Best video call app for android : आज के डेट में स्मार्टफोन्स पर बेहतर वीडियो कॉलिंग का अनुभव लेने के लिए। आप को Online बहुत सारे apps मिल जायेगे। उनमें से कई apps आपको free में audio call या video calling करने की सुविधा भी देती हैं। लेकिन यह कोई जरुरी नहीं है, की उन सभी apps की audio या video calling, आप को बेहतर अनुभव देगी। इस लिए मै आप को कुछ ऐसे apps के बारे में बताने जा रहा हु। जो आपको बेहतरीन इमेज क्वालिटी के साथ, वीडियो कॉल का मजा देगी। हम आप को इस पोस्ट में ऐसे ही कुछ 5 Best Video Calling App For Android के बारे में बताने जा रहे हैं।
आज के लगभग सभी smartphones में, आपको high-quality का front-facing camera मिल जायेगा। और 4G आने की वजह से आप को fast internet भी मिल जा रहा है। जिस की मदद से आप बिना किसी रिकावट के, अपने smartphone से video call कर सकते हैं। लेकिन Video calling करने के लिए, हमारे smartphone में एक बेहतर video calling app का होना भी बहुत जरुरी होता है। और वही app उस व्यक्ति के पास भी होना चाहिए, जिस व्यक्ति के साथ आप video call करना चाहते हैं।
अब सवाल यह आता है की कौन सा video calling app download करने पर, हमे सबसे बेहतर service मिलेगा। मतलब जिस की मदद से हम बिना किसी परेशानी के video calling कर सके। तो चलिए आज मै आप को बता देता हु, 5 Best Video call app for android के बारे में।
5 Best Video Calling App For Android
वैसे तो आप को Google Play Store पर, बहुत सारे Video Calling Apps देखने को मिल जायेगे। लेकिन यकीन मानिये निचे दिए गये List में जितने भी apps है। वो सारे के सारे video calling के लिए बहुत ही बेहतरीन apps है।
Google Duo – गूगल डुओ
यह गूगल द्वारा बनाया गया, एक बहुत ही बेहतरीन advanced video calling app है। इस app को आप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही डिवाइस में use कर सकते हैं। इस app की सबसे अच्छी बात यह है, की इस से video call करने के लिए, आपको सिर्फ अपना mobile number दे कर एक account बनाना होता है। उस के बाद आप बहुत ही आसानी से इस से video calling कर सकते है। साथ ही साथ आप अपने Phone और Gmail में मौजूद कॉन्टैक्ट से भी video calling कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए दूसरे user के पास भी Google Duo App होना जरूरी है।
इस app की दुसरी खासियत यह है की, आप जब भी किसी के साथ बात कर रहे होते है। तो आपका video call आप के इजाजत के बिना कभी भी बंद नहीं हो सकता है। क्यों की यह app बहुत जल्दी से connect हो जाता है। और तो और यह slow internet में भी बहुत अच्छी तरह से काम करता है। अगर आप बेहतरीन video calling का आनंद उठाना चाहते है। इस app को Google Play Store से download कर के install कर ले। यकीन मानिये इस app से video calling करने पर आप को मजा आ जायेगा।
Skype – स्काइप
मुझे पता है Skype का नाम तो आप सभी ने जरुर सुना होगा। क्यों की video calling की दुनिया में यह बहुत पुराना और जाना पहचाना नाम है। Skype सबसे पुराने video calling app में से एक है। यह एप सबसे पहले windows pc के लिए ही उपलब्ध था। लेकिन अब आप इसका use android phones के साथ साथ मैक में भी कर सकते हैं। इस app का use करने के लिए स्काइप पर आपको अपने लिए एक अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बनाने के लिए आप को अपना gmail id और mobile number देना होगा। जिससे आप की account verify होकर आपकी Skype ID बनेगी। Skype की भी video calling काफी अच्छी होती है।
इस app को कोई भी बहुत ही आसानी से समझ कर use कर सकता है। Skype की मदद से आप किसी एक व्यक्ति या फिर एक group के साथ, दुनिया भर में कहीं भी free video calling कर सकते हैं। यह app इतना ज्यादा लोकप्रिय की, इस की लोकप्रियता को देखते हुवे। बहुत सारी companies high-quality video calling पाने के लिए इसे ही use करती है। Voice और Video calling के अलावा भी, आप इस app की मदद से किसी के साथ, किसी भी तरह का file share कर सकते हैं।
Facebook Messenger – फेसबुक मैसेंजर
आप को तो पता ही है की Facebook पर करीब 2 बिलियन से भी ज्यादा users हैं। जो facebook के ही Messenger App को भी use करते हैं। Facebook के Messenger App को आप Google Play Store या फिर Apple के प्ले स्टोर से भी download कर सकते हैं।
आप को बता दे की पहले users messenger app का use सिर्फ chating के लिए किया करते थे। लेकिन अब यह app video calling के लिए भी use किया जाता है। यह आपके दोस्तों के profile के आगे, कॉल या वीडियो कॉल के icon के रूप में यह नजर आएगा। जिस के उपर click कर के आप उन्हें video calling कर सकते हैं।
WhatsApp Messenger – व्हाट्सएप मैसेंजर
WhatsApp का use तो आज हर कोई अपने स्मार्टफोन में कर रहा है। आप की जानकारी के लिए बता दें कि यह फेसबुक की स्वामित्व कंपनी है। व्हाट्सएप का भी पहले use, सिर्फ chatting app के रूप में किया जाता था। लेकिन कंपनी ने इस app में भी video calling की सुबिधा दे दी है। अब कोई भी whatsApp user इस app की मदद से video calling कर सकता हैं।
WhatsApp से video calling करने के लिए, आपको बस उस user के प्रोफाइल में जाना होगा। जहा आपको video calling का icon दिख जायेगा। और उस icon के उपर टैप कर के आप video calling कर सकते है।
Amazon Alexa – अमेजन एलेक्सा
आपके पास अगर अमेजन एलेक्सा डिवाइस है। तो आप इससे viedo calling भी कर सकते हैं। Amazon के एलेक्सा एप की मदद से, आप video call करने के साथ साथ रिसीव भी कर सकते हैं। इसके लिए आप को इसके display screen के साथ Echo Show की जरुरत नहीं होगी। आप सिर्फ phone number का use कर के video call कर सकते हैं। Amazon के एलेक्सा एप को आप एप्पल प्ले स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से भी download कर सकते हैं।
तो दोस्तों ये थे “5 Best Video Calling App For Android” की लिस्ट, जिस की मदद से हम सब अपने परिवार के लोगों और मित्रों के साथ बहुत ही आसानी से, उन्हें देखते हुवे बाते कर सकते हैं। अगर इस के अलावा भी आप किसी दुसरे app का use video calling के लिए कर रहे हैं। तो हमारे साथ जरुर share कीजियेगा।
उम्मीद करता हु आप सभी को मेरा यह लेख जरुर पसंद होगा लेख पसंद आयी है, तो please इस लेख को social media पर जरुर share करे। इस तरह के और interesting updates के लिए, हमारे Newsletter को जरुर subscribe कर ले। ताकि आप को हमारे new post का notification मिलता रहे।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
Share Your Comments & Feedback: