Gmail me contact kaise save kare : किसी भी कारण की वजह से जब हमारा फ़ोन ख़राब या फिर ग़ुम हो जाता है। तो उस मोबाइल के साथ-साथ उसमे save किये हुवे। हमारे सारे के सारे Contacts Numbers भी चले जाते है। ऐसे में हम दूसरा मोबाइल तो जरुर खरीद सकते है। लेकिन contact numbers ना मिलने की वजह से, हमें बहुत सारी परेसानियो का सामना करना पढ़ता है। चुकी आज कल smartphone का जमाना है और ऐसे में अगर आप एक smartphone user है। तो आप को इस तरह की प्रॉब्लम का सामना कभी भी नहीं करना पढ़ेगा। क्यों की आप अपने contact numbers को डिवाइस और सिम card के अलावा भी, अपने gmail account में save कर के रख सकते है। उसके बाद आप चाहे हजारों फ़ोन ही क्यों ना change करें। आप के सभी contact number हमेशा आपके gmail account में सुरक्षित रहेंगे।
वैसे तो नॉर्मल Feature Phone में Gmail का option नहीं होता है। वही Android phone में आप को इसकी सुविधा मिल जाती है। लेकिन लोग को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण, वे अपने contact number को केवल mobile device या फिर sim card में ही save कर के रखते है। जिससे मोबाइल फ़ोन खो जाने या चोरी हो जाने के कारण device और sim card के साथ साथ contact number भी चला जाता है।
लेकिन अब आप अपने contact number को अपने gmail account में save कर के रख सकते है। और जब चाहे उन सभी contact numbers को बहुत ही आसानी से restore भी कर सकते है। Gmail में contact number को save करने के दो तरीके है और दोनों ही तरीके बेहद आसान है। तो फिर चलिए हम लोग एक एक कर के उन दोनों तरीकों के बारे में जान लेते है।
Gmail Account में Contact Number Save करने का पहला तरीका
आप डायरेक्ट अपने google account में login हो कर, किसी के भी contact numbers को save कर सकते है। इसके लिए बस आप को contacts.google.com पर जा कर login होना होगा।
Login होते ही यहाँ आप को आप के smart phone के सारे contact numbers show होंने लगेगे। जो आप के gmail account में पहले से ही saved है। लेकिन अगर आप कोई new number add करना चाहते है। तो नीचे दिख रहे स्क्रीनशॉट की तरह प्लस + icon के उपर टैप कीजिये।
अब आप जिस का भी कांटेक्ट डिटेल save करना चाहते है। उसका नाम और मोबाइल नंबर भरें। फिर Save के button के उपर टैप कर दे। जैसा की आप नीचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।
कांटेक्ट डिटेल सेव करते ही वो नंबर आप के gmail account में सुरक्षित हो जायेगा। आप चाहे तो कांटेक्ट लिस्ट में उस नंबर को search करके देख सकते है।
इसी तरह आप किसी का भी contact number अपने gmail account में save कर सकते है। जो आप के gmail account में हमेशा सुरक्षित रहेंगे। अब चाहे आप अपने मोबाइल को reset करे या फिर change करे। आप उन सभी नंबर को अपने google account से जब चाहे तब restore कर सकते है।
Gmail Account में Contact Number Save करने का दूसरा तरीका
जब आप अपने smartphone में कोई भी न्यू कांटेक्ट क्रिएट करते है। तो उस कांटेक्ट details को आप अपने उस डिवाइस में या सिम कार्ड में save कर देते है। लेकिन अगर आप चाहे तो उस contact number को आप अपने gmail account में भी save कर सकते है। इस के लिए बस आप को थोड़ा सी सेटिंग करने की जरुरत है। जैसा की आप नीचे के स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
स्क्रीनशॉट की ही तरह ड्राप डाउन बटन के उपर टैप कीजिये। उसके बाद contact number save करने के लिए। आप के सामने सभी विकल्प जैसे device, sim या google का option आ जायेगा। आप अपने google account को select कर लीजिये।
अब आप देख सकते है कि device या sim की जगह, आप का google account लिखा हुआ है। अब आप अपना कांटेक्ट details डाले और save कर दे।
अब आप का कांटेक्ट नंबर आप के gmail account में save हो चुका है। अब आप जो भी न्यू contact create करेंगे, वो सारे के सारे आपके gmail account में ही save होगा। लेकिन कोई भी नंबर save करते समय एक बार जरुर देख कर लें कि save ऑप्शन में google ही select रहे।
नोट : आप जिस google account में अपना contact number save करें। उस gmail account का id और password हमेशा याद रखें। क्यों की अगर contact number को recover करने की जरुरत पड़ती है। तो बिना login किये आप कांटेक्ट details नहीं पा सकते है।
आशा करता हु “Gmail me contact kaise save kare” की जानकारी आपको जरुर पसंद आयी होगी। अगर आप को इस पोस्ट को समझने में किसी भी तरह की परेशानी आती है। तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे। हमे आप की मदद कर के बहुत ख़ुशी होगी।
दोस्तों यह पोस्ट पसंद आयी हो, तो social media पर जरुर शेयर करें। इस तरह के और interesting updates के लिए। हमारे Newsletter को भी जरुर subscribe कर ले। ताकी आप को हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
Ajay says
Sir, Jo Number already Meri SIM me save h unko sab ko all number ko ek Saath apni mail me kaise save kare pl. Thanku
Mangal Gupta says
भाई अगर आप अपने मोबाइल में Gmail Account से Login कर रखा हैं. तो Automatically आपका Contact Number आपके Gmail Account में Save हो जाता हैं. आपका Contact Number आपके Gmail Account में सेव हैं या नही जानने के लिए आप अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र में contacts.google.com ओपन करके चेक कर सकते है.