What is Airplane Mode in hindi : स्मार्टफोन्स में ऐसे कई सारे फीचर दिए हुवे है। जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते है और उसे यूज करते है। हमलोग उन्ही में एक ऐसे फीचर के बारे में जानने वाले है। जो आपको काफी सुरक्षा मुहैया करता है। दरासल उस फीचर का नाम Airplane Mode या ऑफलाइन मोड है। अब आप यह सोच रहे होंगे की, आखिर ये Airplane Mode क्या होता है? तो फिर देर किस बात की चलिये जान लेते है की, Airplane मोड या ऑफलाइन मोड क्या है? आखिर Airplane Mode मोबाइल फोन्स में क्यों दिए होते है। Airplane Mode का इस्तेमाल हम कब और कैसे करे। ऐसे ही बहुत सारे सवालो का जबाब आज हमलोग इस पोस्ट में जानने वाले है।.
हमलोगो में से ऐसे बहुत सारे लोग है। जो Airplane Mode का इस्तमाल नेटवर्क की गतिविधि को रोखने के लिए करते है। ताकि मोबाइल फोन पर आने वाले किसी भी तरह के incoming call या Msg को रोका जा सके। लेकिन क्या आप जानते है, स्मार्टफोन में Airplane Mode किसी और भी काम आता है।
दरासल Airplane मोड या ऑफलाइन मोड फीचर को खासतौर पर प्लेन में सफर करने के दौरान यूज करने के लिए बनाया गया है। आप लोगो ने जरुर सुना होगा की, हवाई जहाज से सफ़र करते समय फ़ोन को स्विच ऑफ करने या फोन में एयरोप्लेन मोड को On करने के निर्देश दिए गये होते हैं। ऐसा किस लिए कहा जाता है, हम निचे के पोस्ट में जानेगे। चलिये सबसे पहले जान लेते है की, What is Airplane Mode in hindi?
Mobile में Airplane Mode क्यों होता है?
स्मार्टफोन के Network Settings में जाकर आप Flight Mode फीचर को On कर सकते है। या फिर आप फोन के display screen को नीचे की और स्वाइप करके भी, इस फीचर के आइकन के उपर टैप करके, इसें On कर सकते है। एयरप्लेन मोड को flight mode, ऑफलाइन मोड भी कहा जाता है। इस फीचर को ऑन कर देने के बाद फोन से नेटवर्क चला जाता है। यानी फोन में एयरोप्लेन मोड को On कर देने के पर, आपके फोन में न तो किसी का कॉल आ पायेगा और न ही आप किसी को आप कॉल कर पाएंगे।
इस आप्शन को इनेबल (Enable) करने के बाद, आपके मोबाइल फोन का नेटवर्क, Wifi, Bluetooth अपने आप ही बंद हो जाता है। लेकिन आप चाहे तो इन सारे आप्शन को, मोबाइल की setting में जा कर उसे फिर से दुबारा On कर सकते है।
Airplane Mode फीचर के फायदे
इस फीचर के इस्तेमाल करने के बडे फायदे है। जैसे हवाई जहाज में एक समय के बाद, मोबाइल फोन नेटवर्क एरिया से बाहर हो जाता है। ऐसे में आपका मोबाइल फोन लगातार नेटवर्क को सर्च करने में लगा रहता है। जिसके कारण आप के मोबाइल फोन की बैटरी गर्म होने के साथ साथ डिस्चार्ज भी होने लगती है। लेकिन एयरप्लेन मोड को ऑन कर देने पर आप के फोन की बैटरी बचती है।
अब आप यह सोच रहे होंगे की, आखिर हवाई जहाज में फ़ोन को Switch Off करने के लिए क्यों कहा जाता है। तो फिर देर किस बात की चलिये यह भी जान लेते है।
हवाई जहाज में फ़ोन को Switch Off करने के लिए क्यों कहा जाता है?
हवाई जहाज में यात्रा करते समय खास तौर पर smartphone, tablets या किसी भी अन्य तरह के डिवाइस को Off करने के निर्देश इसलिए दिए जाते है। क्योंकि हवाई जहाज में रेडियो सिग्नल्स की मदद से, एयर ट्रैफिक कंट्रोल और ग्राउंड कंट्रोल से संबंधित कई तरह के काम होते हैं। ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस उनके काम में बाधा पैदा करते है।
दरासल हवाई जहाज में पायलट को राडार की मदद से मौसम और लोकेशन सम्बंदित जानकारी मिलती रहती है। ऐसे में मोबाइल फोन ऑन होने की वजह से रेडियो फ्रीक्वेंसी के औवरलैप होने पर खतरा होता है। यानी हवाई जहाज से रिसीव और सेंड की जाने वाली सूचनाओं में गड़बड़ी हो सकती है। इसी कारण की वजह से हवाई जहाज में फ़ोन को Switch Off या फोन मे फ्लाइट मोड On करने के लिए कहा जाता है।
क्या फ़ोन को स्विच ऑफ न करने पर प्लान क्रेश हो सकता है?
घबराईये नहीं ऐसा कुछ भी नहीं होता है। अगर आप हवाई जहाज में फ़ोन को स्विच ऑफ करना भूल जाते है। तो इससे वो प्लेन क्रेश नहीं होगा और न ही उस प्लेन में कोई खराबी आएगी। क्यों की आज के डेट में टेक्नोलॉजी ने काफी तरक्की कर ली है। लेकिन इसका मतलब यह बिलकुल भी नहीं हुवा की, आप हवाई जहाज में फ़ोन का इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप ऐसा करते है, तो इससे पायलट को कुछ प्रॉब्लम जरुर आ सकती है। इसलिए आप हवाई जहाज में फोन का बिलकुल भी इस्तेमाल न करे। चलिये अब जान लेते है कि, मोबाइल फोन में एयरोप्लेन मोड को ऑन ऑफ कैसे करे?
Mobile में Airplane Mode (on/off) कैसे इस्तेमाल करे?
मोबाइल में Airplane Mode को ओन ऑफ करना बहुत ही आसान है। वैसे तो आप कई तरीको से फोन में फ्लाइट मोड को ऑन ऑफ कर सकते है। चलिये हम लोग उन सभी तरीको के बारे में एक एक कर के जान लेते है।
1. नोटीफिकेसन पैनल से Airplane Mode On Off करे
Airplane मोड को ओन करने का सबसे आसान तरीका है। अपने मोबाइल के नोटीफिकेसन पैनल को नीचे की तरह लाकर ऑन ऑफ करना। यहाँ आपको बहुत सारे आप्शन दिखाई देगे। लेकिन उनमे से आपको Airplane Mode वाले आप्शन पर टैब करके उसे ऑन ऑफ करना है। जैसा की आप निचे के इमेज में देख पा रहे है।
एयरोप्लेन मोड को ऑन करते ही, आपके मोबाइल से नेटवर्क चला जायेगा। और वहा एयरोप्लेन का आइकोन दिखाई देने लगेगा। इसका मतलब यह हुवा की, आपके मोबाइल में Airplane Mode एक्टिवेट हो गया है।
आप इस मोड को जैसे ही बंद कर देगे, तो आप के फोन में नेटवर्क फिर से शो होने लगेगा।
2. फोन की Setting से Airplane Mode ऑन ऑफ करे
आप फोन के Settings में जा कर भी Flight Mode या Airplane Mode को ऑन ऑफ कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले आप मोबाइल के Settings में जाये और फिर वह से Airplane Mode के उपर टैब कर के उसे on कर सकते है और अगर उसे बंद करना चाहते है। तो सेम यही पे टैब स्विच को स्लाइड करने बंद कर दे।
3. Power Button की मदद से Airplane Mode ऑन ऑफ करे
आप अपने फोन में पॉवर बटन के द्वारा भी Airplane Mode को ओन ऑफ कर सकते है। ऐसा करने के लिए, आप अपने मोबाइल में पॉवर बटन को तब तक दबाये रखे। जब तक की आपके फ़ोन में Power Off वाला आप्शन ना आ जाये। यहाँ पॉवर ऑफ के साथ साथ कुछ और भी आप्शन दिए होंगे। उन्ही आप्शन में से एयरप्लेन मोड (Airplane Mode) का भी एक आप्शन होगा। जिसे उपर क्लिक करके आप एयरप्लेन मोड को चालू और बंद कर सकते है।
तो दोस्तों इन तरीको से आप अपने मोबाइल फोन्स में Airplane Mode या Flight Mode को ऑन और ऑफ कर सकते है। आशा करता हू दोस्तों अब आपको समझ में आ गया होगा की, What is Airplane Mode in hindi? और मोबाइल फोन में इसका यूज कब और क्यों किया जाता है।
दोस्तों अगर आप को मेरा यह पोस्ट पसंद आया हो। तो आप इस जानकारी को अपने चाहने वालो के साथ Social media जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर जरुर Share करें। ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता चल सके।
इस तरह के और interesting updates के लिए। हमारे Newsletter को भी जरुर से subscribe कर ले। ताकी आप को हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा। आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
Share Your Comments & Feedback: