Whatsapp account delete kaise kare : आज के डेट में लगभग हर इंसान व्हाट्सएप का यूज करता है। लेकिन tension तब हो जाती है, जब हमारा फोन चोरी या गुम हो जाये। क्यों की हमारी सारी पर्सनल चैट्स फ़ोन में ही होती हैं। जो किसी गलत हाथों मे जा सकती है। ऐसे में अगर आप अपना व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट और डिसेबल नहीं करते है। तो आपकी पर्सनल जानकारी किसी के भी हाथ लग सकती है। जो की आप के लिए अच्छी बात नहीं है। इसलिए चलिए जानते है की, Whatsapp Account Delete और Disable kaise kare?
अपने whatsapp account को delete या disable करने के और भी बहुत सारे reason हो सकते है। कोई यह अपनी privacy के लिए करता है। तो कोई अपनी identification को छुपाने के लिए करता है। लेकिन अगर आप यह सोचते है की, फ़ोन से whatsapp को uninstall कर देने से। आप की व्हाट्सएप id delete हो जाएगी। तो आप गलत सोचते है, क्यों की फ़ोन से whatsapp को uninstall कर देने के बाद भी। आप के दोस्तों को आप का whatsapp number और नाम show होगा।
इसलिए अगर आप को अपना whatsapp account deactivate करना है। तो उसे पूरी तरह से delete और disable करना होगा। जो की आप इस पोस्ट को पढने के बाद जान जाएगे।
Whatsapp account delete kaise kare?
WhatsApp account को permanently delete करना बहुत ही आसान है। इसके लिए बस आप को निचे दिए गये कुछ simple steps को फॉलो करना होगा।
Step 1 : सबसे पहले आप अपने smartphone में whatsapp ऐप को ओपन करें।
Step 2 : व्हाट्सएप ऐप ओपन होने के बाद, आपके दाहिने तरफ टॉप में दिए गये तीन बिंदु वाले आइकन पर क्लिक करके, Setting में जाये और Account पर क्लिक करें।
Step 3 : यहां आपको Delete my account का ऑप्शन मिलेगा, आप उसके उपर क्लिक कर दें।
Step 4 : इस स्टेप में आपको अपना mobile number के साथ अपने देश का कोड डालना है।
Step 5 : अब आप अपना whatsapp account delete करने के लिए, “Delete my account” पर क्लिक कर दे।
डिलीट माय अकाउंट पर click करते ही, आप का whatsapp account delete हो जायेगा।
नोट : इन steps को फॉलो करने से, आपका व्हाट्सएप अकाउंट, कॉन्टैक्ट्स, चैट हिस्ट्री और सभी एक्टिविटी delete हो जाएंगी। इसके साथ ही आपका पैंडिग बैकअप भी delete हो जाएगा।
Whatsapp account disable kaise kare?
अगर आपका फोन चोरी या गुम हो गया है। तो आप खुद से ही अपने whatsapp account को disable कर सकते हैं। यहाँ आप को यह बता दू की, केवल सिम ब्लॉक करवा देने से यह कोई जरुरी नहीं कि, कोई आपका व्हाट्सएप अकाउंट यूज नहीं कर सकता। इसलिए इसे पूरी तरह से बंद करने के लिए, आपको एक मेल send करना होता है।
Step 1 : अपना व्हाट्सएप अकाउंट disable करने के लिए, आप को अपनी email id से [email protected] पर एक मेल सेंड करनी होगी।
Step 2 : इसका Subject आप को Lost/Stolen: Please deactivate my account लिखना होगा।
Step 3 : Email बॉडी में भी आप Lost/Stolen: Please deactivate my account लिखें और फिर अपना नाम, फोन नंबर लिख कर email को send कर दें। जैसा की आप निचे के स्क्रीन शॉट में देख पा रहे है।
Mail send होने के कुछ देर बाद, आपका whatsapp account disable हो जाएगा। इसके बाद जब आपका फोन मिल जाये या आप कोई दूसरा फ़ोन ख़रीद लेते है तो आप दोबारा अपने अकाउंट को रिएक्टिवेट कर सकते है।
रिएक्टिवेट करने के लिए आपको बस एक एसएमएस या कॉल करना होता हैं। लेकिन ध्यान रहे कि अगर आप ने 30 दिन के अंदर, अपना अंकाउंट रिएक्टिवेट नहीं किया। तो आपका whatsapp account हमेशा के लिए delete हो जाएगा।
आशा करता हु दोस्तों, “Whatsapp account delete kaise kare” और उसे disable कैसे करे के बारे में, अब आप`को अच्छे से पता चल गया होगा। यह लेख Whatsapp Account Delete या Disable कैसे करे, आपको कैसा लगा हमें निचे comment box में जरूर बताये।
दोस्तों अगर आप को मेरा यह लेख पसंद आया हो। तो आप इस जानकारी को अपने चाहने वालो के साथ Social media जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर Share कर सकते है। ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता चल सके।
इस तरह के और interesting updates के लिए। हमारे Newsletter को भी जरुर से subscribe कर ले। ताकी आप को हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
आप के लिए कुछ और Interesting पोस्ट –
- डेस्कटॉप पर एक से ज्यादा वॉट्सऐप अकाउंट कैसे चलाये?
- Whatsapp पर कोई भी भाषा सेट करें, सिर्फ 4 स्टेप्स में
- बिना नंबर सेव किए, Whatsapp से मैसेज कैसे भेजे?
- किसी दूसरे को पता चले बिना, WhatsApp मैसेज कैसे पढ़ें?
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा। आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
Sheetal says
Phone switch off hone par bhi ye work karta hai