वीडियो गेम खेलाना ज्यादातर सभी लोगों को पसंद है। बस शर्त यही है की GAME खेलने में मजा आना चाहिए। फिर चाहे वह गेम डेस्कटॉप पर खेलने को मिले जाए या किसी स्मार्टफोन पर। इस लिए मै आप सभी लोगो की पसंद को देखते हुवे “Top 5 Free PC Games” के बारे में बताने वाला हु।
जिन्हें खेलकर आप लोगो को काफी मजा आएगा। अब आपको बेकार के गेम खेलकर टाइमपास नहीं करना पड़ेगा। अगर आप भी गेम्स खेलने के प्रेमी हैं। तो आप इन free games को कम से कम एक बार जरुर खेले। ये पाचों free गेम्स मार्किट में available सभी गेमो में से best game है। इसको खेलने पर आपको बहुत ही शानदार अनुभव होगा। जिसे आप game खेलते समय ख़ुद ही ऐहसास करगे।
वैसे ज्यादातर देखा जाता है की मुफ्त गेम्स खेलने का चलन android phone पर ज्यादा है। इस लिए मैंने Smartphone के लिए Top 5 Best Free Android Games के बारे में इस पोस्ट में बताया है। आप इन free android games को भी जरुर खेले।
लेकिन बहुत सारे लोग अपने PC या Laptop पर भी free games की तलाश में रहते हैं। ऐसे में अगर आप भी डेस्कटॉप या लैपटॉप पर game खेलना पसंद करते हैं। तो आप Top 5 Free PC Games Download करे बिना पैसे खर्च किए और खेल का आन्नद उठाए। मै तो यही कहुगा, आप इन free games को एक बार ज़रूर try करे।
Top 10 Free PC Games कौन कौन से है?
चलिए और इन्तजार न करते हुवे, मै आप को एक-एक करके सभी Free PC Games के बारे में बता देता हु। यकीन मानिये आज के डेट में ये पाचों games काफी शानदार हैं। जिन्हें बिना पैसे खर्चे किये खेला जा सकता है।
1. Warframe
इस गेम में परग्रही ninja थर्ड-पर्सन कॉम्बेट में एक दूसरे से भिड़ते हैं। अगर आप को Science fiction पसंद है, तो Warframe का role जरुर पसंद आएगा। इसके कुछ गेम्स सुकून देने वाले हैं, और आप इन्हें free में खेल पाएंगे।
Download : Warframe PC Game
ऐप के अंदर कुछ खरीददारी भी संभव है। लेकिन आप बिना कोई कीमत चुकाये भी इस गेम को खेलना पसंद करेंगे। अगर आपको multiplayer गेम्स पसंद हैं। तो Warframe Game आपको जरुर पसंद आएगा।
2. Hearthstone
यह एक ऐसा डेस्कटॉप गेम है, जिसकी लत आप को बहुत ही जल्द लग जाएगी। इस कार्ड गेम को आप AI या ऑनलाइन मौजूद real प्लेयर्स के खिलाफ खेल सकते हैं।
Download : Hearthstone PC Game
इस गेम में अक्सर ऐसा होगा कि, आप ऐसे game का हिस्सा होंगे। जिसके नतीजे के लिए आप को अंत तक का इंतज़ार करना पड़ेगा। Base Game को download करना और खेलना बिल्कुल free है। लेकिन एक्सपेंशन और card पैक के लिए आप को अच्छी खासी कीमत चुकानी पड़ेगी।
3. DC Universe Online
कौन ऐसा इंसान है जो DC Universe में एक free और मज़ेदार मल्टीप्लेयर गेम को खेलना पसंद नहीं करेगा? बेहतरीन कहानी के साथ साथ, DC Universe ऑनलाइन में गेम खेलने का मज़ा ही कुछ और है।
Download : DC Universe Online
गेम का free में उपलब्ध होना तो बहुत ही अच्छी बात है। लेकिन एक वक्त के बाद अगर पैसे नहीं चुकाये गये। तो फिर इस गेम का अनुभव उतना शानदार नहीं रह जाता है।
4. Marvel Heroes 2016
Marvel Heroes 2016 एक मल्टीप्लेयर गेम है। जिसे DC Universe Online के काफी दिनों बाद रिलीज किया गया था।
Download : Marvel Heroes 2016
इस game का plot काफी रोचक है, इस के साथ साथ यह काफी मज़ेदार गेमप्ले के साथ आता है। कुछ character पैक पैसे चुकाने पर ही अनलॉक होते हैं। लेकिन गेम का free वाला हिस्सा भी काफी मज़ेदार और रोचक है।
5. Soccer Manager 2015
Soccer Manager गेम football के प्रेमियों के लिए तो जरुर है। लेकिन अगर आप यह सोच रहे हैं, कि इस गेम में आप football खेल पाएंगे। तो आप पूरी तरह से गलत सोच रहे हैं।
Download : Soccer Manager 2015
क्यों की इस गेम में आप को चुनौतीपूर्ण भूमिका निभानी पड़ती है। मतलब आप को एक पूरी फुटबॉल टीम की देख-रेख करनी होगी। इस गेम में players और club का database पूरी तरह से updated है।
आशा करता हु दोस्तों Top 5 Free PC Games को आप एक बार जरुर खेलेगे। और इन free pc गेम का पूरा आनंद उठायेगे। इन गेम्स के अलावा भी आप का कोई सुझाव है। तो आप comment कर के जरुर बताये।
दोस्तों अगर आप को मेरा यह पोस्ट ‘Top 5 Free PC Games in hindi’ पसंद आया है। तो इस पोस्ट को social media पर जरुर share करे। इस तरह के और interesting updates के लिए हमारे Newsletter को जरुर subscribe कर ले। ताकि आप को हमारे new पोस्ट का notification मिलता रहे। धन्यवाद.
govind jogade says
hearts of iron iv is ww2 is best stretegy game