Send whatsapp message to unsaved number In Hindi : व्हॉट्सएप सबसे लोकप्रिय ऐप्लीकेशन में से एक है। इसी कारण आज के डेट में whatsapp, दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टेंट मेसेजिंग प्लेटफॉर्म बन गया है। Whatsapp से हम अपने फैमेली, फ्रेंड्स, कालीग और रिलेटिव के संपर्क में रहने के लिए टेक्स्ट, इमेजेस, वीडियो आदि भेजते रहते है।
लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है की, किसी unknow number से फ़ोन आता है, और हमे उस number पर तुरंत कुछ details send करने के लिए कहा जाता है। अब ऐसे में वो मोबाइल नंबर न तो हमारे कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव होते हैं और न ही हमे उन्हें सेव करने की जरूरत है। लेकिन व्हाट्सऐप का सिस्टम तो आपको पता ही हैं। बिना नंबर सेव किए, आप किसी को भी Whatsapp से मैसेज नहीं कर सकते है। लेकिन अब एक ऐसा तरीका है, जिससे आप किसी भी अंजान नंबर पर Whatsapp Message send कर सकते हैं।
बिना नंबर सेव किए Whatsapp पर डायरेक्टे मैसेज भेजने का तरीका बहुत ही आसान है। यूं तो दुनिया की सबसे पॉपुलर ऐप, Whatsapp पर फीचर्स और टूल्सज की भरमार है। Whatsapp पर आप को हर तरह की डिजिटल फाइल्स, के अलावा, लाइव लोकेशन शेयरिंग की सुविधा और डिलीट फॉर एवरीवन जैसे फीचर्स के साथ साथ, अब तो Whatsapp UPI बेस्टड ऑनलाइन पेमेंट टूल भी ले आया है।
इतनी सुविधा देने के बाद भी, Whatsapp ने इस चीज़ की कोई सुविधा नहीं दी है, जिससे किसी भी unknow mobile number पर सीधे मैसेज या तस्वीरें भेजी जा सकें। लेकिन अब हमने एक ऐसा तोड़ निकाल लिया है। इस ट्रिक की सबसे अच्छी बात, यह है कि ऐसा करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई नई ऐप को इंस्टॉल नहीं करना पड़ेगा।
इतना ही यही नहीं, इस तरीके से आप स्माटर्टफोन के साथ-साथ अपने लैपटॉप पर भी whatsapp web द्वारा, किसी भी unknow mobile number पर सीधे ही मैसेज कर पाएंगे। तो चलिए सुरु करते है और जानते है, बिना नंबर सेव किए Whatsapp से मैसेज कैसे भेजे?
How to send whatsapp message to unsaved number?
Whatsapp द्वार अपने contact list में, बिना contact number को add किए ही, आप बहुत ही आसानी से मैसेज send कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ भी मेहनत करने की कोई जरुरत नहीं है। लेकिन यह process पहली नज़र में उन यूजर्स के लिए कुछ कन्फ्यूज़िंग हो सकती है। जो अपने स्मार्टफोन का उपयोग करने में ज्यादा अनुभवी नहीं हैं। लेकिन एक बार, जब आप इस process को पूरा कर लेगे, तो उसके बाद यह आपके लिए भी बहुत ही आसान हो जायेगा।
स्टेप 1 : सबसे पहले अपने smartphone या laptop में, अपने पसंदीदा ब्राउजर को open करें। इसके द्वारा हम whatsapp की API (Application programming interface) को यूज करेंगे। आप को बता दे की API का मतलब होता है। एक ऐसा फंक्शन या तरीका जो किसी ऐप के फीचर्स और सुविधा में बदलाव या इजाफा कर सकता हो।
स्टेप 2 : अब आप ब्राउजर के Address Bar (जहां वेबसाइट का URL दिखाई देता है) में निचे दिए गये, लिंक को टाइप करें।
https://api.whatsapp.com/send?phone=XXXXXXXXXXXX
यहां पर XXXXXXXXXXXX का मतलब है। वो mobile number जिसे बिना सेव किए, आप उस पर डायरेक्ट मैसेज सेंड करना चाहते हैं। लेकिन ध्यान रहे = के बाद ही, आपको एड्रेस बार में कंट्री कोड, यानि ISD Code और वो मेाबाइल नंबर लगातार टाइप करना है।
नोट : यह नंबर कंट्री कोड सहित होना चाहिए, लेकिन बिना + साइन के बिना।
उदाहरण के तौर पर भारत का कंट्री कोड “+91” है। तो इस URL में आपको 91XXXXXXXXXX के बाद 10 डिजिट का वो मोबाइल नंबर टाइप करना होगा।
जैसे इंडिया का कोड +91 हैं, तो यहां पर यह नंबर कुछ 9190000000000 इस तरह से होगा। इसके बाद आप Enter या Go पर टैप करें।
स्टेप 3 : अब खुलने वाली विंडो में, आपको टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर whatsapp का आईकॉन नजर आयेगा। विंडो के बीच में आपके द्वारा दिया गया नंबर और उसके नीचे मैसेज का बटन लगा होगा। जैसा की आप निचे की image में देख पा रहे है।
स्टेप 4 : ग्रीन कलर की मैसेज बटन पर, टैप करते ही मोबाइल ब्राउजर की जगह whatsapp की मेन विंडो open हो जाएगी। जहां contact name की जगह वो मोबाइल नंबर और उसके नीचे Block और Add का option नज़र आ रहा होगा। इसके नीचे आपको नॉर्मल मैसेज बार और keyboard भी दिखाई दे रहा होगा।
अब आप contact number बिना एड किए ही, उसे मैसेज या तस्वीर भेज सकते हैं। है ना ये कमाल की ट्रिक, तो देर किस बात की आप भी इस ट्रिक को जल्दी से try करे।
तो दोस्तों “Send whatsapp message to unsaved number In Hindi” वाली ट्रिक आप लोगो को कैसे लगी? क्या यह आपके लिए उपयोगी हैं या नहीं? हमे कमेंट बॉक्स में जरूरत बताएं! लेकिन अभी भी आप को किसी भी तरह की कोई भी doubts है। तो आप हमे निचे comment करके बेझिजक पूछ सकते हैं। मैं उन Doubts को दूर करने की पूरी कोशिश करूँगा।
अगर आपको मेरा यह पोस्ट ‘send whatsapp message to unsaved number in hindi’ पसंद आया हो। तो मेरे इस पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए, प्लीज इस पोस्ट को Social media जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर share कर सकते है।
इस तरह के और interesting updates के लिए। हमारे Newsletter को भी जरुर subscribe कर ले। ताकी आप को हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: