Install Gmail Offline : आज हम लोग बात करेने वाले है की बिना Internet के अपना Gmail account कैसे चलाये, मतलब अपने Gmail account को offline कैसे use करे? आज के डेट में ज्यादातर लोग gmail account का ही use करते है। और यह कोई जरुरी नहीं है की हर समय हमारे पास internet डाटा मौजुद ही हो। अगर ऐसे में हमे कोई इम्पोर्टेन्ट मेल या मेसेज read करन होता है। तो हमे कई सारी परेसानियो का सामना करना पढता है। कभी कभीं तो उस मैसेज के बिना हमारा बना हुवा काम भी ख़राब हो जाता है। इस लिए आज मै आप को बिना internet connection gmail use करने का तरीका बताने वाला हु।
यहाँ मै आप को Gmail offline, google chrome के एक extension के बारे में बताने वाला हु। जिस की मदद से आप अपने pc में बहुत ही आसानी से offline अपने gmail account को use कर सकते है। इस के लिए आप को किसी भी internet कनेक्शन की जरुरत नहीं होती है।
लेकिन ध्यान रहे इस extension का use किसी cyber cafe या public computer पर कभी भी न करे। क्यों की इस extension का use करने से आप के gmail account का data browser में save हो जाता है, जो की leak हो सकता है। इसलिए इस extension का use केवल आप अपने person computer (PC) या laptop पर ही करे।
तो चलिए और देर न करते हुवे gmail offline extension का use करते हुवे। हम जान लेते है की बिना Internet के अपना Gmail account कैसे चलाये। वैसे मैं आप को पहले ही बता चूका हु, अपने Gmail Account का Security Double करने के लिए 2 Step Verification कैसे Enable करे?
बिना Internet के अपना Gmail account कैसे चलाये – Install Gmail Offline
जैसा की मैंने आप को उपर बताया बिना Internet के Gmail account को use करने के लिए। सबसे पहले आप को gmail offline extension को अपने google chrome browser में add करना होगा। चलिये मै आप को step by step बता देता हु।
Step 1 : सब से पहले आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में chrome browser को open करे। और Gmail Offline Extension को download कर के install के ले।
Step 2 : Install हो जाने के बाद आप अपने chrome browser में https://mail.google.com/mail/mu का link open करे। Link open होते ही आप को offline gmail allow करने के लिए बोला जायेगा।
1. Allow offline mail option को select करे।
2. अब आप Continue की button के उपर click करे।
Continue की button के उपर click करते ही, आप के सामने gmail का offline version वाला page open हो जायेगा। जहा आप अपने gmail account को offline use कर सकते है। लेकिन याद रहे इस का use आप केवल अपने personal कंप्यूटर या लैपटॉप पर ही करे।
तो देखा दोस्तों आप ने कितनी आसानी से आप अपने gmail account को offline एक्सेस कर सकते है। अगर फिर भी आप इसे use करने में कोई problem आती है। तो आप हमे comment कर के पूछ सकते है।
दोस्तों अगर आप को मेरा यह लेख पसंद आया है। तो इस लेख को social media पर जरुर share करे। इस तरह के और interesting updates के लिए। हमारे Newsletter को जरुर subscribe कर ले, ताकि आप को हमारे new पोस्ट का notification मिलता रहे।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
Satyam Patel says
Thank you sir bahoot hi achhi jankari dii hai apne thank you.
Mangal Gupta says
Thanks bro…..keep visit