Android root kya hai? Root karne ke fayde aur nuksaan kya hai? आज के डेट में Android Smartphone user के मुह से, अक्सर फोन रूट के बारे में सुनने को मिल जाता है। लेकिन अभी भी बहुत से लोगो को ये नहीं पता, कि फोन रूट क्या है और इसके क्या फायदे और नुकसान हैं। जब आप किसी भी मोबाइल स्टोर से जब कोई एंडरॉयड फोन खरीदते हैं। तो यह सोचते हैं, कि इसमें आप जो चाहें वो कर सकते हैं। लेकिन जब फोन आपके हाथों में आता है। तो कुछ फीचर्स तक तो ठीक है, लेकिन सेटिंक में चाह कर भी आप उसमे ज्यादा बदलाव नहीं कर सकते है। जैसे रैम डिफाइन और ओवर क्लॉकिंग आदि। ऐसे में आप यही सोच रहे होंगे, की आखिर दूसरे लोग इसे कैसे कर पाते हैं।
आपको बता दूं कि भले ही, एंडरॉयड ओपेन प्लेटफॉर्म है और इसमें आईफोन से ज्यादा कस्टमाइजेशन का आप्शन दिया हुवा हैं। लेकिन इस पर आपके फोन निर्माताऔ का ही कंट्रोल होता है। वह जितना चाहते हैं, उतना ही ऐक्सेस आपको देते हैं। वही दूसरे लोग, जो अपने फोन में अतिरिक्त फीचर पाना चाहते हैं। तो यह फोन रूट का ही कमाल है।
लेकिन अभी भी बहुत सारे लोग, यह सोचते है की क्या हमें फोन को रूट करना चाहिए या नहीं। अगर फोन रूट करते हैं, तो किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। इसलिए आगे की लेख में, हम लोग इन्हीं सब चीजों के उपर बात करेगे।
फोन रूट क्या है और क्यों करते हैं रूटिंग?
जब किसी फोन को बनाया जाता है। तो उस फोन का निर्माता ही, उस फ़ोन में आपरेटिंग सिस्टम को इंस्टॉल करता है। चुंकि एंडरॉयड एक ओपेन प्लेटफॉर्म है। तो ऐसे में हर एक कंपनी अपनी जरूरत के हिसाब से उसमे बदलाव करती है। वे आपरेटिंग सिस्टम की लिमिट को बांध देती हैं। ऐसे में आप उतना ही फीचर यूज कर पाते हैं। जितना कि आपको एक्सेस करने के लिए परमिसन दिया गया होता है।
लेकिन फोन को रूट कर के, आप एक सुपर यूजर बन सकते हैं। रूट करने के बाद आप उन सभी चीजों को, एक्सेस करने के लिए सक्षम हो जाते है। जिन्हें कंपनी ने रोके रखा था। फोन की ताकत, उपयोगिता और परफॉर्मेंस सब कुछ पहले से बेहतर हो जाता है।
अब आप यह सोच रहे होंगे की, रूट करने के बाद क्या फोन का सॉफ्टवेयर एंडरॉयड ही रहेगा या बदल जायेगा? तो यहां आप लोगो को मै बता दूं कि, सॉफ्टवेयर तो एंडरॉयड ही रहता है। लेकिन इसमें कस्टम रोम डाटा जाता है। जो की यह साधारण एंडरॉयड से थोड़ा ज्यादा अडवांस होता है।
अडवांस इसलिए होता है, क्योंकि इसमें आप अपनी जरूरत के हिसाब से अपने लिए फीचर्स सेट कर पाते हैं। आप चाहें तो power button को camera और volume button को स्क्रीन आन-आफ के लिए सेट कर सकते हैं।
कुल मिला-जुला कर यही कहा जा सकता है कि, रूट करने के बाद फोन पर मोबाइल निर्माता का नहीं, बलिक आपका control हो जाता है। वैसे मैंने आप को पहले ही बता दिया है। Android Phone को Root कैसे करे – With PC और Without PC. इस पोस्ट में, मैंने Root के फायदे और नुक्सान के बारे में भी पूरी details बताई है।
क्यों कहते हैं रूटिंग
दरासल, एंडरॉयड स्मार्टफोन लाइनक्स पर आधारित है, और रूट शब्द यूनिक्स/लाइनक्स से ही आया है। सबसे पहले लाइनेक्स और यूनिक्स कंप्यूटर में उपलब्ध, OS को हटा कर कस्टम OS डालने का आप्शन दिया गया। इसके माध्यम से उपयोगकर्ता को सुपर पावर दी गई, जिससे कि उन को खुद से, अपने पीसी के सभी फाइलों और प्रोग्राम में बदलाव करने का अधिकार मिल जाये। ठीक यही अधिकार android smartphones में भी दिए जाते हैं। फोन को रूट कर आप file, folder, software और यूजर इंटरफेस तक के कोड में बदलाव कर सकते हैं।
जैसा की हम सभी को पता है, रूट का मतलब होता है जड़ और रूटिंग के माध्यम से आप OS के जड़ में ही बदलाव कर सकते हैं। फोन को रूट करने के साथ, एडमिनिस्ट्रेटर राइट मतलब शासन प्रबंध, फोन निर्माता के पास न रहकर आपके पास चला जाता है।
आशा करता हूँ दोस्तों, अब आप लोगो को अच्छे से समझ में आ गया होगा की, “Android root kya hai” और हमे फ़ोन को root क्यों करना चाहिए। लेकिन अभी भी आप को, किसी भी तरह की कोई भी doubts है। तो आप हमे निचे comment कर के बेझिजक पूछ सकते हैं। मैं उन Doubts को दूर करने की पूरी कोशिश करूँगा।
दोस्तों अगर आप को मेरा यह पोस्ट पसंद आया हो। तो मेरे इस पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए, प्लीज इस पोस्ट को Social media जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर share कर सकते है।
इस तरह के और interesting updates के लिए। हमारे Newsletter को भी जरुर subscribe कर ले। ताकी आप को हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा। आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
Aasif Ali says
Really helpfull article thanks for sharing.
Mangal Gupta says
Thanks bro… Keep visit…