imei tracker online for lost mobile, चोरी या गुम हुवा मोबाइल फ़ोन को कैसे खोजे? आप ने देखा होगा बहुत से लोगो का मोबाइल चोरी या गुम हो जाने पर, उन्हें सही जानकारी ना होने के अभाव में, उसे खोज नहीं पाते है। अगर हम mobile फ़ोन को खोजने की बात करे। तो जो सबसे पहले जो नाम आता है, वो है ‘imei नंबर’। जी हां दोस्तों हर एक मोबाइल फोन का एक यूनिक नंबर होता है। जिसे imei नंबर (इंटरनेशनल मोबाइल स्टेशन इक्यूपमेंट आईडेंटिटी) कहा जाता है। हर एक फोन का imei नंबर अलग होता है। इसी से फोन की पहचान होती है। अगर आप के मोबाइल फोन में दो सिम हैं। तो दो imei नंबर भी होंगे। आप कहीं भी रहें, अगर आप फोन का use कर रहे हैं। तो आप के फ़ोन के imei नंबर द्वार, फोन का पता लगाया जा सकता है।
जब आप अपना फोन रजिस्टर करा रहे हैं, या फिर उसे ऑनलाइन सेल कर रहे हैं। तब आप से उस मोबाइल फ़ोन का IMEI नंबर पूछा जाएगा। ऐसे में आप इस ऑप्शन को खाली नहीं छोड़ सकते। क्योंकि किसी भी मोबाइल को सेल के लिए ये सबसे जरूरी चीज़ होता है।
किसी भी फ़ोन में imei नंबर बेहद ही उपयोगी है। यदि आपका फोन खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है। तो इसी imei नंबर के द्वारा ही आप, आपने फोन से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं। imei नंबर होने पर यदि पुलिस चाहे। तो यह पता कर सकती है कि आपके फोन का use कौन और कहां पर रहा है। इतना ही नहीं, नेटवर्क आपरेटर्स यदि चाहे तो आपके फोन को ब्लैकलिस्ट कर सकता है। जिससे कि आप के फ़ोन का कोई गलत उपयोग ना कर सके।
किसी भी फोन का IMEI नंबर कैसे पता करें?
- किसी भी फोन का imei नंबर पता करना बहुत ही आसान है। जब आप कोई भी मोबाइल फ़ोन खरीदते है। तो यह नंबर आपके उस फोन के बॉक्स पर भी लिखा होता है।
- लेकिन अगर आप के पास वो बॉक्स नहीं है या खो गया है। तो आप फोन के keypad में *#06# डायल कर के, उस फ़ोन का imei नंबर जान सकते हैं।
- इसके अलवा अगर आप चाहें, तो फोन की setting में जा कर, About phone में imei नंबर देख सकते हैं।
- दूसरे कई मोबाइल, जिनकी बैटरी निकाली जा सकती है, उनमें IMEI नंबर बैटरी के नीचे फोन पर एक स्टीकर पर प्रिंट होता है। आप वहां से भी उस फ़ोन का imei number जान सकते हैं।
चोरी हुए एंडरॉयड फोन का IMEI नंबर कैसे पता करें?
अगर आपका smartphone चोरी या गुम हो गया है। लेकिन आप अपने फोन का imei नंबर पता करना चाहते है। तो उसका भी एक बहुत ही सरल तरीका है। आप किसी भी कंप्यूटर पर login कर के उस imei नंबर को पा सकते हैं। चोरी हुए फोन का imei नंबर पता करने के लिए, आप निचे दिए गये step को फालो करके जान सकते है, imei tracker online for lost mobile.
Step 1: आप किसी के भी कंप्यूटर पर google search में जाकर, गूगल डैशबोर्ड लिख कर सर्च करें।
Step 2: यहां आप को सबसे पहले लॉगिन करना होगा। आप अपने उसी जीमेल अकाउंट से लॉगिन करें। जिससे आपने एंडरॉयड फोन में लॉगिन किया था।
Step 3: Login करने के बाद, यहाँ आपको पर्सनल इन्फो एंड प्राइवेसी पर ले जाएगा।
Step 4: यहाँ थोड़ा नीचे की ओर स्क्रॉल करने पर, आपको गूगल डैशबोर्ड का option मिलेगा। आप को उस के उपर click करना है।
Step 5: इसके साथ ही कई आप्शन खुलकर आ जाएंगे। थोड़ा नीचे ही आप को एंडरॉयड का option मिलेगा। अब आपको उसके उपर click करना है। इसके साथ ही उन सभी एंडरॉयड फोन की जानकारियां आ जाएंगी। जिनका use आप ने किया था। साथ ही साथ उनके imei नंबर भी आप को यहाँ मिल जाएगे।
आशा करता हूँ दोस्तों, अब आप लोगो को पता चल गया होगा, “imei tracker online for lost mobile”. लेकिन अभी भी आप को, किसी भी तरह की कोई भी doubts है। तो आप हमे निचे comment कर के बेझिजक पूछ सकते हैं। मैं उन Doubts को दूर करने की पूरी कोशिश करूँगा।
दोस्तों अगर आप को, मेरा यह पोस्ट पसंद आया हो। तो मेरे इस पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए, प्लीज इस पोस्ट को Social media जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर share कर सकते है।
इस तरह के और interesting updates के लिए। हमारे Newsletter को भी जरुर subscribe कर ले। ताकी आप को हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा। आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
Share Your Comments & Feedback: