Convert my facebook profile to a page in hindi : आज के डेट में facebook की मदद से हम अपने Family और Friends के साथ हमेसा Online जुड़े रह सकते है। साथ ही हम अपने Business या Product का online advertising भी कर सकते है। या फिर अगर आप एक ब्लॉगर है। तो आप अपने ब्लॉगर पोस्ट को free में Promote भी कर सकते है। लेकिन किसी भी चीज़ को Promote करने के लिए आपके पास एक Facebook page होना चाहिए। साथ ही उस Facebook page पर ज्यादा से ज्यादा like भी होने चाहिए।
दरसल जब हमलोग अपने नये Blog के लिए Facebook Page बनाते है। तो उस समय हमारे facebook page पर Like नहीं होते है। इस लिए आज मै आपको एक ऐसा ट्रिक बनाते जा रहा हु। जिससे आप अपने Facebook Profile को FB Fanpage में कैसे बदले? जान जाएगे। इससे आपके Facebook Friends ही आपके Facebook Fan Page पर Automatic Like कर देंगे।
जब आप अपने Facebook Account को Facebook Fan Page में बदलते है। तो आपके facebook account के सारे Friends, आपके facebook fan page के लिए likes बन जाते है। वैसे आपको बता दे की आप अपने facebook account में 5000 से ज्यादा friends नहीं बना सकते है। लेकिन फिर भी आपके पास Friend Request आ रहे है। तो ऐसे केस में आपको अपने Facebook Profile को ही Facebook Fanpage में convert कर लेना चाहिए।
अपने facebook profile को facebook Page में convert कर लेना कोई नया तरीका नहीं है। यह तो कुद facebook का ही officially announcement है। क्यों की Facebook पर 5000 friends हो जाने के बाद आप friends नहीं बना सकते है। लेकिन आप facebook page बनाकर अपने unlimited friends को उस page में add कर सकते है। इस के साथ साथ आप अपना old facebook Account भी चला सकते है।
Facebook Profile से Facebook Fan Page में जाने पर क्या Convert होगा?
- आपके सारे Friends और Follower Facebook Fan Page me convert हो जायेगे।
- आपका नाम ही Facebook Fan Page का नाम बन जायेगा। आप चाहे तो उसे Change भी कर सकते है।
- आपका Profile Picture ही आपके Facebook Fan Page के profile का Images बन जायेगा।
- आपका Cover photo ही Facebook Fan Page का Cover photo बन जायेगा।
- आपको अपने photos Album को भी Facebook Fan Page पर transfer करने के लिए option दिया जायेगा।
Facebook Profile को Facebook Fanpage में बदलने के क्या फायदे है?
- सबसे बडा फायदा तो यह है, की आपके facebook profile के सारे Friends ही आपके page के लिए likes बन जाते है।
- अब आपको facebook का 5000 Friends की जो limit है। उस की भी tension लेने की कोई जरुरत नहीं है
- आपका एक Official Facebook Page बन जायेगा।
- आप अपने लिए customize username भी बना सकते है।
- अपने Profile के सभी Pictures को अपने Page पर import कर सकते है।
तो देखा आपने Facebook Profile को Facebook Fanpage में बदलने पर आपको कितने फायदे मिलते है। चलिये अब हम लोग जान लेते है की अपने Facebook Profile को Facebook Fanpage में कैसे बदले?
अपने Facebook Profile को FB Fanpage में कैसे बदले?
अगर आप एक कंप्यूटर यूजर है। तो बहुत अच्छी बात है। लेकिन अगर आप mobile user है। तो अपने mobile में Puffin Browser को Download करके निचे बताये गये Process को पुरा करे। ताकि आप की किसी भी तरह के परेसानियो का सामना ना करना पड़े। चलिए अब हम आपको step by step प्रोसेस बता देते हैं।
स्टेप 1 : सबसे पहले आप अपने facebook account में Login हो जाये।
स्टेप 2 : अब आप इस लिंक के उपर click करे – https://www.facebook.com/pages/create/migrate.
स्टेप 3 : Facebook Account Migration page open होने के बाद, “Get Started” की button के उपर click करे।
स्टेप 4 : Get Started की button के उपर click करते ही आपके सामने एक Pop-up Window Open होगा। जिसमें यह लिखा होगा की आपने अपने Facebook Id के base पर अपना Facebook Page Create कर लिया है। यहाँ आप Continue की button के उपर click करे।
स्टेप 5 : इस page में आप अपने हिसाब से अपनी सारी information को fill up कर ले। Information fill up करने के लिए आप “Edit” की button के उपर click करे।
सारी information fill up कर लेने के बाद, आप “Next” की button के उपर click करे।
स्टेप 6 : यहाँ आपको अपने Facebook profile के सभी दोस्तों को अपने Facebook Page को Like करने के लिए Add करना है। जिसके लिए यहाँ पर आपको “Select all” पर click करना है। ताकि आपके सभी Friends के like आप के Page पर automatically हो जाये। फिर आप “Next” की button के उपर Click कर दे।
स्टेप 7 : आप अपने facebook page में जो भी photo album ऐड करना चाहते है। उसे select करे मै आप को यही recommend करुगा की आप अपने profile pictures को ही ऐड करे। अपनी profile pictures ऐड करने के बाद आप “Finish” की button के उपर Click कर दे।
अब आपका Facebook profile, Facebook Page में Convert हो चुका है। अब आपके सारे Friends ने भी आपके facebook Page पर Like कर दिया है। चाहे तो आप Check करके देख भी सकते है।
अब आप अपने हिसाब से अपने facebook page का username address डाल लीजिये।
आशा करता हु दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा की, अपने “Facebook Profile को FB Fanpage में कैसे बदले”। अगर फिर भी इस Article से Related आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है। तो आप हमें Comment करके पूछ सकते है।
दोस्तों अगर आपको मेरा यह लेख ‘Convert my facebook profile to a page in hindi’ पसंद आया है। तो इस post को social media पर जरुर share करे। इस तरह के और interesting updates के लिए हमारे Newsletter को जरुर subscribe कर ले। ताकि आपको हमारे new post का notification मिलता रहे।धन्यवाद.
Shashank shekhar says
Achi post h…
Anky Jhaldiyal says
bhai jo facebook ke followers hai wo bhi like mai badal jayenge
Jhabbar khan says
Facebook kanvat nahi ho raha hai please help karo bhai