ जाएगा। इस sms में आपको गाड़ी से जुड़ी Detail मिल जाएगी।
आपको बता दे की sms करने पर आपका SMS चार्ज 1.50 या 2 रूपये कटेगा। इस तरह आप sms से किसी भी vehicle owner का name और address पता कर सकते हैं।
उम्मीद करता हूँ अब आप समझ गए होगे की gadi number se malik ka naam online कैसे पता करे? लेकिन आपके मन में अभी भी अगर इस पोस्ट से related कोई सवाल या डाउट है। तो आप हमे निचे comment box में जरुर बताए।
वैसे गाड़ी नंबर से पता करे मालिक का नाम और पता करने वाली यह जानकारी आपको किसी के एक्सीडेंट के वक्त भी बहुत काम आ सकती है। इसलिए कृप्या करके आप इस पोस्ट को Social media जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर जरुर share कीजिए।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा। आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: