Funny Google Tricks : Google समय-समय पर कई तरह के updates लाता रहता है। लेकिन उन्ही में से कुछ ऐसे updates होते हैं। जो आमतौर पर लोगों को पता भी नहीं चलता हैं। एक तरह से देखा जाये तो, ये google के secrets ही कहलाते हैं। इसलिए यहां आज हम लोग google के ऐसे ही कुछ Funny Hidden Secrets के बारे में जानने वाले हैं। जो काफी मजेदार और इन्तेरेस्तिंग हैं। मै आप को दावे के साथ कह सकता हु, की इनके बारे में ज्यादातर लोगों को तो पता ही नहीं होता है। इस ट्रिक को हम कम्प्यूटर और मोबाइल दोनों पर ही यूज कर सकते हैं। इन Secret Tricks के द्वार आप google पर गेम्स भी खेल सकते हैं।
Google Search Engine में बहुत सारे ऐसे funny google tricks और hidden secrets हैं। जिनके बारे में बहुत ही कम internet user को पता होता है। इस लिए मुझे लगता है की, गूगल के इस funny tricks को हर एक internet user को एक बार ये ज़रूर try करना चाहिये।
Google के टॉप हिडन सीक्रेट्स – Top 11 Funny Hidden Secrets of Google
1. Google Gravity :
इस ट्रिक को जानने के लिए, आप को बस Google Search Bar में Google Gravity टाइप करना है और सर्च बार के निचे लिखे I’m Feeling Lucky के उपर click कर देना है। क्लिक करते ही आप मैजिक देख पायेगे। जैसा की आप निचे की इमेज में देख पा रहे है, की गूगल बार टूट कर निचे गिरा हुवा है। आप चाहे तो इसे अपने माउस से adjust भी कर सकते है। आप Google Gravity के लिंक के उपर click कर के भी ये मैजिक देख सकते है।
2. Google Gravity Poop :
इस ट्रिक के लिए भी आप को Google Search Bar में Google Gravity Poop टाइप करना है, और I’m Feeling Lucky के उपर click कर देना है। उस के बाद आप screen पर कही भी double click कीजिये और फिर मजा देखिये। आप Google Gravity Poop के उपर भी click करके भी डायरेक्ट देख सकते है।
3. Google Space
Google Search bar में Google Space टाइप करे। और I’m Feeling Lucky पर click करे। उसके बाद आप कुद ही कमाल देखे। या फिर डायरेक्ट जाने के लिए, आप Google Space लिखे हुवे लिंक के उपर click करे।
4. Google Guitar
अगर आप को Guitar बजाने का mood कर रहा है, और ऐसे में अगर आप के पास Guitar नहीं है। तो भी कोई बात नहीं, क्यों की गूगल बाबा है न, आप को Guitar बजाने के लिए बस search bar में Google Guitar टाइप करना है और I’m Feeling Lucky पर Clcik कर देना है। या फिर डायरेक्ट जाने के लिए, आप Google Guitar लिखे हुवे लिंक के उपर click करे।
5. Google Zipper
Search bar में Google Zipper टाइप करे और I’m Feeling Lucky पर click करे। या फिर आप Google Zipper लिखे हुवे लिंक के उपर click करे।
6. Askew
Search bar में आप को Askew टाइप करना है। Tpye करते ही, आप के window का angle change हो जायेगा। या फिर आप Askew लिखे हुवे लिंक के उपर भी click करके भी जा सकते है।
7. FLIP A COIN
अगर आप कोई गेम खेलने के लिए toss करना चाहते है। और ऐसे में toss करने के लिए आप के पास कोई coin नहीं है। तो अब आप को tension लेने की कोई जरुरत नहीं है। क्यों की गूगल, आप को coin से toss करने की भी सुबिधा प्रदान कर रहा है। Toss करने के लिए बस आप सर्च बार में Flip a coin टाइप करे और I’m Feeling Lucky पर click कर दे। आप के toss का result, Heads या Tails आप के सामने आ जायेगा। या फिर आप FLIP A COIN लिखे हुवे लिंक के उपर भी click कर के toss कर सकते है।
8. Google Mirror
आशा करता हु आप को नाम से ही पता चल गया होगा, की सब कुछ mirror image हो जायेगा। जिसके लिए बस आप को search bar में Google Mirror type करना है, और I’m Feeling Lucky पर click कर देना है। या फिर आप चाहे तो Google Mirror लिखे हुवे लिंक के उपर भी click कर के देख सकते है।
9. Zerg Rush
Search bar में Zerg Rush टाइप करे और enter करे, फिर कमाल देखिये। आप देखेगे की Google के “O” letter आप के सभी search result को मिटाते जा रहा है। आप को mouse से click करके उसे बचाना है। आप चाहे तो Zerg Rush लिखे हुवे लिंक के उपर click कर के direct भी जा सकते है।
10. DO A BARREL ROLL
Search bar में type करे, do a barrel roll और I’m Feeling Lucky पर click करे। आप का पूरा screen barrel की तरह roll हो जायेगा। Direct जाने के लिए आप DO A BARREL ROLL के उपर click करे।
11. Google Underwater
क्या बात है अब गूगल को आप Underwater देखेगे। इसके लिए आप search bar में Google Underwater type करके I’m Feeling Lucky पर click कर दे। या फिर direct जाने के लिए Google Underwater के उपर click करे।
तो दोस्तों ये थे “Funny google tricks”, आशा करता हु आप को भी Google के ये टॉप 11 हिडन सीक्रेट्स जरुर पसंद आये होगे। आप को Funny google tricks कैसा लगा, नीचे comment कर के जरुर बताये।
दोस्तों अगर आप को ये पोस्ट पसंद आया हो, तो इसे social media पर जरुर शेयर करें। इस तरह के और interesting updates के लिए। हमारे Newsletter को भी जरुर subscribe कर ले। ताकी आप को हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
Virendar Singh says
Bohat maja aaya Google ke hidden secrets ke baare me padhkar.
Thanks for sharing.
Mangal Gupta says
Thanks bro, Keep Visit…