Facebook Instant Articles Kya Hai (क्या है) : India में Facebook के करीब 213 Million users है। जिसमें से बहुत सारे लोग अपनी mobile में भी Facebook app को इस्तमाल करते है। लेकिन क्या आपको पता है? आप Facebook से पैसे भी कमा सकते है। जी हा दोस्तों अगर आपके पास कोई blog या website है। तो आप उन्ही ब्लॉग या website के articles के पोस्ट को Facebook में publish करके पैसे कमा सकते है।
अगर आपके पास facebook page है। तो उस page पर आपने Facebook Instant Articles feature को जरुर देखा होगा। लेकिन अगर आपने अभी तक Facebook Instant Articles के बारे में नहीं सुना है। तो आज में आप लोगो को बताऊंगा की Facebook Instant Articles kya hai (क्या है) और इसे कैसे Enable करे?
Facebook Instant Articles एक ऐसा feature है। जिस की मदद से आप अपने ब्लॉग के पोस्ट को अपने facebook page पर direct publish करके पैसे कमा सकते हैं। आपने देखा होगा की जब हम अपने blogs या website का पोस्ट अपने Facebook Page पर publish करते है। और जब कोई user उस post के उपर click करता है। तो उस blog के post का link एक browser में open होता है।
लेकिन Facebook Instant Articles feature के जरिये, कोई भी user उस ब्लॉग के content को, उसी page पर देख सकता है। आपको बता दे की ये feature केवल Facebook के mobile application users के लिए ही है। चलिए जान लेते है की Facebook Instant Articles Kya Hai aur kaise enable kare?
Facebook Instant Articles Kya Hai? जानिए हिंदी में
Facebook ने इस feature को 12 May, 2015 को launch किया था। उस समय यह feature कुछ selected publisher को ही दिया गया था। लेकिन facebook ने इस feature को अब सभी publisher के लिए available कर दिया गया है। तब यह feature केवल facebook के iOS application के लिए ही available था। परन्तु अब यह सभी Android users के लिए भी available हो गया हैं। अब कोई भी publisher इसे अपने facebook page में add कर सकता है।
जब एक बार कोई भी publisher Facebook Instant Articles को अपने facebook page में enable कर देता है। तो facebook आप के blog के हर एक new post को instant article के रूप में automatically ही आपके facebook page पर post करता रहेगा। चलिए अब मै आपको Facebook Instant Articles के features के बारे में बता देता हु।
Facebook Instant Articles Features In Hindi
इस feature से हर एक publisher को फायदा मिलेगा। अगर आप का facebook page इस के लिए approve हो जाता है। तो आप इस feature से बहुत सारे फायदे का लाभ उठा पाएंगे। चलिए मै आप को इसके कुछ फायदों के बारे में बता देता हु।
Advertising : Instant article में आप ads दिखा कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। इसके लिए facebook आपसे किसी भी तरह का कोई commission भी नहीं लेगा। Ads कैसे लगाना है, इस के लिए आप facebook के guideline को जरुर पढ़ ले। ताकि ads लगाने में आप को आसानी हो।
Analytics : Facebook ने बताया है की instant articles, Google Analytics और ऐसे ही कुछ famous online activity tracking tools को support करता है। जिसके द्वार आप जान पायंगे की आप के किस post पर कितने visitor हुए, कौन से country से आये, इस के अलावा आप और भी बहुत कुछ देख पायेगे। Facebook का कहना है की आपको एक अलग से tool दिया जाएगा जिससे आप अपने post को track कर पायेगे।
Load Time : Facebook team का कहना है की instant articles पहले से 10 गुना जल्दी लोड होंगे। जिस के कारण अब कोई भी mobile users, अपने smartphone पर किसी भी content को जल्दी से पढ़ पाएंगे। इससे readers और publishers दोनों को ही फायदा मिलेगा।
Only for Mobile : Facebook Instant Articles features सिर्फ mobile users के लिए ही है यह सिर्फ और सिर्फ mobile में ही work करेगा।
Formatting : Instant Articles को आप अपने हिसाब से customize कर पायेगे। जैसे की आप के post का text, logo, link color, background और भी बहुत कुछ।
Facebook Instant Articles से related ये थे कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां। जो अब आप को पता चल गये है। चलिए अब मै आप को बता देता हु की इसे enable कैसे करते है?
How To Enable Facebook Instant Articles in hindi
अगर आप यह सोच रहे है की आपके readers आपके facebook page के posts को बिना wait किये पढ़े। तो उस के लिए आपको Facebook Instant Articles feature को enable करना होगा। और जैसे ही इसे अपने facebook page में enable कर देते है। तो इससे आप अपने blog के लिए बहुत सारे traffic भी ला पाएंगे। क्यों की ये आपके blog के feed को automatically आपके page में add कर देता है। जिससे आपके users उसे जल्दी से पढ़ पाते हैं। तो चलिए सुरु करते है और जानते है की Facebook instant articles को अपने facebook page पर कैसे enable करे?
जब आप इस feature के लिए apply करेगे। तो Facebook आपके page को manually verify करेगा, और यह चेक करेगा की आप इसके लिए eligible है या नहीं। चलिए हम लोग step by step जान लेते है।
स्टेप 1 : सबसे पहले आप अपने browser में https://instantarticles.fb.com लिंक को open कर के Sign Up कीजिये।
स्टेप 2 : Sign Up करते ही आप से पूझा जायेगा की, आप अपने कौन से facebook page के लिए Facebook instant articles feature को enable करना चाहते हैं।
स्टेप 3 : अपने facebook page को select करे और Next की button के उपर click करे।
स्टेप 4 : अब आप के सामने एक new page open होगा, जिसमे आपको यह बताया जायगा की Facebook instant articles को कैसे अपने facebook page में enable करें।
स्टेप 5 : यहाँ आप निचे की तरह scroll कीजिये और Claim Your URL, section में जाईये। जहाँ आपको एक html का code मिलेगा। जिसे आप को अपने ब्लॉग में paste करना है। अगर आप एक ब्लॉगर user है तो इस html code को आप अपने blog के head tag के ठीक निचे paste कर दे। लेकिन अगर आप वर्डप्रेस user है तो आप Instant Articles for WP plugin का use करे।
स्टेप 6 : कोड paste करने के बाद आप अपने blog का URL डाले और claim url की button के उपर click करे।
स्टेप 7 : Blog successfully claim हो जाने के बाद आपको अपने blog का RSS Feed URL add करना है। अपना RSS feed url डाले और save कर दे।
स्टेप 8 : अब आप अपने हिसाब से instant articles की style select कर जैसे logo, color etc. और save कर दे।
नोट : अगर आप ब्लॉगर user है तो आप अपने Blogger Dashboard >> Settings >> Others >> Site feed पर जाये और Allow Blog Feed के सामने “Full” को Select कर ले।
इस तरह से आप Facebook instant articles के लिए apply कर सकते है। Apply करने के बाद आप को 4 से 5 दिन का wait करना होगा। अगर approve हो जाता है, तो Facebook आपके blog के articles को आपके facebook page पर दिखा सुरु कर देगा। आशा करता हु अब आप को पता चल गुया होगा की “Facebook Instant Articles क्या है और इसे कैसे Enable करे?” अगर फिर भी इसे enable करने में कोई problem आती है। तो आप comment कर के पूछ सकते है।
दोस्तों अगर आप को मेरा यह लेख Facebook Instant Articles Kya Hai aur kaise enable kare? पसंद आया है। तो please इस लेखको social media पर जरुर share करे। इस तरह के और interesting updates के लिए, हमारे Newsletter को जरुर subscribe कर ले। ताकि आप को हमारे new post का notification मिलता रहे।धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: