Dusre Ko Jane Bina whatsapp Message Kaise Padhe : आज के इस दौर में smartphones हर किसी का पहला पसंद बन गया है। और smartphone के इस दौर में हम किसी दुसरे चीज़ के बिना तो कुछ समय के लिए रह सकते है। लेकिन फ़ोन के बिना तो जिन्दगी जीने का ख्याल भी नहीं कर सकते है। वही मोबाइल के इस जमाने में जब हम किसी से नाराज या गुस्सा हो जाते है। तो सबसे पहले उसका Call उठाना, SMS पढ़ना और WhatsApp मैसेज देखना बंद कर देते हैं। लेकिन नाराजगी जब गर्लफ्रेंड, ब्वॉयफ्रेंड या वाइफ, हस्बैंड के बीच होती है। तो यह कहानी और भी रोचक हो जाती है।
आप में देखा होगा गुस्से में लोग कॉल उठाना या मैसेज पढ़ना तो बंद कर देते हैं। लेकिन उनकी कोशिश यही रहती है कि किसी भी तरह WhatsApp मैसेज को तो कम से कम पढ़ लिया जाये और दूसरे को पता भी ना चले। तो चलिये हमलोग जानते है कुछ ऐसे ही ट्रिक्स, जिससे कि आप मैसेज पढ़ भी लें और दूसरे को मालूम भी ना चले।
किसी दूसरे को पता चले बिना WhatsApp मैसेज कैसे पढ़ें?
1. मोबाइल डाटा करें ऑफ
यदि आप चाहते हैं कि मैसेज पढ़ भी लें और आपकी गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड को पता भी न चले। तो इसका सबसे बेहतर और आसान तरीका है। ऑफलाइन मोड में मैसेज पढ़ना। आप wi-fi से whatsapp का उपयोग कर रहे हो या मोबाइल डाटा से दोनों ही केस में आप उसे off कर दें। इसके बाद whatsapp open करें और फिर मैसेज को पढ़ लें। क्यों की data off होने के दौरान मैसेज पढ़ने पर दूसरे को पता नहीं चलेगा।
हालांकि इसका सबसे सुरक्षित तरीका यह है कि आप फोन को एरोप्लेन मोड पर रखकर whatsapp message को पढ़ें। मैसेज पढ़ने के बाद whatsapp को पूरी तरह से बंद कर देने के बाद ही डाटा on करें। या कोसीस करें कि data बाद में ही आन करें। इससे मैसेज भेजने वाले को नहीं पता चलेगा कि आपने मैसेज पढ़ लिया है।
हालांकि इस टिप्स में जब आप बाद में व्हाट्सऐप पर online होंगे। तो उन्हें पता लग जायेगा कि आपने message पढ़ लिया है, तत्काल पता नहीं चलेगा।
2. व्हाट्सएप विजेट्स के द्वार
एक तरीका whatsapp विजेट्स का भी है। आप अपने smartphone में व्हाट्सऐप विजेट्स लगा सकते हैं। इससे लॉकस्क्रीन या होम स्क्रीन पर ही आप पूरे मैसेज को पढ़ सकते हैं। और भेजने वाले को मालूम भी नहीं होगा। जब तक आप whatsapp ऐप से मैसेज को open नहीं करते, किसी को मालूम नहीं होता है कि अपने मैसेज पढ़ लिया है।
हालांकि एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.0 से उपर के संस्करण में home screen से ही नोटिफिकेशन में मैसेज देखा जा सकता है। लेकिन इसमें एक साथ अगर ढेर सारे मैसेज आ जाये। तो पढ़ा नहीं जा सकता है। लेकिन आप अगर whatsapp विजेट्स को इंस्टॉल करते हैं। तो सभी मैसेज को बिना किसी के जानें और व्हाट्सऐप में जाये आसानी से होम स्क्रीन पर ही पढ़ सकते हैं।
3. रीड रिसिप्ट
यह तरीका हर कोई जनता है कि आप whatsapp के Setting>>Account में जाकर, Privacy से Read Receipts टिक को हटा सकते हैं। जिससे किसी को मालूम नहीं चलेगा कि आपने मैसज पढ़ लिया है। लेकिन इसमें कमी यह है कि आप भी नहीं जान सकते कि किसी दूसरे ने आपके मैसेज को पढ़े हैं या नहीं।
आशा करता हूँ दोस्तों, आप लोगों को ये जानकारी “Dusre Ko Jane Bina whatsapp Message Kaise Padhe” जरुर पसंद आयी होगी। लेकिन अभी भी आप को किसी भी तरह की कोई भी doubts है। तो आप मुझे निचे comment कर के बेझिजक पूछ सकते हैं। मैं उन Doubts को दूर करने की पूरी कोशिश करूँगा।
दोस्तों अगर आप को मेरा यह पोस्ट पसंद आया हो। तो मेरे इस पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए, प्लीज इस पोस्ट को Social media जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर share कर सकते है।
इस तरह के और interesting updates के लिए। हमारे Newsletter को भी जरुर subscribe कर ले। ताकी आप को हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा। आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
Sanjay says
Very nice
Mangal Gupta says
Thanks bro… Keep visit…