Android phone problems and solutions in hindi : आज के डेट में smartphones, हर किसी के जिन्दगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। और कही गलती से उसमें कोई problem आ जाती है। तो हम परेशान हो जाते है और तब तक हमे चैन नहीं मिलता है। जब तक ही हमारा smartphones ठीक ना हो जाये। , लेकिन क्या आप ने कभी यह सोचा है कि, आप चाहें तो अपने smartphone की छोटी-मोटी problems को खुद ही solve कर सकते हैं। क्यों की यह कोई रॉकेट साइंस तो है नहीं, आप को बस थोडी सजग और सतर्क रहने की जरूरत है। फिर देखिए कैसे छोटी मोटी problems आने पर, आप खुद ही अपने smartphone को ठीक कर लेते हैं। इस लिए आज हम लोग Android Phone के 20 Common Problems के Simple Solutions के बारे में जानेगे।
अगर आपका भी smartphone बात करते करते गर्म हो जाता है, या फिर phone की परफॉर्मेंस दिन-प्रतिदिन गिरता जा रहा है या अन्य किसी भी तरह की कोई Common problem आ रही हैं, तो उन सभी परेशानियों का समाधान आप को इस लेख में मिल जायेगा
अगर आपके smartphone में कुछ भी problem है। तो जाहिर सी बात है, उस फ़ोन के परफॉर्मेंस में कमी तो जरुर नजर आयेगी। आप का फ़ोन धीरे चलेगा, साथ ही internet से connect करते समय भी आप को काफी मुश्किलो का सामना करना पड़ेगा। ऐसे ही बहुत सारे Common Problems है जो इस बात का संकेत है कि, आपके smartphone में कुछ ना कुछ problem तो जरुर है।
तो चलिए जानते है smartphone में आ रही, ऐसी ही कुछ common problems को कैसे दूर करे। जो आप के लिए परेसानियो का कारण बन गया है।
Smartphones के 20 Common Problems के Simple Solutions
अपने smartphones में आने वाले Common Problems को आप खुद ही ठीक कर सकते है। इस के लिये आप को किसी mobile shop या सर्विस-सेंटर पर जाने की कोई जरुरत नहीं है। क्यों की आपको तो पता ही है, अगर आप का फोन वारंटी पीरियड में है, तो बहुत अच्छी बात है। लेकिन अगर फ़ोन का वारंटी पीरियड खत्म चुका है। तो फिर आप समझ ही सकते है आप की पॉकेट ढीली तो जरुर हो जाएगी।
Android phone problems and solutions
1. Camera खुद-ब-खुद ही बंद हो जाता हो
अगर आप के smartphones का camera खुद-ब-खुद ही बंद हो जा रहा है। तो आप अपने फ़ोन के setting>> app में जाये, फिर ऑल टैब में जाये। यहां आपको फ़ोन का camera app दिख जायेगा। अब आप उस camera app के उपर टैब करे और यहाँ ऑल डाटा के साथ साथ कैशे डाटा को भी clear कर दे। बस आपकी problem solve हो जाएगी। अगर problem अभी भी solve नहीं हुई है। तो camera app को एक बार disable करके फिर से उसे enable कर दें।
2. App इस्तेमाल करते ही बंद हो जाता हो
आपके smartphones का application अगर इस्तेमाल करते ही बंद मतलब क्रैश हो जाता हो। तो check करें कि कही उस app का कोई नया update तो नहीं आया है। अगर update आया है, तो तुरंत ही उसे अपडेट कर दे।
लेकिन अगर update नहीं आया है, तो उस फ़ोन के setting>> app में जाये, और फिर ऑल टैब में जाये। । यहाँ आप उस app के ‘डाटा और कैशे डाटा’ को delete कर दें। बस आपकी problem solve हो जायेगी।
3. मोबाइल का धीरे चलना
आमतौर पर यह problem फ़ोन की ‘इंटरनल स्टोरेज’ full हो जाने के कारण आती है। जिस के कारण आप का फ़ोन धीरे काम करता है। इसलिए इससे बचने का सबसे simple तरीका है कि, आप फ़ोन में मौजुद अनचाही application व data को delete कर दें, या फिर कुछ data को अपने फ़ोन के माइक्रो SD Card में ‘move’ कर दें।
इसके अलावा आप use ना हो पा रही app को भी बंद कर दे। और साथ ही उन apps के ‘कैशै’ को भी delete कर दे। इन दो तरीकों से आपका फ़ोन फिर से तेजी से काम करने लगेगा।
इन दोनो तरीकों को अपनाने के बाद भी, अगर आप का फ़ोन धीरे चल रहा है। तो ऐसे में आप को अपने फ़ोन के unwanted files को delete करने के लिए, Factory Reset करना होगा। लेकिन याद रहे factory reset करने से पहले अपने फोन के सभी important data का backup जरूर ले लें। क्यों की Factory Reset करने के बाद आप के फ़ोन का सारा data delete हो जायेगा।
4. बात करते ही फोन का गर्म हो जाना
केवल बाते करने से ही अगर आपका फोन गर्म हो जाता है। तो सबसे पहले software को check करें और देखें कि किस app के इस्तमाल से फोन ज्यादा गर्म हो रहा है। अगर उस app का update आया है, तो update कर दे।
अगर App और OS नये हैं, तो हो सकता है की फोन गर्म होने का कारण बैटरी ही हो। इसलिए ध्यान दें कि कहीं बैटरी बहुत पुरानी तो नहीं हो गई है।
5. जब बैटरी परेशान करें
वैसे तो smartphone को buy करते समय, battery की लाइफ को लेकर बहुत कुछ कहा जाता है। लेकिन असलियत का पता तो use करने के बाद ही लगता है। ज्यादातर smartphone में battery का जल्द खत्म हो जाना तो आम बात है। देखा जाये तो Android OS 5.1 Lollipop का हर दूसरा user battery की परेशानी को झेल रहा है।
इस problem को solve करने का सबसे आसान तरीका है। फ़ोन की लोकेशन को बदलना व ब्राइटनैस को कम कर देना। इसके लिए आप अपने smartphone की ‘setting’ में जाकर लोकेशन पर click करे और ‘बैट्री सेविंग मोड’ को start कर दे। इसके अलावा फ़ोन की ब्राइटनैस को कभी भी ‘ऑटो मोड’ पर ना रखें। और इसकी जगह पर जरूरत के हिसाब से ब्राइटनैस बदल दें। अगर आप के फ़ोन की battery बहुत कम है। तो ब्राइटनैस को जितना हो सके कम ही कर दे।
इन दो तरीको से आपके फ़ोन का battery लम्बे समय तक चला पायेगे। इसके अलावा अगर आप के पास Samsung Galaxy S5 है, तो उस में ‘एक्स्ट्रा बैट्री सेविंग मोड’ भी दिया हुवा है।
अगर फोन की battery का use करते हुए बहुत लम्बा टाइम हो गया और हालिया दिनों में आप के फ़ोन की battery परेशान कर रही है। तो फोन के सभी important data का backup लेकर उसे Factory Reset कर दें। चाहें तो आप फोन को hard reset भी कर सकते हैं। इससे आप की battery का परफॉर्मेंस जरुर सुधरेगी।
6. Connectivity issue हो रहा हो तो यह करें
फ़ोन में कई बार Wi-Fi व bluetooth को connect करते समय, हमे काफी परेसानियो का सामना करना पड़ता है। इस problem को solve करने लिए आप कम से कम 30 सेकेंड तक अपने फ़ोन को ‘एयरप्लेन मोड’ पर रख दें और फिर दोबारा से चालू करें। ऐसा करने से आप की कनेक्टीविटी की problem solve हो जायेगी।
अगर 5.1 Lollipop में Wi-Fi कनेक्टिविटी की problem आ रही है। तो फोन को एरोप्लेन मोड पर रखें और फिर on करे। उस के बाद forgot password करके connect पर दोबारा जाकर password डालें। आप की problem solve हो जाएंगी। लेकिन अगर यह problem हर रोज होता है। तो आप अपने Wi-Fi Router को change करके देख सकते है।
7. Contacts और Calendar Sync में परेशानी हो रही हो
अगर आपके Android 5.1 Lollipop में सिंक की problem आ रही हो। Contacts और Calendar के Sync में समस्या आ रही हो। तो आप अपने Google Account को एक बार delete करके फिर से दोबारा Sign कर ले, इससे आप की problem solve हो जाएगी।
8. Chrome Browser में अन्य टैब का मर्ज हो जाना
Chrome Browser के इस्तेमाल में इसके टैब किसी दुसरे एप्स के साथ मर्ज हो जाते हैं। इससे गलती से इनके बंद हो जाने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए आप chrome की setting में जाकर मर्ज टैब को बंद कर दें। इससे फायदा यह होगा कि chrome browser के साथ सभी chrome tab आ जाएंगे और app में chrome अलग से एक ही जगह दिखेगा।
9. Google Play Store में परेशानी आ रही हो तो क्या करें?
अगर आप के फ़ोन का Google Play Store open होते ही क्रैश हो जा रहा है, या फिर कोई एरर आ रहा है। तो इस problem को दूर करने के लिए, आप जिस भी google account के साथ play store को use कर रहे हैं। उसे delete कर दे और फिर से दोबारा उस account को add कर दे। आपका problem solve हो जायेगा। दरअसल यह problem एक से ज्यादा google account को use करने पर होता है।
लेकिन अगर एक ही अकाउंट है और यह problem आ रहा है। तो आप अपने फोन की setting >> app में जाये और फिर ऑल एप्स में जाएं। इसमें से अब Google play store app को select करें और फिर ‘cached data’ को delete कर दें। ऐसा करने पर आप का problem जरुर solve हो जायेगा। दरअसल यह problem पुराने android phone में ज्यादा आती है।
10. Google Play Store से अगर App Download नहीं हो रहा हो तो क्या करें?
Android phones में लोगों को अक्सर यह शिकायत रहती है कि, Google Play Store से application download नहीं हो पा रही है। इसके problem को solve करने के लिए आप Google Play store में जाये और screen को बाइ ओर से दाइ ओर स्वाइप करें। आप को आपके Setting का Button दिख जायेगा, उसे select करें। यहां पर History को Delete कर दे। अब बहुत हद तक आपकी problem solve हो जाएगी।
अगर अब भी कोई application download नहीं हो पा रही है। तो phone की setting >>Application>>All Apps में जाये। इन apps में से Google Play Store को select करे। और Google Play Store app में जाकर ‘cached data’ को delete कर दें। ऐसा कर देने पर आप का problem जरुर solve हो जायेगा।
11. Gmail के साथ Contacts Sync नहीं हो पा रहा हो तो यह करें
सब से पहले आप gmail Id को delete कर दें और फिर फोन को restart करे। फ़ोन on होने पर दोबारा आपको अपने कॉन्टैक्ट्स जीमेल के साथ सिंक करने है। अगर सिंक नहीं हो पा रहा है, तो ऐसे में setting में जाये और check करें कि सिंक का option on है या off. अब अगर on है लेकिन फिर भी सिंक नहीं हो पा रहा है। तो फोन के साथ Integrated से अपना account add करें। तब आप देखेंगे कि सिंक होना start हो जायेगा।
लेकिन इनता कुछ करने के बाद भी सिंक नहीं हो पा रहा है। तो last solution यही है कि आप अपने फोन को Factory reset कर दें । लेकिन ध्यान रहे कि Factory reset करने से पहले अपने फोन के data का backup जरूर ले लें। नहीं तो बाद में आप को कुछ नहीं मिलेगा क्यों की आप का सारा data delete हो जायेगा।
12. अपने फोन का Password या Pattern Lock भूल जाने पर क्या करें?
आप ने बहुत लोगो को देखा होगा की, अक्सर वे अपने ही फोन में Password या Pattern Lock डालने के बाद भूल जाते हैं। और जब उस फ़ोन को किसी mobile shop या सर्विस सेंटर लेके जाते हैं। तो वे लोग आप के फ़ोन को hard reset कर के दे देते हैं। और आप से कुछ पैसे भी ले लेते है। लेकिन यही काम आप चाहे तो खुद ही कर सकते हैं। इस काम के लिए आप को कही भी जाने की कोई जरुरत नहीं है। लेकिन hard reset करने से पहले आप अपने फ़ोन के सभी important data का backup जरुर रख ले। वरना hard reset होने के बाद आप का सारा data delete हो जायेगा।
Hard Reset के लिए सब से पहले आप अपने फोन को स्विच ऑफ कर दे। फिर power और volume down की button को थोड़ी देर तक press करके रखें। आप देखेगे की hard reset का option आपके सामने आ गया है। अगर आप के फोन में कोई कार्ड हैं, तो उस कार्ड को बाहर निकाल ले फिर hard reset करें। वैसे मैं आप को पहले ही बता चूका हु की किसी भी Mobile का Pattern/Pin Lock कैसे खोले। आप चाहे तो इस पोस्ट को पढ़ कर अच्छे से समझ सकते है।
13. फोन की Memory फुल होने के कारण, फ़ोन Slow हो गया तो यह करें
अगर आप अपने smartphone में बहुत कुछ store करके रखते हैं। तो जाहिर सी बाद है memory card का full होना लाजिमी है। वैसे भी समय के साथ जब फोन पुराना हो जाता है। तो memory card की problem भी बढ़ जाती है।
Memory card के full हो जाने के कारण फोन slow, hang और कोई भी software install करने में असमर्थ हो जाता है। इन सभी problems से बचने के लिए आप फोन की setting में जाये, storage को select करें। वहा आपको cached memory clear करने का option दिखाई देगा। उस के उपर tab करके उसे clear कर दें। लेकिन फिर भी problem solve नहीं हो रहा है। तो फोन के data का backup लेकर फ़ोन को factory reset कर दें।
14. पुराना Memory Card लगाने पर फोन गर्म हो जाये, तो क्या करें?
आप ने बहुत बार देखा होगा कि पुराने memory card को जब हम किसी नये फोन में लगाते है। तो फोन काफी गर्म हो जाता है। ऐसे में परेशान होकर हम लोग service center भागने है या फिर memory card को ही Format कर देते है।
लेकिन Format करने के लिए, अगर आप memory card को computer से connect करके Format करते है, तो ज्यादा अच्छा होगा। Memory card को computer से format करने से पहले यह जरुर देख लें कि, यह FAT32 पर ही Format हो रहा हो। और जयादा अच्छा परफॉर्मेंस के लिए आप memory card को continues दो बार Format करें। तब आप पायेगे कि memory card को phone के साथ use करने पर वह गर्म नहीं हो रहा है।
15. अगर फोन Laptop या Computer के साथ Connect नहीं हो पा रहा है, तो क्या करें?
कुछ कुछ मोबाइल फोन्स windows desktop या laptop के साथ connect नहीं हो पातें है। ऐसे में आप जब भी आपने फोन को computer या laptop के साथ connect करे। तो यह जरुर check करें कि नोटिफिकेशन में आपका फोन मीडिया डिवाइस (MTP) पर हो।
अगर MTP पर होने के बावजुद भी connect नहीं हो रहा है। तो setting में जाये और about phone को select करें। यहाँ आपको Build Number मिलेगा। आप उस के उपर लगातार 4 से 5 बार press करे। Press करने के बाद आप के फ़ोन के setting में developers option enable हो जायेगा। अब आप फिर से setting में जाये और developers option को select करे। इसमें आप को USB Debugging का option दिख जायेगा, आप बस उसे On कर दें। अब आपका फ़ोन computer के साथ connect होने लगेगा।
16. Smartphone Wi-Fi के साथ Connect नहीं होने पर क्या करें?
आप ने बहुत बार देखा होगा की आप का smartphone, आप के Wi-Fi के साथ connect नहीं हो पा रहा है। तो ऐसे में आप अपने smartphone और wi-fi router को एक बार restart कर दे। ऐसा करते ही आप का problem solve हो जायेगा। लेकिन फिर भी problem solve न हो, तो अपने smartphone के data का backup लेकर, फोन को factory reset कर दें।
17. Phone का User Interface काम नहीं करें, तो यह करें
Android phones में एक आम समस्या यह भी है कि, फ़ोन का user interface काम नहीं करता है। इसके लिए आप setting>>app में जाये, फिर all app में जाये और system UI को select करें। इसमें ‘cached memory’ को delete कर दे और फ़ोन को restart करें। अब आप का फोन ठीक से काम करने लगेगा।
18. Message Send ना होने पर क्या करे?
जब आप अपने फ़ोन से ‘टेक्स्ट मैसेज’ या फिर ‘इंस्टेंट मैसेजिंग एप’ से किसी को message send कर रहे है। लेकिन आप का message नहीं जा पा रहा है। तो इसका एक ही simple solution है कि आप उसे ‘re-send’ option से द्वार दोबारा send करे। अगर फिर भी message नहीं जा रहा है। तो फ़ोन को restart करने के अलावा और कोई भी solution नहीं है।
19. सिंकिंग एरर
यदि device में सिंकिंग एरर, यानि कि सिंक्रनाइज करते समय कोई problem आ रही है। तो इस का एक बहुत ही simple solution है। सबसे पहला तो आपके device को internet से जुड़ा होना और दूसरा जिस माध्यम के द्वार आप डिवाइस को सिंक्रनाइज कर रहे हैं। जैसे कि Google या Dropbox, वो अच्छी तरह से काम कर रहे हो। इसके अलावा आपके द्वारा डाला गया password बिलकुल सही हो, ताकि आप आसानी से सिंक्रनाइज कर सकें।
इसके बाद भी यदि सिंक्रनाइज करने में कोई problem आ रही है। तो आप अपना account delete कर के दोबारा से बनाये।
20. मोबाइल स्क्रीन में दिक्कत
जब किसी को बहुत ही जरूरी कॉल करनी हो और ऐसे में फ़ोन का टच स्क्रीन ही काम ना करे। तो गुस्से में मन करता है की हैंडसेट को दीवार पर मार दे, लेकिन ऐसा ना करके आप इस problem का solution निकालिये। कई बार तो यह problem सिर्फ फ़ोन को re-start करने से ही solve हो जाती है। लेकिन ध्यान रहे कि फ़ोन को बंद करने के कम से कम 1 या 2 मिनट के बाद ही फिर से दोबारा ‘on’ करें। इसके अलावा अगर आपके फ़ोन की screen ही टूटी हुई है। तो यह problem कुछ हद तक बढ़ सकती है।
उम्मीद करता हु आप लोगो को “Android Phone Problems And Solutions” जरुर पसंद आये होगे। और आप को भी इन Simple Solutions का फायदा जरुर मिलेगा। इस के आलावा भी अगर आप के पास smartphone से related कोई common problem है। तो आप हमे comment कर के पूछ सकते है।
- 3G मोबाइल में 4G Sim कैसे चलाये – जानिए Secret Tricks
- किसी भी Android मोबाइल में Software कैसे डाले?
दोस्तों अगर आप को मेरा यह post पसंद आया है। तो please इस post को social media पर जरुर share करे। इस तरह के और interesting updates के लिए, हमारे Newsletter को भी जरुर subscribe कर ले। ताकि आप को हमारे new post का notification मिलता रहे।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
sudarsan panda says
Android user ke liye ye bahut hi badhiya post hai.
Shamsuddin shah says
Pinch zoom nahi ho raha