What is Call Barring in hindi : आज के डेट में मोबाइल फोन्स हमारे जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चूका है। इसके बिना मानो हमे ऐसा लगता है की हम कुछ ना कुछ भूले हुवे है। लेकिन क्या आप को पता है? मोबाइल फ़ोन्स में ऐसे बहुत सारे फीचर है। जिनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते है। उन्ही मे से एक फीचर Call Barring का है। यह एक ऐसा फीचर है, जो हर एक Smart Phones के अन्दर होता है। अगर आपको भी नहीं पता की, मोबाइल में कॉल बारिंग क्या होता है ? (Call barring kya hai?), तो आज के इस पोस्ट में हमलोग जानेगे की Call Barring क्या है? कॉल बारिंग का यूज़ कैसे करे, मोबाइल में Call Barring को Activate और Deactivate कैसे करे? कॉल बारिंग का डिफ़ॉल्ट कोड क्या होता है?
हमारे फोन पर ऐसे बहुत सारे फालतू के कॉल आते है। जिनके वहज से हम काफी परेशान हो जाते है। खास करके जब आप कोई इम्पोर्टेन्ट काम कर रहे होते है। तो ऐसे में इन फालतू के कॉल की वजह से परेसान होना किसे अच्छा लगेगा। ऐसे में आप के मन में यह जरुर आता होगा की, किसी तरह इन कॉल को Block कर दे।
इसके अलावा अगर आप यह चाहते है की, आपके फोन पर केवल incoming Call आये लेकिन outcoming Call कॉल न जाये। मतलब की आपके फ़ोन से कोई कॉल न कर पाए। तो इन सभी चीजों की सुबिधा आप call barring का इस्तेमाल करके उठा सकते है। चलिये सबसे पहले यह जान लेते है की, आखिर सही मायने में Call Barring क्या होता है, What is call barring in hindi.
What is Call Barring in hindi?
कॉल बारिंग का सीधा सा मतलब है, कॉल को रोकना। आप अपने फोन पर आने वाले किसी भी तरह के Incoming, Outgoing calls को कॉल बारिंग सेट्टिंग के द्वारा ब्लाक कर सकते है। यहाँ तक की आप International number से आने वाले fake call या Unknown number को भी, इसके द्वारा बंद कर सकते है। दरासल call barring setting को फोन में activate कर देने के बाद। आप किसी भी तरह के unknown number या fake international call से छुटकारा पा सकते है।
कॉल बर्रिंग की मदद से आप मोबाइल पर आने वाले सभी Outgoing calls ब्लाक कर सकते है, Outgoing International call ब्लाक कर सकते है, सारे Incoming calls ब्लाक कर सकते है। यहाँ तक की रोमिंग के समय भी कॉल को ब्लॉक कर सकते है।
Call Baring कब और क्यों किया जाता है ?
हमारे साथ कई बार ऐसा होता है। जब हम नहीं चाहते है कि, हमारे Phone पर कोई Call करके हमे परेशान करे। ऐसे सिचुयेसन में आप Call Barring की मदद से ऐसा कर सकते है।
इसके साथ साथ कई बार हमारे साथ ऐसा भी होता है। जब हम नहीं चाहते है की, हमारे फोन से किसी भी तरह की Outgoing Call किसी को किया जाये। तो ऐसे भी सिचुयेसन में Call Barring Feature आपके बहुत काम आ सकती है।
Features of Call Barring in hindi
1. All Outgoing Calls: इस option को on कर देने के बाद, आप किसी भी mobile number पर call नहीं कर सकते है। आप जब भी call करेगे, तो number जरुर dial होगा। लेकिन कॉल नहीं लगेगा और ना ही कोई आवाज सुनाई देगा। बल्कि कुछ ही सेकेंडो में कॉल अपने आप कट जायेगी।
2. International Outgoing Calls: इस option को enable कर देने के बाद, आप सिर्फ local number (India) में ही call कर सकते है। आप चाह कर भी International number पर call कर पायेगे।
3. All Incoming Calls: इस option को on कर देने के बाद, आपके मोबाइल नंबर पर सभी तरह के Incoming कॉल आने बंद हो जायेगे। फिर चाहे वो local कॉल हो या International कॉल। किसी भी तरह का कॉल आपके number से connect नहीं हो पायेगा।
4. Incoming Call when Roaming: अगर आप Out of State है, यानि की आप का मोबाइल नंबर Roaming में है। और ऐसे में आप नहीं चाहते की, कोई भी आप के नंबर पर कॉल कर पाए। तो ऐसे केस में आपके लिए यह सबसे बेस्ट आप्शन है। क्यों की इस आप्शन को ऑन कर देने के बाद, जब तक आप अपने एरिया में नहीं पहुच जाते। तब तक कोई भी आप के नंबर पर कॉल नहीं कर पायेगा।
फ़ोन में Call barring को ऑन ऑफ कैसे करे?
Call barring का यूज करने के लिए, आपको अपने मोबाइल के Setting से कॉल बारिंग को Active करना होगा। चलिये step by step जान लेते है, Call Barring को Active And Deactivate कैसे करते है।
Step 1 : अपने फोन में कॉल बारिंग फीचर को एक्टिवेट और डीएक्टिवेट करने के लिए, सबसे पहले आप अपने फ़ोन के Call Settings में जाये। अगर आप एंड्राइड यूजर है, तो आप अपने फोन में Dail Call को ओपन करे और more/advance settings में जाये। इसके अलावा भी आप मोबाइल के सेटिंग्स में जाकर भी कॉल सेटिंग्स को ओपन कर सकते है।
Step 2 : यहाँ आप Call barring के उपर टैब करे। टैब करते ही आप को sim card सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा। आप जिस भी सिम कार्ड का call block करना चाहते है, उसे select कर ले।
Step 3 : सिम सेलेक्ट करते ही, आपको उस sim card के लिए Call barring के सारे आप्शन शो होने लगेगे। जैसे की All Outgoing Calls, International Outgoing Calls, All Incoming Calls, Incoming Call when Roaming etc. आप अपनी जरुरत के हिसाब से आप्शन सेलेक्ट करे। जैसा कि इन सारे आप्शन के बारे में मैने आपको उपर बताया है।
Note : आप जैसे ही कोई भी आप्शन सेलेक्ट करेगे। तो आप से “Enter call barring password” मागा जायेगा। यहाँ मै आपको बता दू की, आपके मोबाइल का डिफ़ॉल्ट कोड ही कॉल बारिंग कोड होगा।
तो दोस्तों इस तरह कॉल बारिंग आप्शन की मदद से। आप अपने मोबाइल में इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स को बहुत ही आसानी से ब्लाक कर सकते है। आशा करता हू दोस्तों अब आप को पता चल गया होगा की Call Barring kya hai? What is Call Barring in hindi? लेकिन अभी भी आपका इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है। तो आप हमे निचे कमेन्ट कर के पूछ सकते है।
दोस्तों अगर आप को मेरा यह पोस्ट Call Barring क्या है, इसे कैसे यूज़ करे? पसंद आया हो। तो आप इस जानकारी को अपने चाहने वालो के साथ Social media जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर जरुर Share करें। ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता चल सके। धन्यवाद.
Nk Babu says
Call Barring Ke Bare Me Apne Bahut Achhi Information di Thanks
Deepak Kumar says
गुगल पर जितने भी पोस्ट देखा उनमें से आपने कॉल बारिंग के बारे में काफी बढ़िया से explain किया है और बताया है।ऐसे ही जानकारी शेयर करते रहिए, थैंक यू।
निशांत भाई says
मैंने Call Barring के बारे में 8 से 10 वीडयो देखा लेकिन कुछ समझ मे नही आया आपका आर्टीकल पढ़कर सब कुछ क्लियर हो गया बहुत -बहुत धन्यवाद.
Gulshan Kumar says
बहुत ही अच्छी जानकारी दिए है भाई आपने आपकी पोस्ट से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला
Mohammed ismael ashrafi says
मैने call barring के बारे मे पढा आपका लेख सरल भाषा मे था आसानी से समझ मे आ गया। शुक्रीया सर
Sonu Sahani says
Excellent post. This article is very helpful for the people and also for me.
Nageshwar sahani says
मोबाइल का डिफॉल्ट कोड क्या है और कैसे पता करे।
कॉल बेरिंग पासवर्ड के लिए।
प्राची राठौर says
कॉल बेरिंग करने के लिए पासवर्ड् होता ह एप्लाई करने बाद् नेटवर्क और सिम एरर बताता ह तो क्या करें
Priya Gupta says
मुझे आपका लेख बहुत अच्छा लगा मैं रोज़ आपका ब्लॉग पढ़ना चाहती हूँ। आप बहुत अच्छा काम करे हो..
Rahul Kumar says
Really Impressive..,