xml full form hindi (हिंदी) में : एक्सएमएल अगर आप जानना चाहते है की, XML क्या है (What is XML in Hindi), xml full form क्या होता है? XML की विशेषताएं क्या है? XML का उपयोग कहां किया जाता है? xml और html के बीच का अंतर क्या है? XML का इतिहास क्या है? (History of XML in Hindi) तो यकींन मानिये इस पोस्ट में आपको XML फाइल की पूरी जानकारी डिटेल्स में मिलने वाली है।
दरासल XML एक markup language है। जिसका पूरा नाम Extensible Markup Language है। यह HTML ( Hyper Text Markup Language ) के ही तरह कार्य करता है। XML को W3C (World Wide Web Consortium) ने develop किया था। XML का इस्तमाल data को store और organize करने के लिए, किया जाता है। चलिए जानते है, XML का परिचय (xml in hindi).
एक्सएमएल एक web डिजाइनिंग language है। जिसे हमलोग HTML की Limitations को पूरा करने के लिए यूज करते हैं। XML का मुख्य काम डेटा को नियंत्रित करना होता है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है की, XML data को हमलोग बहुत ही आसानी से access कर सकते है। क्यों की यह एक टेक्स्ट फाइल की तरह होती है। जिसे किसी भी टेक्स्ट एडिटर द्वारा ओपन किया जा सकता है।
लेकिन क्या आपको पता है, XML को विकसित करने का सबसे बड़ा कारण क्या कारण था। दरासल हर किसी को यह पता है की, HTML एक बहुत ही लोकप्रिय markup language है। जिसका इस्तमाल हमलोग पेज डेटा प्रदर्शित करने के लिए करते है।
अब HTML पेजों के अंदर ही data संग्रहीत होता है और इसमें 100 से भी ज्यादा Tags होते हैं। ऐसे में उन सभी tags को याद रखना और उनका उपयोग करना काफी कठिन हो जाता है। इन्ही सब समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए ही, एक्सएमएल (XML) को विकसित किया गया था।
XML का परिचय
XML का ज्यादातर इस्तेमाल हमलोग data को संचित करने के लिए और उसे एक स्थान से दुसरे स्थान पर ले जाने के लिए करते है। वैसे XML और HTML को संयुक्त करके भी इसका उपयोग किया जा सकता है। वैसे आपको बता दे की, XML और HTML के संयुक्त संस्करण (Combined Version) को X-HTML कहा जाता है। XML का यूज Information Technology के क्षेत्र में अहम रूप से होता है।
XML डेटा को हमलोग बहुत छोटे Size में Store और Access कर सकते हैं। जो की HTML में ऐसा कर पाना संभव नहीं है। XML, डॉक्यूमेंट की एन्कोडिंग (Encoding) को ऐसे फॉर्मेट में डिफाइंड करती है। जिसे आसानी से समझा जा सकता है। आप यह कह सकते है की, XML ने Internet को ज्यादा सरल, व्यापक और उपयोगी बनाने में एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
ऐसे में आज हमलोग पूरी डिटेल्स के साथ जानने वाले है की, “XML क्या है? (What is XML in Hindi)“, xml full form hindi, History of XML in Hindi, Features of XML in Hindi, Use of XML in Hindi, Difference Between XML and HTML in Hindi. ताकि आपको आपके सारे सवालों का जवाब इस पोस्ट के माध्यम से मिल जाये।
XML Full Form hindi (हिंदी) में, (एक्सएमएल का फुल फॉर्म क्या है?)
एक्सएमएल (XML) का Full Form “Extensible Markup Language” होता है। XML full form is extensible Markup Language. It is a computer language which is used in designing websites with HTML (Hyper Text Markup Language).
देखा जाये तो आज कल ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं में, computer से रिलेटेड भी प्रश्न पूछे जाते है। ऐसे में अगर आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है। तो आपको भी XML Full Form के बारे में जरुर पता होना चाहिए। क्या पता XML से रिलेटेड कोई भी जानकारी कब आपके काम में आ जाये।
XML क्या है? (WHAT IS XML IN HINDI)
XML एक markup language है। XML is the eXtensible Mark Up Language. It was designed to transport & store data in a specific format that can be processed by much human and machine intelligence.
XML का इस्तेमाल हमलोग आमतौर पर data को संचित करने और उसे एक स्थान से दुसरे स्थान पर ले जाने के लिए करते है। XML फाइल्स को .xml एक्सटेंशन (Extension) के साथ सहेजा जाता है।
XML का इस्तमाल एक ऐसे data format के रूप में किया जा रहा है। जिसके द्वारा अलग-अलग networks, applications, और organizations के बीच, बड़ी आसानी से data transport किया जा सके।
Goal
The main goals of its design are:
- Simplicity
- Generality
- Usability
Web Designing के फ़ील्ड में अपना बेहतर Career बनाने के लिए, HTML और CSS के बाद XML को भी सीखना और जानना बहुत जरुरी होता है।
Example of XML Program
<? xml version=”1.0″ encoding=”STF” ?>
<person>
<name> Mangal </name>
<age> 21 </age>
</person>
XML का इतिहास (HISTORY OF XML IN HINDI)
XML के निर्माण में Jon Bosak प्रमुख प्रेरक थे। इसे डब्ल्यू 3 सी (World Wide Web Consortium) द्वारा विकसित किया गया था। XML का पहला संस्करण (XML 1.0) को 1998 में बनाया गया था। तो वही इसका दूसरा संस्करण (XML 1.1) को 4 फरवरी 2004 में लॉन्च किया गया था।
XML की विशेषताएं (FEATURES OF XML IN HINDI)
- एक्सएमएल, Complex Structure यानि जटिल संरचना के data को हैंडल (Handle) करने के लिए बहुत ही प्रभावशाली और उत्कृष्ट विकल्प है।
- XML के द्वारा data का डिस्क्रिप्शन (Description) टेक्स्ट फॉर्मेट (Text Format) में दिया जा सकता है।
- एक्सएमएल का फॉर्मेट मानव और कंप्यूटर के पढ़ने योग्य होता है।
- XML डेटा को Tree Structure में हैंडल करता है। जिसके कारण Processing तेजी से होती है।
- Data को लम्बे समय तक स्टोर करने और दुबारा यूज़ करने के लिए, XML एक अच्छी तकनीक है।
- XML में डेटा को मार्कअप भाषा के द्वारा डिस्क्राइब किया जाता है।
- एक्सएमएल का उपयोग Offline Storage और Data Processing के लिए किया जाता है।
XML का उपयोग (USES OF XML IN HINDI)
- बड़ी बड़ी websites को Maintain करने के लिए, XML का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- संगठनों के बीच डाटा का आदान-प्रदान (Data Exchange) करने के लिए, XML का उपयोग किया जा सकता है।
- XML का इस्तमाल डेटाबेस (Database) को लोड और अनलोड करने के लिए भी किया जा सकता है।
- किसी भी प्रकार का डेटा XML Document के रूप में, एक्सप्रेस किया जा सकता है।
- एक्सएमएल को स्टाइल शीट्स (Style Sheets) के साथ, Merge किया जा सकता है।
- किसी भी website का sitemap (साइट मैप) बनाने के लिए भी XML काम में आता है।
Limitations of XML
- XML में कुछ ऐसे limitations है। जो इसको दूसरे languages से पीछे करती है। चलिए उन limitations के बारे में जानने की कोशीस करते है।
- XML का syntax बहुत ज्यादा verbose हैं। यानि की बहुत ही व्याख्यात्मक है।
- XML किसी भी तरह के data types को support नहीं करती है। जैसे की integer, strings आदि।
- XML namespaces यूज़ करने में, problematic (समस्यात्मक) है।
- XML का कोई application processing system नहीं है। इसे प्रोसेसिंग के लिए HTML पर निर्भर (dependent) रहना पड़ता है।
- XML document setup करने में, बहुत ही कठिन और ख़र्चीला है।
- चलिए अब जान लेते है की, HTML क्या है? और XML और HTML के बीच क्या अंतर है? ताकि आपको XML और HTML के बीच का अंतर और अच्छे से समझ में आ जाए।
HTML का परिचय (HTML क्या है?)
html full form, इसका का पूरा नाम Hypertext Markup Language है। इसकी खोज Physicist Tim Berners-Lee ने सन 1980 में Geneva में किया था। यह एक standard markup language है। जिसका इस्तेमाल हमलोग Web-page या website को बनाने के लिए करते है।
सिंपल शब्दों में कहे, तो html का उपयोग करके, हम Web Browser को यह बतलाते है कि, हमारे Webpage पर आने वाली information यूजर को कैसी दिखनी चाहिए। किसी भी HTML Document को HTML Tags के द्वारा Define किया जाता है।
दरासल HTML में किसी भी website को design करने के लिए, बहुत सारे html टैग दिए हुवे हैं। आप उन html tags की मदद से, बहुत ही आसानी से किसी भी तरह के website को design कर सकते हैं। आप यह कह सकते है की, एक HTML डयॉक्युीमेंट कई सारे HTML टैग से बने होते है। वैसे आपको बता दे की, Html टैग हमेसा एक जोड़ी में आते हैं, यानि start और end टैग।
HTML platform एक independent language है। जिसके कारण html का उपयोग आप किसी भी platform पर कर सकते है। जैसे की Windows, Linux etc. हमेसा Html file के नाम के साथ .html या .htm लिखना जरुरी होता है। तभी वह html फाइल आपके browser में show होगा।
HTML पृष्ठ संरचना कुछ इस प्रकार की होती है –
<!DOCTYPE HTML>
<html>
<head>
<title>My First Html Page</title>
</head>
<body>
Hello World
</body>
</html>
आशा करते है अब आप समझ गए होगे की, HTML क्या है? चलिए अब जान लेते है, xml या html अंतर क्या है?
XML और HTML के बीच का अंतर (DIFFERENCE BETWEEN XML AND HTML IN HINDI)
Xml या html अंतर कुछ इस प्रकार है –
- XML, data को carry करने के लिए design की गई है। जबकि HTML, data को प्रदर्शित यानि display करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
- HTML के सभी tags प्रीडिफाइंड (Predefined) होते हैं। जबकि XML tags Predefined नहीं होते हैं।
- XML, प्रायः HTML का पूरक है। बहुत से HTML एप्लीकेशनो में XML का इस्तमाल data के भण्डारण या आदान-प्रदान के लिये किया जाता है। जबकि HTML का इस्तमाल उस data को फॉर्मट करने तथा प्रदर्शित करने के लिये किया जाता है।
XML और HTML का निष्कर्ष
XML और HTML एक मार्कअप लैंग्वेज है, जो एक-दूसरे से संबंधित हैं। जहां एक ओर HTML का उपयोग डेटा प्रस्तुति के लिए किया जाता है। तो वही दूसरी ओर XML का मुख्य उपयोग डेटा को स्टोर और ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है।
HTML एक सरल और पूर्वनिर्धारित भाषा है। जबकि XML अन्य भाषाओं को परिभाषित करने के लिए, मानक मार्कअप भाषा है। XML Document को पास करना आसान और तेज़ है।
आशा करता हूँ दोस्तों आपको हमारा यह लेख ‘XML क्या है? (What is XML in Hindi)‘, xml full form hindi (हिंदी) जरुर पसंद आया होगा। हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिस की है की “XML क्या है? .Xml की संपूर्ण जानकारी आसान और विस्तृत रूप में आपको दे सके।
अगर आपको यह जानकारी xml kya hai? xml full form hindi पसंद आया हो। तो आप इस जानकारी को अपने चाहने वालो के साथ Social media जैसे कि Facebook, Whatsapp, Twitter इत्यादि पर Share कर सकते है। ताकि उन्हें भी XML की संपूर्ण जानकारी विस्तृत रूप में मिल सके?
इस तरह के और interesting updates के लिए, आप हमारे Newsletter को भी जरुर से subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे। धन्यवाद.
Muftgyan says
Nice Article Sir I am also trying to launch blog like you…..