Paisa Kamao App : आज के इस दौर में smartphone हर किसी का पहला पसंद बन गया है। क्यों की यह हमारे डेली लाइफ को काफी आसन बना दिया है। एंड्राइड मोबाइल के अलग अलग फीचर्स को use करने के लिए, मार्केट में कई तरह के Apps मौजूद है। जो हमारे काम को और भी आसन बना देते है।
आज के डेट में लोग नियमित ऑफिस ना जाकर, घर पर बैठकर ही काम करना पसंद करते हैं। इनमें से कुछ लोगों की तो पारिवारिक मजबूरियां होती हैं। वही कुछ लोग कमाई करने के लिए घर से बाहर कदम नहीं रखना पसंद करते है। ऐसे लोगो के लिए फ्रीलांसिंग एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। अगर आप अपने ही क्षेत्र में घर बैठे कुछ घंटे देते है। तो ‘एक्सट्रा इनकम’ के दरवाजे भी अपने लिए खुल सकते हैं।
लेकिन क्या आप जानते है, गूगल प्ले स्टोर पर कुछ ऐसे भी ऐप मौजूद है। जिसकी मदद से आप घर बैठे ही कमाई कर सकते है। अगर आपको उन एप्स के बारे में नहीं पता है। तो हमने इस लेख में उन 5 बेस्ट “paisa kamao app” के बारे में बताया है। जिन्हें गूगल प्ले स्टोर पर ठीक-ठाक रेटिंग मिली है और यूज़र ने भी अच्छे फीडबैक दिये हैं।
5 बेस्ट Paisa Kamao App, जिनसे हो सकती है घर बैठे कमाई
आज हम फ्रीलांस काम दिलाने वाले ऐसे ही 5 बेस्ट “paisa kamao app” के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। जहां आप अपनी रुचि का काम अपनी तय की गई कीमत पर कर सकते हैं। हां, मेहनत तो आप को यहां भी करनी ही होगी। क्योंकि बिना मेहनत के आज के डेट में कुछ भी नहीं हो सकता है। लेकिन अगर आपने इस प्लेटफॉर्म पर अपने बेहतर काम से अच्छा फीडबैक हासिल कर लिया। तो निश्चित है की आप फ्रीलांसिंग में एक फुल टाइम नौकरी वाली कमाई से भी ज्यादा कम सकते हैं।
1. Fiverr – Freelance Services
Fiverr एक फ्रीलांसिंग ऐप है, यहां आप ब्लॉगिंग, डिजिटल मार्केटिंग, वॉयसओवर, प्रमोशन जैसे क्षेत्रों में काम पा सकते हैं या आप किसी दुसरे को काम दे भी सकते हैं। जिस के लिए यह ऐप आपको एक रिक्वेस्ट डालने को कहता है, जिसमें आप अपना परिचय, आप जो काम करना चाहते हैं, उसका ब्यौरा भर दें। इसके बाद जरूरतमंद पार्टी आपसे contact करती है और अपने बजट के हिसाब से आपको पैसे ऑफर करती है।
जिसे Google Play Store पर 4.6 रेटिंग मिली हुई है। यह ऐप 116 तरह की कैटिगरी में आपको काम दिलाने का दावा करता है। इस ऐप का ऑफिस सैन फ्रांसिस्को, मियामी और न्यूयॉर्क में हैं।
2. efii – Freelancers Near Me
Efii भी एक फ्रीलांसिंग ऐप ही है, जो आप को आपके करीब के इलाके में काम देने वाले से जोड़ने का दावा करता है। स्पैनिश सिखाने से लेकर फिटनेस ट्रेनर तक और फोटोग्राफर से लेकर मेकअप आर्टिस्ट तक का यहाँ आप पार्टटाइम काम पा सकते और कर सकते हैं। इस ऐप में साइन करने के बाद आप ‘सर्विस ऑफर’ कर सकते हैं या ‘सर्विस की रिक्वेस्ट’ कर सकते हैं।
इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 4.7 की रेटिंग मिली हुई है। इस ऐप में 20 विभिन्न कैटेगरी, लोकेशन के आधार पर चयन जैसे फीचर दिए गये हैं।
3. Freelancer – Hire & Find Jobs
जैसा कि आप को नाम से ही पता चल गया होगा की, यह भी एक फ्रीलांसिंग ऐप है। इस ऐप से दुनियाभर के ‘काम देने वाले’ और ‘काम करने वाले लोग’ जुड़े हुए हैं। यहां आप अपने लिए काम मांग भी सकते हैं। और आप किसी को काम दे भी सकते हैं। किसी social media या e-mail से साइन अप करने के बाद ही, यह ऐप आपकी स्किल के हिसाब से आपको कामों की सूची दिखाता है।
Google Play Store पर 4.1 रेटिंग पाने वाले, इस ऐप के जरिए आप अपनी रुचि का काम चुनकर बिडिंग (काम देने वाले के बजट के अनुसार बोली) लगा सकते हैं। इस ऐप में जब आपका payment किया जाता है, तो कुछ पैसे कमिशन फी के तौर पर काट लिए जाते हैं।
यह ऐप यूजर को प्रीमियम व बेसिक सब्सक्रिप्शन जैसे option भी देता है, जिसमें दावा किया जाता है कि आपको काम जल्द से जल्द मिलेगा और आप अच्छी कमाई करेगे।
यहां आपको अनुवाद, प्रोडक्शन, स्क्रिप्ट लेखन, वेबसाइट डिजाइनिंग और वॉयसओवर जैसे कई फ्रीलांस काम मिल सकते हैं। फ्रीलांसर डॉट कॉम का अधिकृत office ऑस्ट्रेलिया में है। यह ऐप एंड्रॉयड और आईओएस, दोनों पर उपलब्ध है।
4. Truelancer.com – Search Jobs & Hire Freelancer
अगले ऐप का नाम है, ट्रूलांसर डॉट कॉम। Google Play Store पर 4.4 रेटिंग वाला यह ऐप दावा करता है कि यहां आप काम ढूंढ भी सकते हैं और दूसरों को काम दे भी सकते हैं।
यहां आप किसी के निजी बिजनेस के लिए लोगो या बैनर तैयार करने, कंटेंट देने, अनुवाद करने जैसे तमाम काम चुन सकते हैं। यह ऐप आप के काम का भुगतान पेपाल, पेटीएम जैसे वॉलेट माध्यमों के ज़रिए करता है।
5. Taskkers – Local Freelancer
Google Play Store पर 4.6 रेटिंग रखने वाला, यह ऐप आप को अपने शहर से लेकर विदेशों तक से काम दिलाने का दावा करता है। यह app वेब डिजाइनिंग से लेकर फोटोग्राफी और कंटेंट से लेकर प्रोडक्शन, जैसे क्षेत्रों में आपको काम दिलाने का दावा करता है।
आप यहां साइन अप कर अपने रुचि और क्षेत्र से जुड़ा काम तलाश सकते हैं या दूसरों को काम दे सकते हैं। भारत में इसका दफ्तर गुजरात के सूरत शहर में है।
आशा करता हु दोस्तों आप को “best 5 online paisa kamao app” जरुर पसंद आये होगे। और अब आप भी इन ऐप की मदद से घर बैठे पैसा कमा पायेगे। लेकिन दोस्तों इन ऐप को इस्तेमाल करने से पहले इनके नियम और शर्तें को जरुर ध्यान से पढ़ ले। ताकि बाद में चल कर किसी भी तरह के परेसानियो का सामना ना करना पढ़े।
दोस्तों अगर आप को मेरा यह पोस्ट घर बैठे ऑनलाइन paisa kamao app पसंद आया हो, तो इसे social media पर जरुर शेयर करें। इस तरह के और interesting updates के लिए। हमारे Newsletter को भी जरुर subscribe कर ले। ताकी आप को हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: