Helps In Hindi

  • Blogging
  • SEO
  • Adsense
  • Make Money
  • Mobile Tips
  • Sarkari Yojna
  • Amazing Facts
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer

BLOGGING क्या है, What is Blogging in hindi

Posted By: Mangal Gupta Last Updated: Feb 23, 2019

what is blogging in hindi : दोस्तों अगर आज आप यह पोस्ट पढ़ रहे है, तो इसका मतलब यह हुवा की आपने blogging शब्द का नाम कही ना कही से जरुर सुना है. और अब आप इसके बारे में और ज्यादा अच्छे से जानना चाहते है। जैसे की Blogging क्या है, blog kaise banaye, Blogging kaise kare इत्यादी। इसलिए आज के इस पोस्ट हमलोग blogging ट्रोपिक के उपर ही बात करेगे. और हम पूरी डिटेल्स के साथ जानने की कोशिस करेगे की “what is blogging in hindi”. यकिन मानिये इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद, “Blogging क्या है” के बारे में किसी दुसरे से पूछने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

What is Blogging in hindi

Blogging को और अच्छे से जानने के लिए, सबसे पहले हम निचे दिए गए तीन Words के बारें में जान लेते है।

BLOG : यह एक Online Dairy होता है।

BLOGGER : जो इंसान उस dairy यानि Blog को Update करता है। वो Blogger कहलाता है।

BLOGGING : Blog पर हर रोज़ पोस्ट अपडेट करने के काम को Blogging कहते है।

BLOGGING क्या है, What is Blogging in hindi

Blogging शब्द का नाम सुनते ही, आपके मन में यह जरुर ख्याल आया होगा की, इसका मतलब शायद ऑनलाइन डायरी हो सकता है। आपने काफी हद तक सही सोचा है। यह एक ONLINE Diary की ही तरह होता है। जिसे ब्लॉगर अपने रीडर्स के लिए लिखता है। ताकि ब्लॉगर अपने पर्सनल या प्रोफेशनल अनुभवो को इन्टरनेट के द्वारा दुसरे लोगो तक पंहुचा सके।

हर एक ब्लॉगर्स चाहता है की, उसके ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा लोग आये और उनके शेयर किये हुवे पोस्ट को पढ़ें। ताकि वे ऑनलाइन अपने पैशन को पूरा करने के साथ साथ पैसे भी कमा सके।

देखा जाये तो हर रोज लाखो, करोडो लोग अपनी problems की solutions को खोजने के लिए, Google या फिर किसी दुसरे search engines पर search करते हैं। और Search engine उनके solutions को दिखाने के लिए अलग अलग blogs और websites से information को collect करके उनके links हमे दिखाता है।

यानि हम यह भी बोल सकते हैं की, लोग अपनी जानकारी को ऑनलाइन share करने के लिए blogging करते हैं। वैसे देखा जाये तो इससे दोनों लोगो का ही फायदा होता है, फिर चाहे वो Readers हो या फिर Bloggers. दोनों को ही एक दुसरे से फायदा मिलता हैं।

आशा करता हु, अब आपको blogging के बारे में कुछ idea मिल गया होगा। लेकिन अब बात आती है की blogging और professional blogging क्या होता है? तो अब आप यह समझ ही सकते है की, जब हम कोई चीज़ professionally करते हैं। तो इसका मतलब यह हुवा की, हम उससे कुछ income करना चाहते हैं। इस चीज़ को और अच्छे से समझने के लिए, हम blogging को दो भागो में divide करके समझते हैं।

1. Personal or Hobby Blogging

2. Professional Blogging

Personal or Hobby Blogging क्या है?

Personal या Hobby bloggers वे लोग होते हैं, जिनके पास अपनी या फिर किसी दुसरे की कुछ story या experience होता है। जिसे वे ऑनलाइन शेयर करना चाहते है। देखा जाये तो उन लोगो के कुछ specific plans नहीं होते है। ये लोग बस इसी तरह बिना किसी motive के अपने कंटेंट को online शेयर करते रहते हैं। यानि की वे लोग blogging को बस time pass के लिए करते हैं।

Professional Blogging क्या है?

जबकि Professional Bloggers वे लोग होते हैं। जो blogging को time pass करने के लिए नहीं करते। बल्कि वे लोग blogging से इतना पैसा कमा लेते हैं की उनकी सारी जरुरते पूरी हो जाती है। यानि की वे लोग blogging को एक तरह का business समझते है।

अब आप के दिमाग में यह जरुर आ रहा होगा की, आखिर professional blogger पैसे कैसे कमाते हैं। तो यहाँ मै आपको बता दूँ की, आप blogs या websites पर जो भी ads देखते हैं। ये लोग इन्ही एड्स से पैसे कमाते हैं। वैसे इनके अलावा भी ऐसे बहुत सारे उपाय है। जिनकी मदद से bloggers अपने blog से अच्छा खासा पैसे कमा लेते है। जैसे की Affiliate links, Ebooks, Online courses, Advertising, Donations, Coaching या consulting etc. जिनकी मदद से professional bloggers अपने blog से income generate करते हैं।

Personal और Professional Blogging में difference क्या है?

हमेसा एक Professional blogger, एक Personal blogger से अलग होता है। अगर आपको लिखने में मजा आता है, तो आप बहुत ही आसानी से blogging लाइन में आ सकते है। लेकिन अगर आप blogging के द्वारा पैसा कमाना चाहते है । तो उसके लिए आपको बेहतर प्लान, मेहनत और धैर्य की जरुरत पड़ेगी।

Professional Blogging ये नहीं है की, आज ही अपने अपना एक blog बनाया और कल से ही आपकी earning start हो जाये। उसके लिए आपको मेहनत करनी पड़ती है और साथ ही सबसे जरुरी होता है धैर्य रखना। क्यों की आपको पता ही है, पैसा कमाना कोई आसान काम तो है नहीं।

Indian में बहुत सारे ऐसे Professional bloggers है। जिन्होंने अपना job सिर्फ blogging के लिए ही छोड़ दिया और वे आज blogging से इनता अच्छा income कर रहे है की, आप सोच भी नहीं सकते है।

अपना blog कैसे शुरु कर सकते है?

अगर आप अपना blog शुरू करना चाहते है। तो उसके लिए आपको सबसे पहले basic जानकारी लेनी चाहिए। वैसे blog शुरू करने के लिए, आपको काफि सारे platform मिल जाएंगे। लेकिन मै यहाँ आपको केवल 2 platform ही suggest करूँगा।

WordPress :

यहाँ आप बहुत ही आसानी से अपने blog को manage कर सकते है। लेकिन यहाँ आपको एक hosting और domain name की जरुरत पड़ती है। अगर आप जानना चाहते है की WordPress पर Free Blog/Website कैसे बनाये? तो आप को यह पोस्ट पढ़ लेनी चाहिए। लेकिन साथ ही आपको यह भी जरुर जानना चाहिए की WordPress.com Vs WordPress.org में कौन है, सबसे Best Platform.

  • WordPress पर Blog बनाने के बाद 15 Essential Setting जरुर करे.

Blogger :

Blogspot पर blog बनाने के लिए सिर्फ आपको एक domain name की ही जरुरत पड़ती है। यहाँ पर भी आप बहुत ही आसानी से blog बना सकते है।

अगर आप Blogger.com पर एक unique और beautiful blog free में बनाना चाहते है। लेकिन आपको यह नही पता है की, Free में blog kaise banaye. तो आपको create a blog वाली पोस्ट जरुर पढनी चाहिए। और साथ ही अगर आपको यह भी जानना चाहिए की Blogspot पर Blog बनाने के बाद क्या जरुरी काम करने चाहिए? तो आपको इस पोस्ट में Full Guide मिल जाएगी।

अगर आपको यह भी जानना है की Blog के लिए Template कहा से Download करे और उन Templates को कैसे Upload और Change करे? तो आपको इस पोस्ट में इसकी भी सारी जानकारी मिल जाएगी।

  • BlogSpot Vs WordPress Kaun Hai Best Platform Aur Kyu?

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

Blogging करने के लिए क्या कोई degree या diploma होना चाहिए?

अगर आप blogging करना चाहते है। तो इसके लिए आपको कोइ भी degree या diploma की जरुरत नहीं है। बल्कि blogging करने के लिए, आपके पास Writing skills का होना बहुत जरुरी है। अगर आप के पास Writing skills है। तो आप बहुत ही आसानी से blogging कर सकते है।

Blogging करने के लिए क्या क्या चाहिए?

Blogging करने के लिए, आपके पास एक smartphone या computer होना चाहिए। साथ ही उस smartphone या computer में internet connection भी होना चाहिए।

Blogging करने के लिए क्या करना पड़ता है?

Blogging करने के लिए, आपको एक blog बनाना पड़ता है और उस blog में रेगुलर post लिखना होता है । साथ ही उस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना होता है। ताकि आप का लिखा हुवा पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोग तक पहुच सके।

क्या Blog पर daily post Update करना जरुरी है?

बदलते हुवे ज़माने के साथ, हमे प्रतिदिन कुछ न कुछ जरुर नया देखने को मिलता है। ठीक वैसे ही हमारे blog के साथ भी होता है। Audience को हर दिन कुछ नया चाहिए होता है। ऐसे में एक Professional Blogger होने के नाते आप का भी फर्ज बनता है की, आप भी अपने Blog पर हर दिन कुछ न कुछ नये contents को update करते रहे। ऐसा करने पर आपके audience भी आपके blog के साथ जुड़े रहेंगे। जिसके वजह से आपके blog की traffic भी काफी हद तक बढ़ जाएगी।

  • Blogger Post Publish Karne Se Pahle Jane 10 Jaruri Tips

क्या Social Media पर पोस्ट शेयर करना जरुरी है?

Social Media एक ऐसा platform है, जहा हम मनोरंजन के साथ साथ अपने skills को भी दूसरों के सामने शेयर करते हैं। ऐसा करने पर हमारा यूजर्स के ऊपर trust बनता है और वे हमारे blog ke loyal visitor बन जाते है। देखा जाये तो Social Media ही एक ऐसा platform है। जहा सबसे ज्यादा लोग online आते हैं। इसी लिए यह आपके लिए भी एक बहुत ही अच्छा platform है। जहा आप अपनी खुबिवो को दूसरों तब बहुत ही आसानी से पहुचा सकते है।

  • Kya Social Media Ke Secret Short Code Words Jante Hai App

Income Sources कैसे बढायें?

अगर आपको ऐसा लगता है की, आप अपने Blogs से ज्यादा income नहीं कर पा रहे हैं। तो आप अपने income sources को बढ़ा भी सकते है। कहने का मतलब यह है की, आप अपने Blog पर ads लगाने के साथ साथ affiliate marketing, content writing, paid posts, banners, promotions जैसे दुसरे तरीकों से भी अपनी income को बढ़ा सकते है।

  • New Blog Ke Liye Google Adsense Me Apply Kab Kare – Jane Approval Tips

Final Word :

अगर आप blog से पैसा कमाना चाहते हैं और आप में सहनशीलता हैं। तो Blogging आपके लिए भी एक अच्छा आप्शन हो सकता है। दरासल Blogging में आपको किसी भी ट्रोपिक के उपर, अपने Ideas को लिखकर Traffic generate करना होता है। फिर जब आपके blog पर traffic आने लगे। तो आप अपने Blog को Adsense से मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं। आप तो जानते ही होगे आज के डेट में कई ऐसे Bloggers हैं। जो अपने Blogs से Monthly लाखों रुपए कमा भी रहे हैं।

Blogging से आप भी अच्छी खासी income कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होती है। देखा जाये तो एक न्यू Blog से Earn करने में Maximum, 4 से 5 Months लग जाते है। लेकिन इस दौरान आपको अच्छी खासी मेहनत करनी होती हैं। वैसे भी आपको को तो पता ही है, मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है।

Blogging की सबसे अच्छी बात यह है की, आप खुद ही आपके boss होते है। और मुझे जहा तक लगता है की इस तेज गति से बढती हुई technology की दुनिया में, blogging से अच्छा और कोई दूसरा job नहीं हो सकता है।

  • Important Questions And Answers About Google Adsense In Hindi

आशा करता हु दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा की “what is blogging in hindi”. लेकिन अभी भी अगर आपके पास blogging क्या है से रिलेटेड कोई सवाल है, तो आप हमे कमेंट करे। दोस्तों अगर आपको मेरा यह पोस्ट पसंद आया हो। तो आप इस जानकारी को अपने चाहने वालो के साथ Social media जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर Share कर सकते है। ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता चल सके।

इस तरह के interesting updates के लिए, आप हमारे Newsletter को भी जरुर से subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।

आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा। आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.

लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :

Related Posts

Top 10 Best Android Smartphones In India 2017
Top 10 Best Android Smartphones In India 2017
Gmail Account में Contact Number कैसे Save करे?
Gorilla Glass Kya Hota Hai Aur Ish Ke Kya Fayde Hai
Gorilla Glass Kya Hota Hai Aur Ish Ke Kya Fayde Hai

About Mangal Gupta

Helpsinhindi.com
He is a Indian blogger and share useful content on this blog regularly. If you like his articles then you can share this blog on social media with your friends. Want learn more then Click Here

WHAT OTHERS ARE READING:

youtube video background me kaise chalaye

Youtube Video को Background में कैसे चलाए? 2025 का नया तरीका

SBI bank se business loan kaise le

SBI bank se business loan kaise le? 2025 का तरीका

Train ki live running status check kaise kare

मोबाइल से ट्रेन की लाइव रनिंग स्टेटस चेक कैसे करें? 2025

Reader Interactions

Share Your Comments & Feedback: Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

कैटेगोरीस

  • Blogging
  • WordPress
  • Seo
  • Adsense
  • Tips And Tricks
  • Facebook
  • Earn Money Online
  • Amazing Facts
  • Whatsapp
  • Internet
  • Mobile
  • Android Apps
  • Youtube
  • Google
  • Festival
  • Computer
  • Web Hosting
  • Affiliate Marketing
  • Jio
  • Life Success
  • Security Tips

Footer

LITTLE ABOUT BLOG AUTHOR

दोस्तों मेरे ब्लॉग Helps In Hindi पर आप सभी का स्वागत है. मै मंगल गुप्ता एक इंडियन ब्लॉगर हु. मैंने ये वेबसाइट लोगो की मदद करने के लिए बनाई है. यहाँ हम अपने audience के लिए internet से सम्बंधित जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करते है.

इस साईट पर आप Make Money Online, Blogging, Youtube, Android Apps, Mobile Tips and Trick और New Website कैसे बनाए के बारे में सिख सकते है.

SUBSCRIBE NEWS LETTER

अगर आप चाहते है की, जब भी हमारे साईट कोई new post publish हो. तो आपको तुरंत उस पोस्ट का notification मिल जाये. तो इसके लिए आप हमारे blog को जरुर से subscribe कर ले.

MOST POPULAR POST

  • किसी दुसरे की Phone Call अपने मोबाइल में सुने.
  • किसी भी Mobile Number की Call Details निकाले.
  • Android Phone के 20 Common Problems With Solution.
  • भूमि/ज़मीन का Bhulekh khasra khatauni, नक़ल नंबर कैसे निकले?
  • 2020 में नई वेबसाइट के लिए 21 आसान एसईओ टिप्स

Copyright © 2025 - Helps In HindiAbout UsContact UsPrivacy PolicyDisclaimerSitemap